Saturday, January 28, 2017

जारी हुआ BJP का घोषणा पत्र: कानून का राज होगा, बेरोजगारों के पास रोजगार होगा


BJP का घोषणा पत्र: कानून का राज होगा, बेरोजगारों के पास रोजगार होगा

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र जारी करते वक्‍त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और महंत योगी आदित्‍यनाथ समेत कई लोग मौजूद रहे। 

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र 9 भागों में बांटा गया है। इसमें किसानों के लिए बहुत कुछ है साथ ही युवाओं के लिए रोजगार जैसी बातों को प्रमुखता से रखा गया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इस बात को साफ कर दिया है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही टेक्नोलॉजी का विकास भी यूपी में किया जाएगा। वहीं, राम मंदिर के मुद्दे को भी घोषणा पत्र में जगह दी गई है।   

बीजेपी के घोषणा पत्र की अहम बातें... 

1. किसानों का फसली ऋण पूरी तरह से माफ करेंगे। 

2. 150 करोड़ रुपए से डेयरी उद्योग को बढ़ावा देंगे। 

3. गन्‍ना किसानों का भुगतान 14 दिनों के भीतर चेक से करेंगे 

4. भूमिहीन मजदूरों को 2 लाख रुपए का बीमा देंगे। 

5. बुंदेलखंड को विशेष पैकेज देंगे। 

6. यांत्रिक कत्‍लखानों पर प्रतिबंध लगाएंगे।  

7. पलायन रोकने के लिए एक अलग से टीम बनेगी।

8. डेढ़ लाख पुलिस के खाली पदों को भरा जाएगा। 

9. किसानों से किसी भी तरह का ब्‍याज नहीं लिया जाएगा। 

10. 70 लाख रोजगार उपलब्‍ध कराएंगे। 

11. 40 हजार से ज्‍यादा अपराधी 45 दिनों के भीतर जेल जाएंगे।

12. प्रदेश में 6 विश्व स्तर के अस्पताल बनाएंगे। 

13. संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाएंगे।

14. कृषि मजदूरों को 2 लाख रुपए कााबीमा दिया जाएगा। 

15. 'महा-मदन मोहन मालवीय संस्कृति विवि की स्थापना करेंगे। 

16. सभी जिलों में महिला पुलिस का सचल दस्ता स्‍थापित किया जाएगा। 

17. स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करेंगे,सभी गांवों को तहसील से जोड़ेंगे। 

18. यूपली के कई शहरों में एयरपोर्ट बनाने का काम करेंगे। 

19. प्रदेश के कई जिलों में मेअ्रो रेल की सेवा शुरू की जाएगी। 

20. सभी गांवों में शौचालय की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

21. सभी तीर्थस्‍थलों पर हेलिकॉप्‍टर की व्‍यवस्‍था की जाएगी। 

22. प्रदेश में 6 एम्‍स बनाए जाएंगे। 

23. शिक्षा मित्रों की समस्‍या 6 महीने के भीतर खत्‍म करेंगे। 

24. सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं का पक्ष रखेंगे। 

25. 12वीं तक की शिक्षा नि:शुल्‍क दी जाएगी। 

26. गरीब कल्‍याण कार्ड जारी कर गरीबों की मदद की जाएगी। 

27. पूर्वांचल के विकास पर जोर देंगे। 

28. गरीब परिवार में बेटी के जन्‍म पर 5 हजार रुपए की मदद करेंगे।

29. कर्ज पर किसानों से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। 

30. सभी गांवों में 5 साल के भीतर बैंक सेवाएं देंगे। 

31. लैपटॉप देने के साथ ही एक साल तक फ्री इंटरनेट भी देंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...