Saturday, September 30, 2017

महराजगंज: नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के गेडहवा नहर पुल के पास गंडक नहर में शनिवार अपराह्न तीन बजे डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। इनमें से दो सगे भाई थे। इनके साथ नहाने गए दूसरे लड़कों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डूबे बच्चों को निकाले। तीनों को सीएचसी निचलौल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गेडहवा निवासी गोविन्द के लड़के किशन व सूरज अपने साथी चन्दन और राजा के साथ गंडक नहर में नहाने गए। इस बीच किशन, सूरज व चन्दन गहरे पानी में चले गए। तीनों नहर में डूब गए। अकेला राजा इन्हें निकालने में अक्षम था। वह भागे-भागे गांव पर गया और तीनों के डूबने की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण नहर के पास पहुंचे और डूबे तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाले। परिजन तीनों को लेकर सीएचसी पर गए जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। गोविन्द के चार बेटों में दो बेटों की हुई मौत से इनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ढोंगी बाबा ने 7 साल की नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी / लखनऊ. यूपी मे महिलाओं की सुरक्षा का कोई पुरसाहाल नहीं हैं. प्रदेश सरकार के तमाम दावों के विपरीत सूबे में महिलाएं खास तौर से नाबालिग लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. वैसे देखा जाये तो इस बीच बाबाओं के किस्से कुछ ज्यादा ही उजागर हो गए हैं. आये दिन कोई न कोई बाबा रेप केस में सलाखों के पीछे दिखाई देता हैं. कुछ ऐसा ही बाराबंकी के चिनहट में भी हुआ जहां एक ढोंगी बाबा ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. लड़की के शोर मचाने पर गाँव के लोग वहां इकठ्ठा हो गए लेकिन ढोंगी बाबा वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसको ढूँढने निकल गयी है वही पीडिता को अस्पताल में भरती करा दिया गया है. मामला लखनऊ के चिनहट का हैं. जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी चंदर उर्फ़ मामा बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के सरायेमीही गाँव में करीब पिछले 30 साल से झोपडी बना कर रह रहा था. आरोप है कि वो यहां पूजा-पाठ और झाड़फूख कर लोगों को ठगता था. खबर है कि हाल ही में आरोपी बाबा एक 7 साल की बच्ची को धोखे से अपनी झोपड़ी में ले गया जहां उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. इस दौरान बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया और बाबा वहां से फरार हो गया. लेकिन बच्ची की आवाज़ सुनकर गांव के लोग वहां पहुंच गए. और उन्होंने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दे दी. मौके से पहुंची पुलिस ने बच्ची की हालत को नाज़ुक देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. साथ ही गांव वालों के बयान पर आरोपी बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.

Friday, September 29, 2017

इस गाँव में जहां कुछ समय के लिये बदल जाते है पति

एक गाँव ऐसा भी जहां कुछ समय के लिये बदल जाते है पति
ब्रेक न्यूज़  ब्यूरो 
मध्यप्रदेश. महिलाओं के जिस्मफरोशी का धंधा काफी हद तक आगे बढ़ता चला जा रहा है. आज जमाना चाहे जितना भी आगे क्यों न चला गया हो लेकिन महिलाओं पर होने वाले शोषण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब जब भी अख़बार को खोला जाता है तो उसके हर पन्ने पर रेप, अपहरण जैसी तमाम खबरें छपी रहती है. आज भी कई गांव और शहरों में महिलाएं यौन शोषण का शिकार हो जाती हैं. अब चलिए आज हम आपको एक ऐसे गाँव की ओर ले चलते हैं जहाँ आज भी महिलाएं कौड़ियों के दाम बेचीं जा रही हैं. जी हाँ एक ऐसा गाँव भी हैं जहाँ महिलाएं 10रु. के स्टाम्प पेपर के जरिये बेचीं जाती हैं.  मध्यप्रदेश के शिवपुरी में धड़ीचा नाम की एक प्रथा निभाई जाती हैं. इस प्रथा के अंतर्गत शिकार हुयी महिला का पति एक स्टाम्प पेपर पर साइन करते ही बदल जाता है. इसके अंतर्गत बिकने वाली महिला और खरीदने वाले पुरुष के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट साइन होता है जिसमे अगर रकम ज्यादा हुयी तो सम्बन्ध लम्बे समय तक चलता है और वहीँ दूसरी तरफ अगर रकम कम है तो बहुत थोड़े समय के लिए सम्बन्ध बनाये जाते हैं.  कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने पर महिला दुसरे पुरुष को बेच दी जाती हैं इसी तरह ये प्रथा चलती जाती है. गाँव की रहने वाली एक महिला का कहना है कि सरकार ने भी इस कुप्रथा को ख़त्म करने के लिए कई कड़े प्रयास किये लेकिन महिलाओं पर चलने वाला ये शारीरिक शोषण आग की तरह फैलता जा रहा है जो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.


Tuesday, September 26, 2017

सिद्धार्थनगर में चार शिक्षक हुए सस्पेंड


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सिद्धार्थनगर . उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लाक के चार शिक्षकों को लंबे समय से गैरहाजिर पाए जाने और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि बजहा प्राइमरी स्कूल पर तैनात शिक्षिका राधा को भी ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर निलंबित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अगया खुर्द प्राइमरी स्कूल में तैनात दो शिक्षिकाओं के लंबे समय से गैरहाजिर पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि अगया खुर्द जूनियर हाईस्कूल पर तैनात हेड मास्टर मोहम्मद हनीफ को छात्रों का फर्जी नामांकन करने के आरोप में निलंबित किया गया है। निलंबित अध्यापकों के मामले की जांच दूसरे क्षेत्र के सहायक विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गई है।

Monday, September 25, 2017

शामली बना यूपी में ODF होने वाला पहला जिला


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सहारनपुर. स्वच्छ भारत अभियान की कल्पना को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश में सहारनपुर मंडल का खुले में शौच मुक्त होने वाला शामली प्रथम जिला है जहां सभी घरों में शौचालय बनाये गये हैं. सहारनपुर के मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि शामली जिला प्रदेश का पहला जिला है जो ओ.डी.एफ. घोषित हो चुका है. उन्होंने बताया कि सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर के अधिकारी शामली जिले से प्रेरणा लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में शौचालयों का निर्माण करायें. सहारनपुर में एक कार्यक्रम में आये दीपक अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता भारत मिशन में अधिकारी फर्जी आंकड़ेबाजी से बचें, उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण पाने वाले कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों को लागू कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें. अपने-अपने जिलों में प्रतिदिन बनने वाले शौचालयों की सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करायें. जिला स्तरीय अधिकारी मण्डलस्तर पर सूचना भेजें और अधिकारी प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा कर उन्हें भी अवगत करायें. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कार्य की प्रगति धीमी है और बार-बार कहने के बाद भी गति प्रदान नहीं की जा रही है ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाये.

साथ नहीं मिला तो दे दी प्रेमी जोड़े ने जान



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक दूसरे से प्रेम करने वाले प्रेमी युगल ने साथ न मिलने पर फांसी लगा कर जान दे दी. धर्म के बंधन ने प्यार को साथ नहीं होने दिया जिसकी वजह से दोनों ने साथ में आत्महत्या कर ली.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतरिख इलाके के तमरसेपुर गांव निवासी विक्रम के बेटे अमिल का पड़ोसी मो.अतीक की बेटी शहरबानो से प्रेम संबंध थे. धर्म की सीमा लांघकर एक दूजे के हो चुके अमित और सहरबानो के बीच किसी प्रकार की कोई कटुता नहीं थी दोनों शादी करने के लिए मौके की तलाश में थे. इसी बीच सहरबानो का हाथ मांगने वाले आ गये. शहरबानों की गतिविधियों से अंजान परिवार वालों ने उसकी शादी की तारीख तय कर दी लेकिन वह अपने रिश्ते से खुश नहीं थी और अमित से हर हाल में शादी करना चाहती थी. रविवार रात दोनों ने गांव के बाहर पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उनकी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों ने प्रेमीयुगल के शव पेड़ पर लटके देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव नीचे उतरवाये और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गोंडा : ऋण मोचन योजना में लापरवाही एक अधिकारी समेत छह कर्मियों पर गिरी गाज


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा करनैलगंज  मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाली ऋण मोचन योजना एवं जन सुनवाई में लापरवाही बरतने वाले तहसीलदार समेत छह राजस्व कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर गई। एसडीएम ने तहसीलदार से स्पष्टीकरण तलब किया है, जबकि राजस्व निरीक्षक को उनके क्षेत्र से हटाकर उन्हें कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। लापरवाही पर दो रजिस्ट्रार कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है और दो लेखपालों को निलंबित कर दिया है। इससे तहसील में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। 
ज्वांइन मजिस्ट्रेट/एसडीएम अर्चना वर्मा ने तहसील के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा ऋण मोचन योजना तथा जनसुनवाई में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार रमेश बाबू पर तृतीय चरण में भी लेखपालों से सहमति पत्र, शपथ पत्र के साथ सत्यापन रिपोर्ट न जमा करा पाने व पर्यवेक्षणीय कार्य में शिथिलता के आरोप में स्पस्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही ग्राम लक्ष्मणपुर के लेखपाल बाबूराम एवं ग्राम लालेमऊ के लेखपाल सुरेश कुमार अवस्थी को योजना के कार्य में लापरवाही, तालाब से अवैध अतिक्रमण न हटवाने तथा जन सुनवाई कार्य निस्तारण न होने पर निलम्बित किया गया। इसके साथ ही रजिस्ट्रार कानूगो प्रदीप कुमार मिश्रा एवं कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव को लेखपालों से समय से पात्रता या अपात्रता का शपथ पत्र तथा सत्यापन रिपोर्ट न जमा करा पाने के आरोप में विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। एसडीएम अर्चना वर्मा ने राजस्व निरीक्षक परसपुर शिवराम सिंह को सरकारी कार्य में रुचि न लेने के साथ ही अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण न होने के आरोप में पद से हटाकर करनैलगंज तहसील के भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। शिवराम सिंह के स्थान पर सोमनाथ तिवारी राजस्व निरीक्षक पहाड़ापुर को अग्रिम आदेशों तक कार्यभार सौंपा गया है। इस कार्रवाई से तहसील कर्मियों में हडकम्प मच गया है। बाढ़ से लेकर अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक लेखपालों के विरुद्ध की कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने बताया कि सरकारी कार्य में शिथिलता कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी।

खोखली नहीं थी नई पार्टी के गठन की खबरें , मुलायम के प्रेस नोट से खुलासा

Information about the new party formation by Mulayam Singh was not a rumor
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह और शिवपाल द्वारा नई पार्टी के गठन की अटकलें कोरी नहीं थी। यह खुलासा आज आयोजित लोहिया ट्रस्ट की बैठक में मुलायम के हाथ में मौजूद प्रेस नोट से हुआ।
यदि मुलायम सिंह पहले से तैयार प्रेस नोट पढ़ गए होते तो आज एक नई पार्टी की घोषणा हो गई होती। 
मीडिया से रूबरू मुलायम ने अपनी बात प्रेस नोट को पढ़कर रखनी शुरू की थी, लेकिन बीच-बीच में उसमें लिखी कुछ बातों से वह असहज महसूस करते रहे। कुछ बातों को वो बीच में छोड़ भी गए और बाद में प्रेस नोट को एक किनारे रखकर सीधे संवाद करने लगे।
प्रेस कॉफ्रेंस के बाद मीडिया के हाथ लगे इस प्रेस नोट में नई पार्टी के गठन का उल्लेख किया गया है।
इसमें लिखा है कि देश के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान रखते हुए मैंने फैसला किया है कि अलग संगठन दल बनाकर समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लेकर अलग राजनैतिक रास्ता बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि शिवपाल यादव भी इस बैठक में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन वह शामिल नहीं हुए। दोपहर दो बजे वह अलग से प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे। संभव है वह इसमें नई पार्टी का ऐलान करेगे।

बीएचयू में 1000 छात्र - छात्राओं पर FIR दर्ज, लाइन हाजिर हुए SO


बीएचयू में 1000 छात्र - छात्राओं पर एफआईआर दर्ज, लाइन हाजिर हुए एसओ
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बनारस. बीएचयू में हो रहें छेड़खानी के विरोध को लेकर चौथे दिन भी माहौल गरमाया हुआ है जी हाँ बीएचयू 1000 छात्र - छात्राओं पर एफआईआर दर्ज हो गयी है. लंका इलाके के एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसएसपी ने भेलूपुर के सीओ निवेश कटियार को भी उनके पद से हटा दिया है. इस दौरान बीएचयू में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी लाठीचार्ज की घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है.आपको बता दे कि, बीएचयू मामले में शामिल होने आये कांग्रेस नेता राजब्बर को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया है. राजबब्बर को हिरासत में लेने के विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया. दरअसल, शनिवार रात छेड़खानी को लेकर छात्राएं प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. जिसकी खबर फैलते ही छात्राओं के समर्थन में दूसरे हॉस्टल के छात्र भी आंदोलन में कूद गए और कुछ ही देर में आंदोलन हिंसक हो उठा. हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने हवाईं फायरिंग की तो माहौल इतना खराब हो गया की आसपास के जिलों से फोर्स मंगाई गई, लेकिन छात्रों की मोर्चाबंदी नहीं टूटी.


"मेरे आशीर्वाद के बाद भी सफल नहीं होंगे अखिलेश" मुलायम का तंज

मुलायम का तंज, "मेरे आशीर्वाद के बाद भी सफल नहीं होंगे अखिलेश"
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो से संरक्षक के भूमिका में आए मुलायम सिंह यादव बेटे अखिलेश के मुकाबले कोई नई पार्टी तो नहीं बनायेंगे, लेकिन पार्टी की कमान छिन जाने का दर्द साल रहा है। सोमवार को लोहिया ट्रस्ट में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह साफ कर दिया कि फिलहाल वे नई सियासी पार्टी का गठन नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन वे अखिलेश पर तंज कसना नहीं भूले कि अखिलेश अपनी बात के पक्के नहीं हैं और जो बाप का नहीं हो सकता वो किसी का नहीं हो सकता।  राजनीति के माहिर खिलाडी मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित प्रेस कांफ्रेंस में यह स्पष्ट कर दिया कि फिलवक्त वह नई सियासी पार्टी नहीं बना रहे हैं। इस दौरान पिता होने के नाते अखिलेश को आशीर्वाद भी दिया और उनपर तंज भी कसे। उन्होंने कहा कि वह अखिलेश के निर्णय से सहमत नहीं हैं। मुलायम कहा कि कहिलेश मेरे आशीर्वाद के बाद भी सफल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वे जबान के पक्के नहीं है। इस अवसर पर मुलायम याद दिलाना नहीं भूले कि अखिलेश ने तीन महीने में पार्टी अध्यक्ष का पद उन्हें वापस सौंपने की बात कही थी। मुलायम ने यह भी कहा कि अभी भी सुलह की गुंजाइश बाकी है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ऐसी कोई नई बात नहीं की, जिसकी मीडिया को उम्मीद थी। कांफ्रेंस में शिवपाल यादव और सुनील सिंह मौजूद नहीं थे। उल्लेखनीय है कि शिवपाल ने जून महीने में ही घोषणा कर दी थी कि वह सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए के लिये समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे। हाल ही में संपन्न हुए समाजवादी पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुलायम सिंह और उनके भाई शिवपाल यादव की गैरमौजूदगी के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मुलायम सिंह जल्द ही नया राजनीतिक प्लेटफार्म बनाएंगे। रााम गोपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से हटाकर शिवपाल को सचिव बनाने के बाद इस कयास को बल मिला था।


Sunday, September 24, 2017

NGT ने खनन नीति पर लगाई रोक,फैसले से सहम गई सरकार


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
लखनऊ. रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार को एक बड़ा झटका लगा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के ताजा आदेश से सरकार को यह झटका लगा है. एनजीटी ने प्रदेश के आठ जिलों के लिए शुरू होने जा रही ई—टेंडरिंग प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. यूपी के विभिन्न जिलों में बालू खनन के लिए यह प्रक्रिया एक अक्टूबर से लागू होने जा रही थी. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने खनन में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में खनन पर रोक लगा दी थी. पट्टों को रद्द करने के साथ ही सरकार ने नई ई—टेंडरिंग सिस्टम के जरिए खनन का ठेका देने का फैसला किया था. खनन पर रोक लगने से निर्माण कार्य की सामग्री की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हो गया. नई नीति के तहत सरकार की ओर से प्रदेश में बालू, मौरंग आदि के खनन के लिए ई—टेंडर एक अक्टूबर से जारी होने थे. लेकिन, पर्यावरण के लिहाज से खनन को लेकर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने एक अक्टूबर से जारी होेने वाले ई—टेंडर पर रोक लगा दी है. आठ जिलों में ये ई—टेंडर​ दिए जाने थे. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जालौन और हमीरपुर में बालू, मौरंग आदि के खनन पर रोक लगा दी है. वहीं फतेहपुर, झांसी और गोंडा में खनन के टेंडर पर एनजीटी ने स्टे किया है. एनजीटी में अब इस मामले की सुनवाई छह अक्टूबर को होगी. उत्तर प्रदेश में खनन को लेकर सपा और बसपा की सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन, योगी सरकार के दौर में भी खनन को लेकर भाजपा नेताओं और उनके रिश्तेदारों की दिलचस्पी देखी गई. आए दिन ऐसी सूचनाएं सीएम योगी से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की चिंता का सबब बनती रही हैं.

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...