Friday, January 27, 2017

यूपी चुनाव: सपा प्रत्‍याशी ने कहा- 'मुझे जूते.......


यूपी चुनाव: सपा प्रत्‍याशी ने कहा-

ब्रेक न्‍यूज ब्यूरो
बुलंदशहर. यूपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रत्‍याशी हर संभव कोशिश करने में लगे हैं। एक ऐसा ही अनोखा नजारा बुलंदशहर में देखने को मिला। यहां से सपा प्रत्‍याशी सुजात आजम एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान सुजात ने अपना जूता निकाला और अपने ही सिर पर मारने लगे। जूता मारते वक्‍त सुजात माइक पर चिल्‍ला-चिल्‍लाकर कह रहे थे कि 'भाइयों अगर मुझसे कोई गलती हुई तो माफ कर दो, लेकिन वोट मुझे ही दो।' इसके बाद वो जनता से भी कहने लगे कि 'मुझे जूते मार लो, लेकिन वोट दे दो।'

सुजात आलम ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हिंदू भाई कहते हैं कि सुजात आलम तुम अपनी बिरादरी को ठीक कर लो, तो हिंदुओं का वोट तुम्हें ही मिलेगा। वहीं, इस मामले को लेकर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने मामले की वीडियोग्राफी कराई है। वीडियो की जांच कर सुजात आजम के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...