
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी में अखलाक मर्डर केस के आरोपी रवि की मौत के बाद मामला बढ़ता ही जा रहा है. रवि के परिवार वाले शव को फ्रीजर कॉफिन में रख कर धरने पर बैठे है. साथ ही रवि के शव को मांगे न माने जाने तक जलाने से माना कर दिया है. इस धरने में साध्वी प्राची भी गुरुवार को शामिल हो गई. इस बीच बिसाहड़ा गांव में तनाव का माहौल बढ़ गया है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बिसाहड़ा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.
रवि के परिजनों और ग्रामीणों की ये हैं मांगे-
- जेल में बंद अन्य आरोपियों को मेडिकल सुविधा दी जाए.
- रवि के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी दिया जाए.
- जेलर पर कार्रवाई हो.
- मामले की सीबीआई जांच हो.
- अखलाक के भाई जान मोहम्मद की गिरफ्तारी हो.
यह है पूरा प्रकरण
- मंगलवार को लुक्सर जेल में बंद एक आरोपी 24 साल के रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
- रवि का शव बुधवार रात बिसाहड़ा गांव पहुंचा, तभी से तनाव का माहौल बना हुआ है.
- पीछ्ले साल कथित तौर पर गोमांस खाने और उसे घर में रखने की खबर पर भीड़ द्वारा अख़लाक़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
- पुलिस ने इस मामले में रवि, भीम, रोबिन और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया.
- रवि के परिजनों का कहना है कि 23 सितम्बर को अख़लाक़ हत्या के आरोपियों की जेल में बंद अन्य कैदियों के साथ मारपीट हुई थी. जिसके बाद जेलर ने उनकी पिटाई की थी और उठक-बैठक लगवाई थी. जिस वजह से रवि की हालत बिगडती चली गई और उसकी मौत हो गई.
- रवि के परिजनों ने और अखलाक के भाई जान मोहम्मद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अखलाक के भाई जान मोहम्मद पर गोहत्या का केस दर्ज है.
No comments:
Post a Comment