Tuesday, February 2, 2016

महिला ने गैंगरेप से बचने के लिए दरिंदे का लिंग दांतों से काटा

दरअसल, 30 साल की महिला को तीन लोगों ने जबरन अपहरण कर लिया और गैंगरेप करने के लिए छोटे से मकान में ले गए। इन तीनों ने जबरन महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की कोशिश की, महिला ने खुद को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पिघला।
फिर महिला ने गैंगरेप से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिसे देखकर दरिंदे भी सकते में आ गए। बाद में उस दरिंदे ने वहां से भागकर किसी तरह जान बचाई, अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, इसी दौरान महिला का गुस्सा भी भड़क उठा उसने एक आरोपी के लिंग को दांत से काट डाला, महिला के इस तेवर को देखते हुए अन्य आरोपी घटनास्थल से भाग खड़े हुए।
अब पुलिस इन तीन आरोपियों की तलाश कर रही है. खासकर पुलिस की पैनी नजर उस आरोपी पर है, जिसका लिंग महिला ने काट दिया था। पुलिस को शक है कि आरोपी आसपास के ही किसी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा होगा, ऐसे में उसे ढूंढने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
Image result for image rajendra chaudhary

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...