Monday, November 28, 2016

नई दिल्ली : नाभा जेल से भागा आतंकी मिंटू दिल्‍ली से गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली। जाब की नाभा जेल से फरार कैदियों में से एक खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिंटू खालिस्‍तान लिबेरशन फोर्स का चीफ है। मिंटू रविवार को जेल हमले के बाद पांच अपराधियों के साथ फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस ने आज उसे यहां गिरफ्तार कर लिया है।
हरमिंदर सिंह मिंटू

हरमिंदर सिंह मिंटू अन्‍य कैदियों के साथ रविवार को पंजाब की जेल से फरार हो गया था

बताया जा रहा है कि उसे सोमवार सुबह गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि मिंटू पांच अन्‍य कैदियों के साथ रविवार (27नवंबर) को पंजाब की नाभा जेल से फरार हो गया था। बता दें कि इससे पहले भागे गए छह कैदियों में से एक पलविंदर सिंह को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया गया था। उत्‍तर प्रदेश के एडीजीपी(कानून एवं व्‍यवस्‍था) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि पलविंदर ने हमें बताया कि केवल उसकी गैंग के लोगों को छुड़ाने का ही प्‍लान था। लेकिन गुरप्रीत सेखों ने मिंटू को भी बता दिया कि वे रविवार को भाग जाएंगे। इस पर मिंटू ने उन पर नजर रखी और जेल कॉरिडोर में उनसे मिल गया।
कौन हैं आतंकी हरमिंदर मिंटू?
आपको बता दें कि जेल से भागा आतंकी हरमिंदर मिंटू खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का चीफ था। मिंटू को पंजाब पुलिस ने 2014 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। हरमिंदर मिंटू पर 2008 में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हमले का आरोप है। साथ ही 2010 में हलवारा एयरफोर्स स्टेशन से विस्फोटक लूटने का भी आरोप है। वो पंजाब में शिवसेना के तीन नेताओं की हत्या की साजिश रचने के केस में भी आरोपी है। हरमिंदर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी ट्रेनिंग ले चुका है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आईएसआई मिंटू को पैसों और हथियार से मदद करती है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...