Wednesday, November 30, 2016

नीतीश कुमार को लेजाकर अपनी बहन से शादी करा दें मोदी’

Rabri Devi
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री के नोट बंदी के फैसले का समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्षी नेता कई तरह के आरोप लगा रहे है. इस प्रक्रिया में नीतीश कुमार के सहयोगी दल राजद की नेता राबड़ी देवी आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपने साथ अपने घर ले जाएं भाजपा के नेता सुशील मोदी जी और अपनी बहन से उनकी शादी करा दें.
राबड़ी देवी ने आगे कहा कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले महागठबंधन टूटेगा नहीं, पांच साल तक चलेगा. राबड़ी ने कहा – थोड़ा हंसी-मजाक कर लिया, गलत क्या है? बाद में राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझसे मीडिया वालों ने कहा कि सुशील मोदी कहे हैं कि नीतीश कुमार आरजेडी को छोड़कर बीजेपी में आ जाएं, तो हम बोले कि मोदी जी नीतीश को गोदी में उठा लिजिए तो इसमें कौन सी आपत्ति है? थोड़ा हंसी-मजाक कर लिया, बस. सभी करते हैं ना. राबड़ी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि लालू जी ने काला धन छुपा रखा है.
देखें वीडियो :-



No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...