Monday, February 1, 2016

अमर मुलायम के दिल में ही अच्छे लगते है

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी बेनी प्रसाद वर्मा सोमवार को अपने कम्पनी बाग़ आवास पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। एक वेबसाइट पर पार्टी बदलने की खबर चलने को उन्होंने निराधार बताया। मैंने 2007 जब सपा छोड़ी तो उसके दो साल तक मैं किसी पार्टी में नहीं शामिल हुआ। 2009 में कांग्रेस में बहुत सोच विचार का शामिल हुआ। अब कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही रहूंगा। प्रदेश में बिहार की तर्ज पर गठबंधन के सवाल पर कहा कि गठबंधन तब होता है जब चुनाव में एक साल से कम समय बचा हो।

कांग्रेस के मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने की बात पर बोले कि मुख्यमंत्री बनना होता तो 1990 में बन गया होता। तब प्लेट में सजाकर मिल रही थी कुर्सी। लेकिन कुर्सी से ज्यादा महत्वपूर्ण थी मुलायम से दोस्ती। कहा कि आज भी मुलायम के जन्म दिन पर उनको बधाई देता हूं। प्रदेश सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए बोले अखिलेश की सोच अच्छी है लेकिन सरकार सही दिशा में नहीं जा रही है। अमर सिंह के सवाल पर हंसते हुए बोले कि वो मुलायम के दिल में रहें वो वहीं अच्छे लगते हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...