Saturday, October 8, 2016

मेरठ : एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की खुदकुशी

खुदकुशी

मेरठ. उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र के रघुकुलविहार कालोनी के पास गुप्ता कोलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक साथ पांच लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। आईजी व एसएसपी मेरठ ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। 
मौके से पुलिस को चार पन्ने का अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें इस सामूहिक आत्महत्या का कारण कर्ज का बोझ होना बताया गया।
पुलिस के मुताबिक, थाना टीपीनगर क्षेत्र के रघुकुलविहार कालोनी के पास गुप्ता कालोनी में रहने वाले मोहन अरोड़ा (70) और उनका बेटा विनीत अरोड़ा (40) स्पेयर पार्टस का कारोबार करते हैं। रोज की तरह जब परिवार सुबह नहीं दिखा तो आसपास के लोगों ने घंटी बजाना शुरू किया। इसके बाद भी कोई हरकत न होने पर झांककर देखा तो अंदर कमरे में मोहन अरोड़ा बेड पर गिरे पड़े थे।
अनहोनी की आंशका देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो मोहन अरोड़ा मृत पड़े थे। अंदर जाकर देखा जाल से व्यापारी विनीत अरोड़ा, उसकी पत्नी पूजा अरोड़ा (38), मां कृष्णा अरोड़ा (65 )और विनीत का 13 साल का बेटा अभिषेक झूल रहे थे।
इन सभी ने फांसी पर लटकने से पहले अपने हाथ की नस भी काटी थी। घर में फर्श पर चारों ओर खून फैला पड़ा है। पुलिस ने शवों को उतारा और कार्यवाही में जुट गई। आईजी के बाद एसएसपी जे रविंद्र गौड़ भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शवों के पास अंग्रेजी में लिखा चार पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में परिवार के सदस्यों ने देनदारी व लेनदारी समेत सभी जिंदगी के पहलुओं के बारे में लिखा है। पूरे परिवार ने आत्महत्या करने से पहले घर में हवन-पूजन किया था।
आईजी अजय आनंद ने बताया कि मामला सामूहिक आत्महत्या से जुड़ा है। वह भी मौत का कारण कर्जा होना बता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद पूरी कालोनी सदमे में है।

Thursday, October 6, 2016

यूपी: बिसाहड़ा गांव में तनाव बरकरार, मांगें पूरी होने तक नहीं होगा रवि का अंतिम संस्कार

बिसाहड़ा
ब्रेक  न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी में अखलाक मर्डर केस के आरोपी रवि की मौत के बाद मामला बढ़ता ही जा रहा है. रवि के परिवार वाले शव को फ्रीजर कॉफिन में रख कर धरने पर बैठे है. साथ ही रवि के शव को मांगे न माने जाने तक जलाने से माना कर दिया है. इस धरने में साध्वी प्राची भी गुरुवार को शामिल हो गई. इस बीच बिसाहड़ा गांव में तनाव का माहौल बढ़ गया है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बिसाहड़ा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.
रवि के परिजनों और ग्रामीणों की ये हैं मांगे-
  • जेल में बंद अन्य आरोपियों को मेडिकल सुविधा दी जाए.
  • रवि के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी दिया जाए.
  • जेलर पर कार्रवाई हो.
  • मामले की सीबीआई जांच हो.
  • अखलाक के भाई जान मोहम्मद की गिरफ्तारी हो.
यह है पूरा प्रकरण
  • मंगलवार को लुक्सर जेल में बंद एक आरोपी 24 साल के रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
  • रवि का शव बुधवार रात बिसाहड़ा गांव पहुंचा, तभी से तनाव का माहौल बना हुआ है.
  • पीछ्ले साल कथित तौर पर गोमांस खाने और उसे घर में रखने की खबर पर भीड़ द्वारा अख़लाक़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
  • पुलिस ने इस मामले में रवि, भीम, रोबिन और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया.
  • रवि के परिजनों का कहना है कि 23 सितम्बर को अख़लाक़ हत्या के आरोपियों की जेल में बंद अन्य कैदियों के साथ मारपीट हुई थी. जिसके बाद जेलर ने उनकी पिटाई की थी और उठक-बैठक लगवाई थी. जिस वजह से रवि की हालत बिगडती चली गई और उसकी मौत हो गई.
  • रवि के परिजनों ने और अखलाक के भाई जान मोहम्मद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अखलाक के भाई जान मोहम्मद पर गोहत्या का केस दर्ज है.

हरदोई : बसपा को झटका 2 पूर्व विधायक, 200 प्रधान और 250 बीडीसी समाजवादी पार्टी में शामिल

shivpal_yadav
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. हरदोई के संडीला क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल मन्नान और पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान आज 200 प्रधान और 250 बीडीसी सदस्यों के साथ आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराते हुए कहा कि इससे समाजवादी पार्टी मज़बूत होगी.
समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अब्दुल मन्नान ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में बर्दाश्त से बाहर हुआ तब पार्टी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वह जिस पार्टी में भी रहते हैं वहां पूरी जान लगाकर काम करते हैं.
इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने दोनों नेताओं और उनके साथ आये प्रधानों और बीडीसी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वह अभ पार्टी की मजबूती के लिए काम करें और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक जितने भी प्रत्याशी घोषित किये हैं सभी नामों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सहमति ले ली गई है.

Tuesday, October 4, 2016

कोठे की ‘बेगम जान’ बनेगीं विद्या बालन

बेगम जान
मुंबई. अभिनेत्री विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘बेगम जान’ छह जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि देश के विभाजन के दौरान वेश्यालय में विस्थापित महिलाओं को किस प्रकार की स्थितियों का सामना करना पड़ा था।
‘प्ले एंटरटेनमेंट’ द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजित मुखर्जी ने किया है। वह इस फिल्म से बॉलीवुड में बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
विद्या को इस फिल्म में वेश्यालय की प्रमुख ‘बेगम जान’ के किरदार में देखा जाएगा। इसमें उनके अलावा नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर, गौहर खान, पल्लवी शारदा, इला अरुण, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
‘प्ले एंटरटेनमेंट’ ने इससे पहले ‘जय गंगाजल’ को प्रोड्यूस किया था, जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पुलिस अधिकारी के किरदार में देखा गया था।

लखनऊ : सस्ती लोकप्रियता हासिल कर खुद का पीठ ठोक रही सपा सरकार: मायावती

मायावती
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सपा सरकार हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने केवल चुनावी स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये बिना पूरी तैयारी के ही विभिन्न योजनाओं की घोषणा व शिलान्यास का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने ने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जनता की आँखों में धूल झोंक रही है।
मायावती ने आगे बोलते हुए कहा कि इस प्रकार के शिलान्यासों के माध्यम से अपने नाम का शिलापट व शिलान्यास का पत्थर उन स्थलों पर लगाने की होड़ में नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्रीगण भी पीछे नहीं हैं।
आज कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किये जाने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मायावती ने कहा कि विकास व खासकर मेट्रो के निर्माण के मामले में सपा सरकार ख़ुद का मजाक बनवा रही है,
उन्होंने कहा कि सपा सरकार के साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में ज्यादातर योजनाओं का केवल शिलान्यास ही हुआ है व पत्थर लगवाये गये हैं। जनहित में उनका उद्घाटन नहीं हो पाया है।
यही कारण हैं कि आज कानपुर मेट्रो के शिलान्यास के समय स्थानीय जनता में उत्साह की काफी ज्यादा कमी देखी गयी व कार्यक्रम में भी ज्यादातर कुर्सियाँ खाली ही पड़ी थी।
यही हाल ’लखनऊ मेट्रो’ का भी है, जिसकी सारी बुनियादी तैयारी बसपा के शासनकाल में कर दी गयी थी, लेकिन शिलान्यास पर पत्थर अपना लगवा दिया गया है।
बसपा सुप्रीमो ने बताया कि प्रदेश में मेट्रो की शुरुआत बसपा के शासनकाल में नोएडा क्षेत्र से की गयी थी, जबकि सपा सरकार केवल घोषणायें व बिना समुचित धन आवंटन आदि की व्यवस्था किये हुये ही केवल शिलान्यास ही करती जा रही है ताकि अपने नाम का पत्थर लगवाया जा सके।
कल लखनऊ में नये मुख्यमंत्री कार्यालय के उद्घाटन पर सवाल उठाते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा की इस भवन का अभी काफी काम अधूरा है। उन्होंने सीएम अखिलेश पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया।
उन्होंने आगे कहा की बी.एस.पी. ज्यादातर मामलों में शिलान्यास व घोषणाओं के बजाय, जनहित की योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर उनका उद्घाटन करने में करती है, जैसाकि सर्वविदित है।
इसी परिपेक्ष्य में लोगों का यह पूछना सही है कि वर्तमान सपा सरकार द्वारा पिछले लगभग साढ़े चार वर्षो के दौरान जो सैकड़ो छोटी-बड़ी घोषणायें की गयी है, उनको लागू होने का सही हिसाब-किताब प्रदेश की जनता को अब चुनाव से पहले क्यों नहीं दिया जा रहा है।
सपा सरकार द्वारा प्रदेश के चीनी मिल मालिकों पर विशेष मेहरबानी दिखाते हुये उनका 680 करोड़ रूपया का ब्याज माफ कर दिये जाने के फैसले की तीखी आलोचना करते हुये उन्होंने कहा कि ठीक चुनाव से पहले चीनी मिल मालिकों पर ऐसी ख़ास मेहरबानी से दाल में काफी कुछ काला साबित होता है।
इसके साथ ही मायावती ने यह भी कहा कि एक तरफ तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान चीनी मिलों द्वारा उनका बकाया नहीं देने के कारण काफी ज्यादा गहरे संकट में हैं और आन्दोलनरत हैं।
परन्तु उन गन्ना किसानों की माँगों पर समुचित ध्यान देकर उनका बकाया अदा करवाने के बजाय अखिलेश सरकार उलटे चीनी मिल मालिकों के पक्ष में ही फैसले लेकर उनका 680 करोड़ रुपये का ब्याज माफ कर दिया है, यह गन्ना किसानों के साथ विश्वासघात व उनके ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने वाला काम है।

बाराबंकी : लूट का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी
जिले व रायबरेली जनपद में विभिन्न जगहों पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को हैदरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, पांच कारतूस, बीस हजार की नकदी व बाइक बरामद की है।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धारा मेें रिपोर्ट दर्ज कर मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी राजू बाबू सिंह ने मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित वार्ता में बताया कि हैदरगढ़ व रायबरेली जिले के कई थाना क्षेत्र में 12 से भी अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों में संदीप कोरी निवासी मिथुनखेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली व राम प्रकाश पासी निवासी ठकुराइन खेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली शामिल है। लुटेरों की गिरफ्तारी थाना हैदरगढ़ के कनवा नहर पुल बछरावां रोड से सोमवार देर रात की गई। इस गिरोह का एक सदस्य पुलिस पकड़ में नहीं आ सका है।  

एसपी ने बताया कि लुटेरों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उन्होंने उमेश कुमार से बाइक व नकदी और 23 सितंबर को बैक आफ  इंडिया हैदरगढ़ शाखा से 51 हजार रुपये निकालकर जा रही कमला सिंह निवासी गोतौना से लूट के साथ ही कई अन्य वारदातों को करने की बात कबूल की है।

इश्क जुनून’ थ्रीसम फिल्म में है, इसमे बोल्ड सींस की भरमार है

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई। अपने बोल्डनेस के लिए चर्चा में छाई फिल्म ‘इश्क जुनून’ का ट्रेलर लंच कर दिया गया है। ट्रेलर में इंटिमेट सीन की भरमार है जो दर्शकों का टेंप्रेचर बढ़ा देगा। प्रोड्यूसर अनुज शर्मा का दावा है कि इस फिल्म को लोग दो बार देखना चाहेंगे।

‘इश्क जुनून’ थ्रीसम फिल्म में है, इसमे बोल्ड सींस की भरमार है

उल्लेखनीय है की जब से फिल्म ‘इश्क जुनून’ का पोस्टर लॉन्च हुआ था तब से ये अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में आ गया था। बात दें कि इस फिल्म के लीड भी एक्टर-एक्ट्रेस भी न्यूकमर्स हैं। जिनमें राजवीर सिंह, दिव्या सिंह और अक्षय रंगसहाय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे हैं। लीड एक्ट्रेस दिव्या ने हॉटनेस की सारी हदें  पार कर दी हैं।
‘इश्क जुनून’भारत कि पहली थ्रीसम मूवी कही जा रही है। जिसका अर्थ तीन लोगों की जोड़ी से होता है, लेकिन आम तौर पर इस शब्‍द का इस्‍तेमाल उस सेक्‍शुअल एक्‍ट के लिए करते हैं। जिसमें तीन लोग शामिल हों। ट्रेलर की तरह इसका पोस्टर भी इतना हॉट था कि बॉलीवुड में कभी ऐसा बोल्ड पोस्टर आया ही नहीं होगा। फिल्म में त्रिकोणीय प्रेमकहानी को दिखाया गया है।

लखनऊ : अमनमणि से टिकट वापस लेने की मांग

अमनमणि

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. बहुचर्चित सारा मर्डर केस में आरोपी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को विधानसभा टिकट दिए जाने पर सारा की मां सीमा सिंह ने कड़ा विरोध जताया है और टिकट वापस लेने की मांग की है।
सीमा सिंह का कहना है कि सारा के हत्यारोपी को टिकट मिलने से उनकी जान को खतरा है। उन्होंने सरकार से अमनमणि का टिकट वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अमन को टिकट मिलने से उसके हौसले और बुलंद हो गए हैं, इसलिए उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए।
सीमा के अनुसार, सारा हत्याकांड की सीबीआई जांच जारी है। ऐसे में सारा के हत्यारोपी को विधानसभा का टिकट देना उचित नहीं है। उन्होंने इससे जांच प्रभावित होने की आशंका भी जताई। सीमा ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस बाबत कार्रवाई करनी चाहिए। वह जनता के मुख्यमंत्री हैं। मारपीट, अपहरण व हत्या समेत अन्य मामलों के आरोपी अमनमणि को टिकट देने से समाज में गुंडागर्दी बढ़ेगी और मुझे न्याय नहीं मिलेगा।
नौ जुलाई 2015 को पूर्व मंत्री व मधुमिता हत्याकांड में जेल में बंद अमरमणि त्रिपाठी की पुत्रवधू सारा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सारा पति अमनमणि के साथ कार से दिल्ली जा रही थी, उसी दौरान फिरोजाबाद के सिरसागंज में रहस्यमय हालात में एक कार दुर्घटना में सारा की मौत हो गई थी, जबकि अमन को खरोंच भी नहीं आई थी।
इस मामले में सीमा सिंह ने अमनमणि, अमरमणि व मधुमणि समेत अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था और सीबीआइ जांच की मांग की थी। घटना के काफी दिनों बाद सीबीआई को जांच सौपी गई थी, जो अभी तक चल रही है। अभी हाल में सीबीआई ने सीमा के आवास पर उनसे पूछताछ की है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीमेंट फैक्ट्रियों की भट्टियों में जला दो 550 टन Maggi

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
नई दिल्‍ली। देश की सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि Maggi के 550 टन का स्टॉक सीमेंट की भट्टियों में जला दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा इसलिए कहा है क्‍योंकि इस स्‍टॉक की समय सीमा पूरी हो चुकी है और यह कंपनी तथा खाद्य नियामक के पास पड़ा है।

maggi-1

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने Maggi के 550 टन का स्टॉक को लेकर कहा

सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा और यूयू ललित की पीठ ने कहा कि देश में कंपनी के 39 स्‍थानों तथा FSSAI के पास लखनऊ में पड़े स्टॉक को दोनों पक्षों के बीच सहमति वाली प्रक्रिया के जरिए नष्ट कर दिया जाए। FSSAI के वकील महमूद प्राचा ने कहा कि उन्हें स्टॉक को नष्ट किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन स्टॉक के निपटान को लेकर कुछ मुद्दे हैं, जो बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर एसएलपी का विषय है। पीठ ने पक्षों को किसी तरह की शिकायत को लेकर अदालत जाने की अनुमति देते हुए याचिकाओं का निपटारा कर दिया।
नेस्‍ले इंडिया ने मांगी थी इजाजत
इससे पहले नेस्ले इंडिया ने 21 सितंबर को न्यायालय में अपील दायर कर 550 टन का Maggi का स्टॉक नष्ट करने की अनुमति मांगी थी, जिसकी शेल्फ लाइफ पूरी हो चुकी है। कंपनी का कहना था कि इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती है।

वाराणासी: इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव में पिस्टल सहित पकड़ा गया संदिग्ध

Varanasi, Sarnath, International Bauddh Conclave, International Buddhist Conclave, Suspect, Pistol,
ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
वाराणासी. धर्मनगरी काशी स्थित सारनाथ में शुरू हुए इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कानक्लेव में एक संदिग्ध के पकडे जाने से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पिस्टल के साथ पकड़ा गया संदिग्ध फिलहाल वाराणसी पुलिस की हिरासत में है और अपने आपको पुलिस चौकी इंचार्ज बता रहा है.
पुलिस के मुताबिक़ पिस्टल के साथ इस संदिग्ध के विदेशी मेहमानों के नजदीक पहुँचने पर सिक्योरिटी में लगे पुलिसवालों की नजर पड़ी. जब इस संदिग्ध से पूछताछ की गई तो इसने अपने आपको जौनपुर जिले के केराकत पुलिस चौकी का प्रभारी बताने लगा. पुलिस द्वारा इस आइडेंटिटी कार्ड मांगे जाने पर यह संदिग्ध कोई आईडी नहीं दिखा सका. फिलहाल वाराणसी एसएसपी आकाश कुलहरी के निर्देश पर इस संदिग्ध को पुलिस हिरासत में रखा गया है और पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस की टीमें इससे लगातार पूछताछ कर रही है.
बता दें कि इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव में 32 देशों के 295 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए हैं. हाल ही में भारत पाकिस्तान के बीच बढे तनाव के बाद, कॉन्क्लेव की सुरक्षा एक बेहद ही संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है.

Monday, October 3, 2016

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने पूर्व घोषित 14 टिकट काटें, 7 नए टिकट घोषित

samajwadi_partyब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी में चल रहा संघर्ष अभी रुका नहीं जान पड़ रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अपनी कई सीटों पर टिकट घोषित कर चुकी है लेकिन सोमवार को समाजवादी पार्टी ने अपने घोषित उम्मीदवारों में से 14 लोगों के टिकट काट दिए है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 7  नए टिकट का एलन कर दिया है.
बहराइच से नानपारा से जयशंकर सिंह  को, नकुड सहारनपुर से मो० इरशाद को, बहराइच के पयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव को, बुलंदशहर की डिबाई से हरीश लोधी को, महराजगंज के नौतनवा से अमनमणि त्रिपाठी को, सोनभद्र से संजय यादव को, हरदोई की गोपामऊ सीट से राजेश्वरी को, हरदोई की सांडी से ऊषा वर्मा को, आंबेडकर नगर के जलालपुर से सुभाष राय को टिकट दिया गया है.
5a10e337-eed1-4060-bfce-c9a199dcf7f6


सहारनपुर के रामपुर मनिहार से विमला राकेश का टिकट काट के जसवीर बाल्मीकी को, शामली के थाना भवन से किरन कश्यप का टिकट काट के शेर सिंह राणा को, मुजफ्फरनगर के मीरापुर से मो. इलियास का टिकट काट के शाहनवाज राणा को, विजनौर के नजीबाबाद से अबरार आलम का टिकट काट के तसलीम अहमद को, मेरठ के सरधना से अतुल प्रधान का टिकट काट के मेनपाल सिंह को, मेरठ के कैंट से सरदार परविंदर सिंह का टिकट काट के आरती अग्रवाल को, मेरठ शहर से रफीक अंसारी का टिकट काट के अयूब अंसारी को, बुलंदशहर के खुर्जा से सुनीता चौहान का टिकट काट के रविन्द्र बाल्मीकी को, हाथरस से रामनारायण का टिकट काट के  मूलचंद्र जाटव को, आगरा के फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर का टिकट काट के श्रीनिवास शर्मा को, आगरा के खैरागढ़ से विनोद कुमार सिकवार का टिकट काट के रानी पंक्षालिका सिंह को, रायबरेली के जगदीशपुर से विजय कुमार पासी का टिकट अजीत प्रसाद को, कानपुर देहात के सिकंदरा से महेंद्र कटियार का टिकट काट के सीमा सचान को. ललितपुर से ज्योति लोधी का टिकट काट के चन्द्र भूषण सिंह को, कौशाम्बी के चायल से चन्द्रबलि सिंह पटेल का टिकट काट के बालम द्विवेदी को, मिर्जापुर के मद्रिहान से रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल का टिकट काट के सुरेन्द्र सिंह पटेल को, वाराणसी के शिवपुर से अरविन्द कुमार मौर्य का टिकट काट के अवधेश पाठक को दिया गया है.
0d7aba78-971b-4499-8d6d-1da8fc0d6c9f

लखनऊ : अमनमणि को सपा से टिकट मिलने पर सारा सिंह की मां ने दी मुलायम सिंह को चुनौती

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ / महराजगंज (राम बहादुर /आशीष जायसवाल). सारा सिंह की ह्त्या के आरोपी और बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को नौतनवा से टिकट देने के मामले में समाजवादी पार्टी की लीडरशिप की आलोचना शुरू हो गई है. इस मामले में सारा सिंह की माँ सीमा सिंह ने सपा सुप्रीमो को यूपी की जनता के सामने उनके सवालों के जवाब देने की चौनुती दे डाली है.
सीमा सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, “ सारा सिंह की माँ मई सीमा सिंह सीएम अखिलेश यदाव से पूछना चाहती हूँ  कि मेरी बेटी सारा सिंह के हत्यारे अमनमणि त्रिपाठी को एमएलए का टिकट क्यों दिया? मुलायम सिंह में अगर डीएम है तो उत्तर प्रदेश की समझदार और शिक्षित जनता के सामने मेरे सवालों का जवाब दें कि जनता के विरुद्ध जाकर उन्होंने हत्यारे अमनमणि को किस आधार पर टिकट दिया है?
बता दें की बेटी सारा सिंह की मौत के बाद सीमा सिंह ने आरोप लगाया था कि अमरमणि रसूख वाले नेता हैं और वे अमनमणि और सारा के रिश्ते से खुश नहीं थे. सारा की माँ और भाई के अनुसार इसके चलते अमरमणि ने अमन और सारा के रिश्ते को खत्म करने की कई बार कोशिश की थी. परिवार का आरोप है कि इसी प्रयास के तहत एक्सीडेंट करवाया गया, जिसमें सारा की मौत हो गई है। सीमा सिंह सारा की मौत के मामले में जांच न होने देने को साजिश का एक बड़ा हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो और सच्चाई सामने आए, तभी सारा की मौत से दुखी परिवार को कुछ तसल्ली मिलेगी. सारा के मौत के मामले की जांच इस समय सीबीआई कर रही है.

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...