रामबहादुर/मनोज शर्मा
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरों महराजगंज।
नौतनवां थानाक्षेत्र अंतर्गत अड्डा बाजार समीप रामनगर रोड पर जमुहरा कला गांव में बाइक सवार दो महिलाये गिट्टी लदी ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
नौतनवा थाना क्षेत्र के रामनगर बघवा टोला निवासी बृजेश पुत्र मग्गन अपनी मां मजोरा देवी उम्र लगभग 50 वर्ष व भाभी रेनू उम्र लगभग 28 वर्ष को इलाज के लिए अड्डा बाजार ले जा रहे थे कि रास्ते में जमुहरा कला गांव के समीप ठीक सामने से आ रही गिट्टी लदी ट्रक में ठोकर लगी और बाईक पर बैठी दोनो महिलाएं ट्रक के अगली पहिये के नीचे आ गयी ट्रक का पहिया सिर पर चढ जाने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। मोटरसायकिल चालक बृजेश भी बुरी तरह जख्मी हो गया सुचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक और चालक दोनों को कब्जे में ले लिया है।
Saturday, January 28, 2017
बीजेपी का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा : राजबब्बर
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र / संकल्प पत्र पूरी तरह झूठ का पुलिन्दा है. अपने झूठ को छिपाने के लिए राममन्दिर का राग फिर से अलापा गया, जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी राम को भी धोखा देने में पीछे नहीं है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर, सांसद ने भाजपा के आज जारी घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि नौजवानों को प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देंगे किन्तु लगभग 3 वर्ष बीत चुके हैं 6 करोड़ नौजवानों को नौकरियां मिलनी चाहिए, उनमें कितनी नौकरियां उ.प्र. में मिली हैं, इसका कोई भी जिक्र अमित शाह ने घोषणा पत्र / संकल्प पत्र में नहीं किया.
श्री बब्बर ने कहा कि नोटबन्दी के दौरान छोटे-छोटे कामगारों को कितना नुकसान हुआ और कितनी नौकरियां खत्म हो गयी, इसका भी कोई सुझाव इनके घोषणा पत्र में नहीं है. अमित शाह खनन माफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स बनाने की घोषणा कर रहे हैं लेकिन सर्वाधिक खनन छत्तीसगढ़, झारखण्ड एवं मध्य प्रदेश में हो रहा है, क्या इन तीनों राज्यों की भाजपा सरकारों ने कोई टास्क फोर्स बनाया है? या छत्तीसगढ़, झारखण्ड एवं मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने का कोई कार्यक्रम भाजपा सरकारों ने चलाया है? मध्य प्रदेश के मुरैना में एक आईपीएस पुलिस अधिकारी को खनन माफिया ने बुल्डोजर चढ़ाकर मार दिया, क्या अमित शाह बतायेंगे कि उन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही की गयी?
उन्होंने कहा कि श्री शाह पूर्वांचल के विकास की बात कर रहे हैं क्या इनकी प्रदेश में बनी तीन भाजपा सरकारों ने पूर्वांचल के विकास के लिए कोई कार्यक्रम या कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगाया था? क्या गन्ना किसानों के लिए कोई नई चीनी मिल स्थापित की? क्या प्रदेश में बनी भाजपा की तीनों सरकारों ने अपने कार्यकाल में एक भी मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ाया? लगभग 3 वर्ष की केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में श्री मोदी द्वारा किये गये एक भी वादे को भाजपा की केन्द्र सरकार पूरा कर पायी? क्या काला धन विदेशों से वापस आया? क्या हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये जमा हुए? भाजपा ने टिकट बंटवारे में अपराधियों को जगह दी है क्या उन अपराधियों के सहारे ही गुण्डाराज खत्म करने की बात घोषणा पत्र में कही जा रही है? श्री बब्बर ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र / संकल्प पत्र पूरी तरह गुमराह करने वाला, झूठे वायदों पर आधारित और झूठ का दस्तावेज़ है.
शामली: प्रधान ने किसान की गोली मारकर हत्या की, पत्नी को किया लहूलुहान
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
शामली. पुरानी रंजिश के चलते गांव के प्रधान ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रधान फरार है जबकि पुलिस तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रधान ने मृतक किसान की पत्नी को भी बुरी तरह पीटा है। जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गई है।
घटना कांधला थाना क्षेत्र के कनियान गांव की है। यहां पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान ने अपने बेटे और साथियों के साथ मिलकर गांव के ही किसान के घर में अचानक घुसकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस बात का जब किसान की पत्नी ने विरोध किया तो प्रधान और उसके साथियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई किए जाने से किसान की पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई।
वहीं, ताबड़तोड़ फायरिंग में किसान को गोली लग गई। आनन-फानन में गांव वालों ने किसान को गांव के ही अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रधान अपने साथियों के साथ फरार है। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जारी हुआ BJP का घोषणा पत्र: कानून का राज होगा, बेरोजगारों के पास रोजगार होगा
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र जारी करते वक्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और महंत योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग मौजूद रहे।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र 9 भागों में बांटा गया है। इसमें किसानों के लिए बहुत कुछ है साथ ही युवाओं के लिए रोजगार जैसी बातों को प्रमुखता से रखा गया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इस बात को साफ कर दिया है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही टेक्नोलॉजी का विकास भी यूपी में किया जाएगा। वहीं, राम मंदिर के मुद्दे को भी घोषणा पत्र में जगह दी गई है।
बीजेपी के घोषणा पत्र की अहम बातें...
1. किसानों का फसली ऋण पूरी तरह से माफ करेंगे।
2. 150 करोड़ रुपए से डेयरी उद्योग को बढ़ावा देंगे।
3. गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों के भीतर चेक से करेंगे
4. भूमिहीन मजदूरों को 2 लाख रुपए का बीमा देंगे।
5. बुंदेलखंड को विशेष पैकेज देंगे।
6. यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगाएंगे।
7. पलायन रोकने के लिए एक अलग से टीम बनेगी।
8. डेढ़ लाख पुलिस के खाली पदों को भरा जाएगा।
9. किसानों से किसी भी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा।
10. 70 लाख रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
11. 40 हजार से ज्यादा अपराधी 45 दिनों के भीतर जेल जाएंगे।
12. प्रदेश में 6 विश्व स्तर के अस्पताल बनाएंगे।
13. संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाएंगे।
14. कृषि मजदूरों को 2 लाख रुपए कााबीमा दिया जाएगा।
15. 'महा-मदन मोहन मालवीय संस्कृति विवि की स्थापना करेंगे।
16. सभी जिलों में महिला पुलिस का सचल दस्ता स्थापित किया जाएगा।
17. स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करेंगे,सभी गांवों को तहसील से जोड़ेंगे।
18. यूपली के कई शहरों में एयरपोर्ट बनाने का काम करेंगे।
19. प्रदेश के कई जिलों में मेअ्रो रेल की सेवा शुरू की जाएगी।
20. सभी गांवों में शौचालय की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
21. सभी तीर्थस्थलों पर हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की जाएगी।
22. प्रदेश में 6 एम्स बनाए जाएंगे।
23. शिक्षा मित्रों की समस्या 6 महीने के भीतर खत्म करेंगे।
24. सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं का पक्ष रखेंगे।
25. 12वीं तक की शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी।
26. गरीब कल्याण कार्ड जारी कर गरीबों की मदद की जाएगी।
27. पूर्वांचल के विकास पर जोर देंगे।
28. गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 5 हजार रुपए की मदद करेंगे।
29. कर्ज पर किसानों से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।
30. सभी गांवों में 5 साल के भीतर बैंक सेवाएं देंगे।
31. लैपटॉप देने के साथ ही एक साल तक फ्री इंटरनेट भी देंगे।
12. प्रदेश में 6 विश्व स्तर के अस्पताल बनाएंगे।
13. संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाएंगे।
14. कृषि मजदूरों को 2 लाख रुपए कााबीमा दिया जाएगा।
15. 'महा-मदन मोहन मालवीय संस्कृति विवि की स्थापना करेंगे।
16. सभी जिलों में महिला पुलिस का सचल दस्ता स्थापित किया जाएगा।
17. स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करेंगे,सभी गांवों को तहसील से जोड़ेंगे।
18. यूपली के कई शहरों में एयरपोर्ट बनाने का काम करेंगे।
19. प्रदेश के कई जिलों में मेअ्रो रेल की सेवा शुरू की जाएगी।
20. सभी गांवों में शौचालय की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
21. सभी तीर्थस्थलों पर हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की जाएगी।
22. प्रदेश में 6 एम्स बनाए जाएंगे।
23. शिक्षा मित्रों की समस्या 6 महीने के भीतर खत्म करेंगे।
24. सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं का पक्ष रखेंगे।
25. 12वीं तक की शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी।
26. गरीब कल्याण कार्ड जारी कर गरीबों की मदद की जाएगी।
27. पूर्वांचल के विकास पर जोर देंगे।
28. गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 5 हजार रुपए की मदद करेंगे।
29. कर्ज पर किसानों से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।
30. सभी गांवों में 5 साल के भीतर बैंक सेवाएं देंगे।
31. लैपटॉप देने के साथ ही एक साल तक फ्री इंटरनेट भी देंगे।
महराजगंज : निचलौल के लोहिया गाँव में घोटालो का पुलिंदा लोहिया आवास में खेल
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महाराजगंज : निचलौल विकासखंड के लोहिया ग्राम पैकौली कला में नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। अब लोहिया आवास का मामला सामने आया है जिसमें ग्राम सभा के ही निवासी राजेश सिंह ने आरोप लगाया है कि ग्राम बिसोखोर निवासी विजय नारायन उर्फ विजय पुत्र मुनेश्वर को ग्राम पैकौली कला निवासी दिखाकर लोहिया आवास दे दिया गया है। इस संदर्भ में उन्होंने खंड विकास अधिकारी निचलौल से जन सूचना के माध्यम से पूरी जानकारी मांगी है।
6 जनवरी 2016 को यह सूचना मांगी गई लेकिन खंड विकास कार्यालय सूचना देने से कतरा रहा है, कि मामला कहीं खुल न जाए।
राजेश सिंह का आरोप है कि विजय नारायन उर्फ विजय पुत्र मुनेश्वर बगल के ही ग्राम बीसोंखोर के निवासी होने के तमाम प्रमाण ग्रामसभा व अभिलेखों में है ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए।
Friday, January 27, 2017
अब क्या होगा, प्रियंका ने अखिलेश से कर दी ऐसी मांग कि बीच में फंस गया गठबंधन
यूपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर पार्टी जोर लगा रही है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन की खबरें इस समय यूपी की सुर्खियों में है। लेकिन इस चुनावी दंगल में कुछ भी इतना आसान नहीं होता। सपा और कांग्रेस में गठबंधन तो हो गया लेकिन दोनों में अब एक पेंच फंसा गया। प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव को एक संदेश भेजा है और उनसे एक बड़ी मांग कर ली है।

प्रियंका गांधी ने अखिलेश से की सभी 10 सीटों की मांग
दरअसल, प्रियंका ने अखिलेश से रायबरेली और अमेठी की सभी दस सीटें कांग्रेस के लिए मांगी हैं। प्रियंका ने संदेश में लिखा है, ‘आपके लिए हमने आजमगढ़, एटा, मैनपुरी, इटावा की सारी सीटें छोड़ दीं, जो कि आपका गढ़ था, तो फिर आप भी अमेठी-रायबरेली की सभी 10 सीटें हमें देने का अपना किया वादा निभाइये। उम्मीद है, आप निभाएंगे उम्मीद है कि, आप वायदे से मुकरेंगे नहीं।’ दोनों पार्टियां करीब-करीब अपने सभी उम्मीदवारों को घोषित कर चुकी हैं, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि अमेठी और रायबरेली की सीटों को लेकर फिर पेंच फंस सकता है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस को उम्मीद है 29 जनवरी को लखनऊ में होने वाली राहुल-अखिलेश की साझा प्रेस वार्ता से पहले अमेठी-रायबरेली का पेंच सुलझ जाएगा।
बता दें दोनों पार्टियों में गठबंधन के बाद अब 29 जनवरी को एक नया नारा मैदान में उतारा जा रहा है, ‘यूपी को ये साथ पसंद है’। इसकी थीम ली गयी है सलमान खान की फिल्म सुल्तान के गाने बेबी को बेस पसंद है से। उम्मीद है कि इसकी मदद से अखिलेश और राहुल के गठबंधन को सफल बना सकेगा। अब चूंकि अखिलेश और राहुल सियासत के युवा चेहरे हैं और दोनों पर किसी तरह का आरोप नहीं हैं। बता दें कि गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के 298 और कांग्रेस के 105 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए समझौता हुआ है।
BJP नेता विनय कटियार को अयोध्या में घुसने की इजाजत नहीं
अयोध्या. प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद विनय कटियार बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग की फटकार के बाद हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञान दास ने भी विनय कटियार के बयान की तीखी आलोचना की है। महंत ज्ञान दास ने कहा है कि विनय कटियार ने नारी जाति का अपमान किया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से जेल भेज देना चाहिए। इसके साथ ही ज्ञान दास ने कहा कि विनय कटियार अयोध्या में घुसने के लायक इंसान नहीं हैं।
गौरतलब है कि विनय कटियार ने यह कहते हुए विवाद छेड़ दिया है कि 'प्रियंका गांधी से कहीं ज्यादा सुंदर प्रचारक हमारे पास हैं।' उनसे पूछा गया था कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी से यूपी के चुनावी अभियान पर किसी तरह का असर पड़ेगा। यूपी चुनावी अभियान में कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम भी है।
विनय के बयान पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया को उनकी एक सहयोगी प्रीती सहाय ने साझा किया है। सहाय ने जो बयान साझा किया है उसके मुताबिक प्रियंका इस टिप्पणी पर हंसी और उन्होंने कहा 'मेरी सहयोगी जो मजबूत, बहादुर और खूबसूरत हैं और काफी मेहनत से यहां तक पहुंची हैं। अगर वह (कटियार) उनके बारे में ऐसा सोचते हैं तो मुझे और ज्यादा हंसी आती है।'
यूपी चुनाव: सपा प्रत्याशी ने कहा- 'मुझे जूते.......
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बुलंदशहर. यूपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर संभव कोशिश करने में लगे हैं। एक ऐसा ही अनोखा नजारा बुलंदशहर में देखने को मिला। यहां से सपा प्रत्याशी सुजात आजम एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान सुजात ने अपना जूता निकाला और अपने ही सिर पर मारने लगे। जूता मारते वक्त सुजात माइक पर चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे कि 'भाइयों अगर मुझसे कोई गलती हुई तो माफ कर दो, लेकिन वोट मुझे ही दो।' इसके बाद वो जनता से भी कहने लगे कि 'मुझे जूते मार लो, लेकिन वोट दे दो।'
सुजात आलम ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हिंदू भाई कहते हैं कि सुजात आलम तुम अपनी बिरादरी को ठीक कर लो, तो हिंदुओं का वोट तुम्हें ही मिलेगा। वहीं, इस मामले को लेकर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने मामले की वीडियोग्राफी कराई है। वीडियो की जांच कर सुजात आजम के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।
महराजगंज : कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला
ज्वैलर्स ने निकाला मशाल जुलूस, प्रदर्शन
महराजगंज। कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण सरकार के विरुद्ध राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दिन में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। शाम 4 जिला मुख्यालय पर बैठक किया। इसमें जिला संयोजक घनश्याम पांडेय ने कहा कि अगर सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की तो राज्य कर्मचारी सरकार को सबक सिखाएंगे।
जिलाध्यक्ष भागवत सिंह ने कहा कि पहले सरकार कर्मचारियों को समय से प्रोन्नत न देकर 10, 16 एवं 26 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर अगला ग्रेड पे देती थी। लेकिन अब सरकार ने इसके बदले चरित्र पंजिका में बहुत अच्छा शब्द दर्ज करने की परंपरा शुरू कर दी है। इसे कर्मचारी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसके बाद शाम 4.45 बजे सभी कर्मचारी जिला मुख्यालय से मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस तहसील गेट, जिला अस्पताल, नगर भ्रमण करते हुए डीएम कार्यालय तक गया। परिषद के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया। इस दौरान जगजीवन पटेल, अभिषेक मिश्र, कौशल किशोर चौबे, विमला मिश्र, सुरेश चौधरी, आदित्य प्रताप सिंह, भोला प्रसाद, भगवंत प्रसाद, रामसिंगार आदि मौजूद रहे।
महराजगंज : राष्ट्रध्वज जलाने का मुकदमा दर्ज
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज। सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम सिसवां-अमहवां के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान नवी मोहम्मद ने ध्वजारोहण किया। लेकिन वह नियमानुसार सूर्यास्त के पहले राष्ट्रध्वज को उतरवा नहीं पाए।
रात में कुछ अज्ञात शरारती लोगों ने राष्ट्रध्वज को जला दिया। सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान नवी मोहम्मद सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। सभी लोगों ने इस शर्मनाक घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। प्रधान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर 100 नम्बर की पुलिस वैन सबसे पहले पहुंच गई। मौके का निरीक्षण कर अवश्यक कार्यवाई के लिए निर्देश देकर वह चले गए।
इसके बाद कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी सीओ सदर पहुंच गए। मौके पर दर्जनों ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर जली हुई डोरी की राख ध्वज की राख और अवशेष ध्वज तथा डोरी को नमूना के तौर पर ले लिया। ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
महराजगंज। सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम सिसवां-अमहवां के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान नवी मोहम्मद ने ध्वजारोहण किया। लेकिन वह नियमानुसार सूर्यास्त के पहले राष्ट्रध्वज को उतरवा नहीं पाए।
रात में कुछ अज्ञात शरारती लोगों ने राष्ट्रध्वज को जला दिया। सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान नवी मोहम्मद सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। सभी लोगों ने इस शर्मनाक घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। प्रधान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर 100 नम्बर की पुलिस वैन सबसे पहले पहुंच गई। मौके का निरीक्षण कर अवश्यक कार्यवाई के लिए निर्देश देकर वह चले गए।
इसके बाद कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी सीओ सदर पहुंच गए। मौके पर दर्जनों ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर जली हुई डोरी की राख ध्वज की राख और अवशेष ध्वज तथा डोरी को नमूना के तौर पर ले लिया। ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
गोल्डन साध्वी के ठिकाने पर 25 करोड़, सोने की 24 छड़ और शराब की बोतल
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बनासकांठा. कहने को साध्वी लेकिन पुलिस की रेड में जो सामने आया वो शर्म से सर झुका देने वाला था. उत्तरी गुजरात में पुलिस से साध्वी जयश्री गिरी के मठ से कुल 1.30 करोड़ रुपयों के सामन की बरामदगी की है, जिसमें 1.25 करोड़ रुपये सिर्फ 2000 के नए नोट हैं.
साध्वी पर एक ज्वैलर ने आरोप लगाया था कि उससे 5 करोड़ का सोने के बिस्किट खरीदे थे और उनका पेमेंट नहीं किया था. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को साध्वी के घर की तलाशी ली, इस दौरान लगभग 80 लाख रुपये मूल्य की 24 सोने की छड़ें और 1.29 करोड़ रुपये की नकदी, जिसमें 1.25 करोड़ रुपये केवल 2,000 रुपये के नई नोटें थीं, रिकवर हुई. गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन रेड के दौरान साध्वी के घर से शराब की बोतलें भी रिकवर हुई हैं.
साध्वी जयश्री उस समय विवादों में आई थी, जब इसने प्रधानमंत्री की नोटबंदी की घोषणा के बाद दिसम्बर में एक भजन कार्यक्रम में 2000 की नोट की शक्ल में लाखों रूपये लुटा दिए थे. इस प्रोग्राम का वीडियो सामने आने से काफी विवाद हुआ था.
अस्सी घाट से भगवान श्रीकृष्ण पहुचे नेपाल, दो हुए गिरफ्तार
ब्रेक न्यूज ब्यूरो
वाराणसी. बीती 19 जनवरी को अस्सी घाट स्थित पंचरत्न मंदिर से चोरी हुई भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को चोरों ने देश के बाहर भेज दिया है. इस मामले में यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पुलिस के हत्थे एक चोर चढ़े. इन चोरों के दो साथी फरार हो चुके हैं.
गुरुवार को देर शाम पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चुराने वाले चोर कबीरनगर स्थित एक कपड़े की दुकान के बाहर चोरी के इरादे से रेकी कर रहे हैं. पुलिस इस सूचना पर तुरंत हरकत में आई और कबीरनगर इलाके से एक युवक को हिरासत में ले लिया. इस धर-पकड़ के दौरान दो युवक मौके से भाग निकले.
हिरासत में लिए गए युवक ने पुलिसिया पूछताछ बताया कि उसका नाम तेरे नाम उर्फ प्रमोद महतो है. प्रमोद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पंचरत्न मंदिर से भगवान की मूर्ति चुराई थी. इसके बाद उसने उस मूर्ति की अच्छी कीमत पाने के इरादे से उसे नेपाल भेज दिया है.
ह्रस्त में आए प्रमोद महतो ने ने वाराणसी के साथ-साथ मुम्बई और एमपी के कई जिलो में हुई चोरियों में अपना हाथ होने की बात स्वीकार्र की है. पुलिस ने प्रमोद से मिली जानकारी के आधार पर नेपाल से मूर्ति को रिकवर करने के लिए एक विशेष टीम बनाई है. पुलिस ने फरार हुए दो चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होने का दावा किया है.
Thursday, January 26, 2017
OPINION POLL: नोटबंदी का ये पॉलिटिकल Effect आपको भी कर देगा Shocked
ब्रेक न्यूज वेब टीम
बीते साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके बाद से आम इंसान, किसान और खासतौर पर छोटे व्यापारियों के लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो गया था। आज चार महीने बाद भी कहीं -कहीं हालात जड़ के तस बने हुए हैं।
लेकिन इन सब परिस्थितियों के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल यह खुलासा एक सर्वे के नतीजों में हुआ है, जिसे इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने मूड ऑफ़ द नेशन के नाम से किया।
इस सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता में 15 फीसदी का इजाफा हुआ था। यह नोटबंदी के पहले अगस्त में जहां 50 फीसदी थी, हैं नोटबंदी के बाद आश्चर्यजनक रूप से 65 फीसदी पर पहुँच गई। सर्वे के मुताबिक 65 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को ही पीएम पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार माना है। सर्वे के मुताबिके केवल 10 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम पद के योग्य माना , जबकि उनकी मां सोनिया गांधी को पीएम पद के योग्य उम्मीदवकर मानने वालों की संख्या महज 4 फीसदी थी। इसी सर्वे के मुताबिक अरविन्द केजरीवाल को 11 फीसदी लोग तो 10 फीसदी लोग पीएम पद का योग्य उम्मीदवार मानते हैं।
वहीं चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर लोगों की राय और भी ज्यादा चौंकाने वाली थी। जनता का मानना है कि अगर आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को एनडीए को 360 मिलेंगी। यह बीते साल अगस्त में हुए सर्वे गए नतीजों से 56 सीटें ज्यादा हैं। सर्वे के।मुताबिक बीजेपी अकेले भी चुनाव लड़े तो उसे 305 सीटें मिल सकती हैं। यह संख्या लोकसभा में उसे स्पष्ट बहुमत दे देगी। इससे बीजेपी गठबंधन की मजबूरियों से उबर सकती है।
यह सर्वे इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने देश के 19 राज्यों में 12,143 व्यक्तियों पर किया। इसके अनुसार अभी फौरन चुनाव होनेपर एनडीए को 42% वोट, यूपीए को महज 25%, जबकि अन्य पार्टीज को 33% वोट मिलेगा। इस हिसाब से तरह यूपीए को महज 60 सीटें, जबकि अन्य पार्टियों को 123 सीटें मिलने की संभावना है।
बीते साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके बाद से आम इंसान, किसान और खासतौर पर छोटे व्यापारियों के लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो गया था। आज चार महीने बाद भी कहीं -कहीं हालात जड़ के तस बने हुए हैं।
लेकिन इन सब परिस्थितियों के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल यह खुलासा एक सर्वे के नतीजों में हुआ है, जिसे इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने मूड ऑफ़ द नेशन के नाम से किया।
इस सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता में 15 फीसदी का इजाफा हुआ था। यह नोटबंदी के पहले अगस्त में जहां 50 फीसदी थी, हैं नोटबंदी के बाद आश्चर्यजनक रूप से 65 फीसदी पर पहुँच गई। सर्वे के मुताबिक 65 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को ही पीएम पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार माना है। सर्वे के मुताबिके केवल 10 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम पद के योग्य माना , जबकि उनकी मां सोनिया गांधी को पीएम पद के योग्य उम्मीदवकर मानने वालों की संख्या महज 4 फीसदी थी। इसी सर्वे के मुताबिक अरविन्द केजरीवाल को 11 फीसदी लोग तो 10 फीसदी लोग पीएम पद का योग्य उम्मीदवार मानते हैं।
वहीं चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर लोगों की राय और भी ज्यादा चौंकाने वाली थी। जनता का मानना है कि अगर आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को एनडीए को 360 मिलेंगी। यह बीते साल अगस्त में हुए सर्वे गए नतीजों से 56 सीटें ज्यादा हैं। सर्वे के।मुताबिक बीजेपी अकेले भी चुनाव लड़े तो उसे 305 सीटें मिल सकती हैं। यह संख्या लोकसभा में उसे स्पष्ट बहुमत दे देगी। इससे बीजेपी गठबंधन की मजबूरियों से उबर सकती है।
यह सर्वे इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने देश के 19 राज्यों में 12,143 व्यक्तियों पर किया। इसके अनुसार अभी फौरन चुनाव होनेपर एनडीए को 42% वोट, यूपीए को महज 25%, जबकि अन्य पार्टीज को 33% वोट मिलेगा। इस हिसाब से तरह यूपीए को महज 60 सीटें, जबकि अन्य पार्टियों को 123 सीटें मिलने की संभावना है।
शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस
कस्तूरबा गांधी विद्यालय परतावल का निरीक्षण करते डीसी महंेद्र यादव।
महराजगंज। जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित है। बालिकाओं के शिक्षा को अग्रसारित करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कक्षा छह से कक्षा आठ तक की छात्राओं के लिए विद्यालय खोल रखा है। छात्राओं की देखभाल के लिए प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डेन तैनात हैं। बुधवार को जिला समन्वयक महेंद्र यादव ने तीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले घुघली विद्यालय का निरीक्षण किया वहां।
उन्होंने काफी दिनों से दो शिक्षिकाओं को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाया। इस मामले में मुक्ता सिंह और प्रियात्मा पटेल को बिना सूचना के स्कूल से गायब होने पर संविदा समाप्त करने का नोटिस बीएसए जगदीश शुक्ला के निर्देश पर दिया गया है। सिसवा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डेन शशि मिश्रा व परतावल की वार्डेन अर्चना राय अनुपस्थित पायी गईं। उन्होंने बताया कि दोनों वार्डेन को अनुपस्थित रहने पर वेतन रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनोें विद्यालयों में छात्राओं की भी संख्या कम पाई गई। उन्होंने वार्डेन को कड़ी चेतावनी दी है।
BSP की लांड्री में धुल गये इस बाहुबली विधायक के अपराध
अख्तर हुसैन
लखनऊ. पूर्वांचल के माफिया सरगना विधायक मुख्तार अंसारी को आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने पाक साफ़ होने का सार्टिफिकेट दे दिया. हालांकि वह अभी भी जेल में ही हैं लेकिन बसपा की लांड्री में आज उनके सारे अपराध धुल गये. मुख्तार के परिवार और पार्टी को आज अभयदान देते हुए मायावती ने अपने आवास पर बुलाया और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करते हुए मुख्तार अंसारी को मऊ की उनकी परम्परागत सीट से टिकट दे दिया. घोसी से मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी और गाज़ीपुर की मोहमदाबाद सीट से मुख्तार के भाई सिगबतउल्ला अंसारी को टिकट दे दिया.
मायावती के माल एवेन्यू स्थित आवास के पोर्टिको में आज शाम पांच बजे पत्रकारों को बुलाया गया. पोर्टिको में रखे गये डायस के ठीक पीछे वाला दरवाज़ा खुला और उसमें से बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र और नसीमुद्दीन सिद्दीकी बाहर आये. मायावती ने आने के बाद समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के भीतर छुपे हार के डर का खुलासा किया और मुख्तार अंसारी को पाक साफ़ छवि वाला क़रार दिया.
मायावती ने कहा कि 2005 में जब कृष्णानन्द राय की हत्या हुई तब मुख्तार जेल में थे. कोई जेल में रहते हुए हत्या कैसे कर सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्तार पहले भी बसपा से विधायक और सांसदी का चुनाव लड़ चुके हैं. हमें पता है कि वह अपराधी नहीं हैं, इसलिये हमने फैसला किया है कि हम उन्हें और उनके परिवार को बसपा में शामिल करेंगे. हमने उनकी पार्टी कौमी एकता दल का भी बसपा में विलय कर लिया है.
मायावती की इस घोषणा के साथ ही पीछे वाला दरवाज़ा एक बार फिर खुला. इस बार पूर्व सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी, विधायक सिगबतउल्ला अंसारी, हाईकोर्ट के पूर्व जज सभाजीत सिंह बाहर आये. अफजाल अंसारी और सभाजीत सिंह को मायावती की मौजूदगी में बोलने का मौक़ा दिया गया. दोनों ने मायावती के कसीदे पढ़े. अफजाल अंसारी ने कहा कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिये. वह बसपा में चौकीदार बनकर रहेंगे. सभाजीत सिंह ने कहा कि वह हाईकोर्ट में 9 साल जज रहे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार ने कन्नौज, इटावा और फिरोजाबाद के अलावा कहीं कुछ नहीं किया. अब अखिलेश अगली सरकार में स्मार्ट फोन देना चाहते हैं तो मायावती नौजवानों को रोज़गार देना चाहती हैं. इसी वजह से मैं बसपा में आया, ताकि यहाँ रहकर समाजसेवा कर सकूं. मायावती के घर के पोर्टिको में माफिया मुख्तार अंसारी के पैरोकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज सभाजीत सिंह साथ-साथ मौजूद थे.
बसपा में मुख्तार के परिवार और एक जस्टिस के शामिल होने के बाद जब मुख्तार अंसारी के अपराधों पर सवाल उठा तो मायावती मुख्तार के खिलाफ पत्रकारों से ही सबूत मांगने लगीं. उन्होंने कहा कि अपराधी तो अतीक है, राजा भैया है, ब्रज भूषन शरण सिंह है. मुख्तार की तो सीबीआई तक ने जांच कर ली और कहीं कुछ साबित नहीं हुआ फिर भी मुख्तार को अपराधी बताया जाता है. इस सफाई के बाद जब यह सवाल उठा कि मुख्तार जेल में क्या जेल विजिटर की हैसियत से हैं? इस सवाल के बाद मायावती और उनके साथ आये सभी लोग मुड़े और घर के भीतर चले गये इसी के साथ घर का दरवाज़ा भी बंद हो गया.
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...

