Friday, January 27, 2017

महराजगंज : कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला


emplyees revealed procession

ज्वैलर्स ने निकाला मशाल जुलूस, प्रदर्शन

महराजगंज। कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण सरकार के विरुद्ध राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दिन में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। शाम 4 जिला मुख्यालय पर बैठक किया। इसमें जिला संयोजक घनश्याम पांडेय ने कहा कि अगर सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की तो राज्य कर्मचारी सरकार को सबक सिखाएंगे।
जिलामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि अब तक कई बार धरना, रैली करने के बाद सरकार ने कई बिन्दुओं पर समझौता किया। लेकिन आज तक इसके लिए शासनादेश जारी नहीं किया। रामसुग्रीव ने फील्ड कर्मचारियों को बाईक भत्ता देने की मांग की। जगदीश पटेल ने कहा कि सरकार नकदीकरण की व्यवस्था बहाल न कर अन्याय कर रही है।


जिलाध्यक्ष भागवत सिंह ने कहा कि पहले सरकार कर्मचारियों को समय से प्रोन्नत न देकर 10, 16 एवं 26 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर अगला ग्रेड पे देती थी। लेकिन अब सरकार ने इसके बदले चरित्र पंजिका में बहुत अच्छा शब्द दर्ज करने की परंपरा शुरू कर दी है। इसे कर्मचारी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

इसके बाद शाम 4.45 बजे सभी कर्मचारी जिला मुख्यालय से मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस तहसील गेट, जिला अस्पताल, नगर भ्रमण करते हुए डीएम कार्यालय तक गया। परिषद के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया। इस दौरान जगजीवन पटेल, अभिषेक मिश्र, कौशल किशोर चौबे, विमला मिश्र, सुरेश चौधरी, आदित्य प्रताप सिंह, भोला प्रसाद, भगवंत प्रसाद, रामसिंगार आदि मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...