Friday, January 27, 2017

महराजगंज : राष्ट्रध्वज जलाने का मुकदमा दर्ज

 टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 महराजगंज। सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम सिसवां-अमहवां के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान नवी मोहम्मद ने ध्वजारोहण किया। लेकिन वह नियमानुसार सूर्यास्त के पहले राष्ट्रध्वज को उतरवा नहीं पाए। 

रात में कुछ अज्ञात शरारती लोगों ने राष्ट्रध्वज को जला दिया। सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान नवी मोहम्मद सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। सभी लोगों ने इस शर्मनाक घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। प्रधान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर 100 नम्बर की पुलिस वैन सबसे पहले पहुंच गई। मौके का निरीक्षण कर अवश्यक कार्यवाई के लिए निर्देश देकर वह चले गए।

इसके बाद कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी सीओ सदर पहुंच गए। मौके पर दर्जनों ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर जली हुई डोरी की राख ध्वज की राख और अवशेष ध्वज तथा डोरी को नमूना के तौर पर ले लिया। ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...