Monday, February 1, 2016

बलिया : सभी के सहयोग से होगी गंगा की सफाई

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बलिया जिले में नमामी गंगे सेमीनार से लौटे नगवां के ग्राम प्रधान मीरा देवी एवं उनके प्रतिनिधि विमल पाठक ने बताया कि गंगा कुछ दिनों से यह नद लुप्त प्राय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गंगा सफाई के प्रति दृढ़ संकल्प निश्चित ही रंग लाएगा और जन सहयोग से गंगा नदी एक बार और अपने पुराने स्वरूप को प्राप्त करेंगे। गंगा संरक्षण विभाग की मंत्री उमा भारत ने भी प्रदेशभर से आए प्रधानों से गंगा के अस्तित्व बचाने को लेकर सरकारी कार्यक्रमों में सहयोग करने की अपील की। दिल्ली से लौटे प्रधानों के चेहरे पर गंगा को लेकर उनके चेहरे पर गजब का उत्साह झलक रहा था। दिल्ली से आने वालों में दुबहर के प्रधान मधुबाला मिश्रा, मीरा पाठक, आशा सिंह, रीना मिश्रा, मोहन दूबे, संजय गिरी, सुशांत मिश्र आदि रहे। गौरतलब है कि नमामी गंगे योजना के तहत दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर लौटे ग्राम प्रधानों ने अपने गांव को गंगा ग्राम घोषित किया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...