टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो ने अपने सस्ते प्लान से भारती एयरटेल की कमर तोड़ दी है. एयरटेल कंपनी के मुनाफे में सीधे 55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. नई कंपनी रिलायंस जियो के 'बाजार बिगाड़ने वाले मूल्य' से कंपनी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
भारती एयरटेल के मुनाफे में सीधे 55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 55 प्रतिशत की गिरावट के साथ भारती एयरटेल के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का शुद्ध लाभ 503.7 करोड़ रुपए रह गया है. यह चार साल में एयरटेल का सबसे कम लाभ है. वहीं, पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,108.1 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय तीन प्रतिशत घटकर 23,363.9 करोड़ रुपए पर आ गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,103.4 करोड़ रुपए थी.
रिलायंस जियो सितंबर में अपनी सेवाएं शुरू करने के बाद से नि:शुल्क 4जी सेवा दे रही है. जियो की हैप्पी न्यू ऑफर के तहत 31 मार्च, 2017 तक मुफ्त सेवा जारी रखेगी. हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत रिलायंस जियो अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉलिंग, 4जी डेटा, एसएमएस और जियो ऐप्स जैसी सुविधआएं मुफ्त दे रही है. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एयरटेल की एकीकृत डेटा आय 4,049 करोड़ रुपए पर स्थिर रही. भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार को 0.95 प्रतिशत के नुकसान से 316.35 रुपए पर आ गया.
रिलायंस जियो सितंबर में अपनी सेवाएं शुरू करने के बाद से नि:शुल्क 4जी सेवा दे रही है. जियो की हैप्पी न्यू ऑफर के तहत 31 मार्च, 2017 तक मुफ्त सेवा जारी रखेगी. हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत रिलायंस जियो अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉलिंग, 4जी डेटा, एसएमएस और जियो ऐप्स जैसी सुविधआएं मुफ्त दे रही है. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एयरटेल की एकीकृत डेटा आय 4,049 करोड़ रुपए पर स्थिर रही. भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार को 0.95 प्रतिशत के नुकसान से 316.35 रुपए पर आ गया.
No comments:
Post a Comment