Tuesday, February 2, 2016

महाराजगंज : पुलिस की कार्यशैली से भड़के नेता

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज पुलिस की कारगुजारियों के विरोध में हुई सभा में सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि जिले में पुलिसिया आतंक है। चौक एसओ के कृत्य समाज पर कलंक है। उन्होंने थाने को दुकान बना रखी है। यहां मुकदमे नहीं लिखे जा रहे हैं। वसूली का अड्डा बन गया है।

चौक एसओ शिवबचन सिंह यादव को जनसभा के माध्यम से आगाह करने आया हूं कि अपनी आदत सुधार लें या तबादला करा लें। जनता भड़की तो हश्र बुरा होगा। विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एसओ चौक अपनी गुंडई से बाज आ जाएं। अपने कुकृत्यों का पश्चाताप करें। नहीं तो भाजपा माकूल जवाब देने का मन बना रही है।
पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि घर के मुखिया की सोच जैसे होगी। सदस्य भी वैसे होंगे। सूबे में हत्या, लूट, रेप की पोषक सपा की सरकार है। जो जनता के धन पर सैफई में सितारों को नचवाती है तो एसओ चौक कैसे पीछे रहेंगे। पूर्व विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने खरी खोटी सुनाई।

जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल ने कहा कि चौक थाना अराजकतत्वों का अड्डा बन चुका है। एसओ को चुनौती दी। सिसवा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, रामनारायण जायसवाल, अंगद गुप्ता, जितेंद्र पाल, जितेंद्र बहादुर सिंह, शेषनाथ सिंह, उमेश जायसवाल, अशोक जायसवाल, शचींद्र नाथ, कृष्णगोपाल जायसवाल, अरुणेश शुक्ल, प्रदीप सिंह, प्रदीप उपाध्याय ने भी संबोधित किया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...