ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती ( के.एन. पाठक) कहीं भगदड़ तो कहीं लोग बेहोश
बुधवार को भी नोट बंदी के चलते कहीं भगदड़ तो कहीं लाइन में लगी महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। विक्रमजोत स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर रुपये निकालने वालों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाएं दबकर चोटहिल हो गईं। जबकि राम नगर से रुपये निकालकर वापस जाती महिला रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़ी। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
विक्रमजोत व छावनी प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को सुबह भी बैंक खुलते ही अंदर प्रवेश करने के लिए पहले से गेट के बाहर खडे़ खाताधारकों की भगदड़ में पैसा निकालने गईं सेवरा गांव की शशिकला गंभीर रुप से घायल हो गईं। इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत भेजा गया है। खजुरी गांव की आरती चरथी गांव की सीता देवी तथा नोहरी पुरवा के सरजू प्रसाद को भी हल्की चोटें आई हैं। एक निजी चिकित्सक से इलाज कराने के बाद ये लोग वापस अपने घर चले गए।
पीएनबी रामनगर में रुपया निकाल कर बाहर निकल रही नरखोरिया निवासी रूकमणि पत्नी भोला बेहोश हो गई। उसे भीड़ से निकाल कर बाहर लाया गया तब जाकर कुछ देर बाद उसकी हालत सामान्य हुई। रामनगर में देर शाम तक भीड़ लगी रही, जबकि कैश पहुचनें के बाद भी तुसायल में स्थिति सामान्य बनी रही। बतातें चलें कि मंगलवार को यहां महिलाओं ने कैश न मिलने से नाराज होकर बैंक का ताला ही नहीं खुलने दिया था। इस दौरान पुलिस पहले से मुस्तैद रही। कैश पहुचतें ही लोगों की भीड़ को बैंक के गेट के भीतर कतारबद्व कर नियंत्रित करने का काम किया। लोगों के लिए एक साथ चार काउंटर लगाकर रुपये दिलाना शुरू किया
पीएनबी रामनगर में रुपया निकाल कर बाहर निकल रही नरखोरिया निवासी रूकमणि पत्नी भोला बेहोश हो गई। उसे भीड़ से निकाल कर बाहर लाया गया तब जाकर कुछ देर बाद उसकी हालत सामान्य हुई। रामनगर में देर शाम तक भीड़ लगी रही, जबकि कैश पहुचनें के बाद भी तुसायल में स्थिति सामान्य बनी रही। बतातें चलें कि मंगलवार को यहां महिलाओं ने कैश न मिलने से नाराज होकर बैंक का ताला ही नहीं खुलने दिया था। इस दौरान पुलिस पहले से मुस्तैद रही। कैश पहुचतें ही लोगों की भीड़ को बैंक के गेट के भीतर कतारबद्व कर नियंत्रित करने का काम किया। लोगों के लिए एक साथ चार काउंटर लगाकर रुपये दिलाना शुरू किया


No comments:
Post a Comment