Saturday, September 30, 2017

महराजगंज: नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के गेडहवा नहर पुल के पास गंडक नहर में शनिवार अपराह्न तीन बजे डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। इनमें से दो सगे भाई थे। इनके साथ नहाने गए दूसरे लड़कों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डूबे बच्चों को निकाले। तीनों को सीएचसी निचलौल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गेडहवा निवासी गोविन्द के लड़के किशन व सूरज अपने साथी चन्दन और राजा के साथ गंडक नहर में नहाने गए। इस बीच किशन, सूरज व चन्दन गहरे पानी में चले गए। तीनों नहर में डूब गए। अकेला राजा इन्हें निकालने में अक्षम था। वह भागे-भागे गांव पर गया और तीनों के डूबने की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण नहर के पास पहुंचे और डूबे तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाले। परिजन तीनों को लेकर सीएचसी पर गए जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। गोविन्द के चार बेटों में दो बेटों की हुई मौत से इनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...