ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट टीम प्रभारी बनाया गया है। वहीं शहर कोतवाली के बड़ेल चौकी इंचार्ज विश्वनाथ यादव को सुबेहा एसओ बनाया गया है। कोतवाली नगर में ही तैनात हीरा सिंह को बड़ेल चौकी प्रभारी बनाया गया है।
कोतवाली के ही अरविंद शर्मा को असंद्रा थाना की दिलावलपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं बड्डूपुर थाने से दरोगा अशरफ अली को सफदरगंज थाने में तैनाती दी गई है।
बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट टीम प्रभारी बनाया गया है। वहीं शहर कोतवाली के बड़ेल चौकी इंचार्ज विश्वनाथ यादव को सुबेहा एसओ बनाया गया है। कोतवाली नगर में ही तैनात हीरा सिंह को बड़ेल चौकी प्रभारी बनाया गया है।
कोतवाली के ही अरविंद शर्मा को असंद्रा थाना की दिलावलपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं बड्डूपुर थाने से दरोगा अशरफ अली को सफदरगंज थाने में तैनाती दी गई है।
No comments:
Post a Comment