श्री उमेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, हरदोई के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई व क्षेत्राधिकारी सण्डीला के निकट पर्यवेक्षण में जिले में सप्लाई हो रही गैर प्रान्त की अवैध शराब तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज दिंनाक 31.01.16 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम कनौरा मे हरिशंकर के घर पर कैमिकल है जिस पर पाबन्दी लगी है उस कैमिकल से शराब बनाता है ऊचंे दामो पर बंेचता है इस सूचना पर थानाध्यक्ष संजय मौर्या अतरौली मय हमराही के साथ ग्राम कनौरा मे अभियुक्त हरि कुमार उर्फ टनटन के घर पर दविश दी गयी तो उसके घर से 10 बडी पेठी करीब 1100 सीसी सभी मे 180 ML CAPSICAP TINCHAR IP 66 अंकित है जो बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 77 हजार रू0 है अभियुक्त को गिरफतार कर जेल भेजा रहा है
अभियुक्त का नाम पता
हरि कुमार उर्फ टनटन पुत्र इन्द्रपाल सिंह ग्राम कनौरा थाना अतरौली हरदोई
बरामदगी-
10 बडी पेठी करीब 1100 सीसी सभी मे 180 ML CAPSICAP TINCHAR IP 66 बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 77 हजार रू0
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना अतरौली, हरदोई मे मु0अ0सं0 30/16 धारा 419, 420, 467, 468, 471,274 भादवि व 18/27 औषधि एंव प्रसाधन अधि0 के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृृत किया गया।
अभियुक्त का नाम पता
हरि कुमार उर्फ टनटन पुत्र इन्द्रपाल सिंह ग्राम कनौरा थाना अतरौली हरदोई
बरामदगी-
10 बडी पेठी करीब 1100 सीसी सभी मे 180 ML CAPSICAP TINCHAR IP 66 बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 77 हजार रू0
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना अतरौली, हरदोई मे मु0अ0सं0 30/16 धारा 419, 420, 467, 468, 471,274 भादवि व 18/27 औषधि एंव प्रसाधन अधि0 के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृृत किया गया।

No comments:
Post a Comment