लखनऊ. भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के उस बयान पर नाराजगी ज़ाहिर की है, जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आयी तो राम मंदिर का निर्माण होगा. इस पर चुनाव आयोग सक्त होते हुए उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर केशव के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी.
आपको बता दे कि मंगलवार को एक बयान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा की सरकार बनती है तो उनकी सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाएगी.
उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और भव्य मंदिर का निर्माण होगा, राम मंदिर एक आस्था का सवाल है. आपको बता दे की जैसे ही चुनाव नजदीक आया बीजेपी ने एक बार फिर दाव खेलते हुए राम मंदिर के मुद्दे को लेकर मैदान में आ गई है.
No comments:
Post a Comment