ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. मधुमिता शुक्ला हत्या के दोषी और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा की मौत के मामले में सीबीआई ने बेटे अमनमणि त्रिपाठी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. सारा की मौत के बाद उसके परिवार ने उसके पुराने मोबाइल से कुछ मेसेजेज जारी किए थे जिनसे साफ़ पता चलता है कि कि अमनमणि के अन्य लड़कियों से भी अफेयर थे और सारा को उसकी सच्चाई मालूम पड़ चुकी थी. इसी के चलते अमन सारा को आए दिन मारता पीटता था. सारा के परिवार वालों का दावा है कि मौत से कुछ दिन पाहे सारा की आँख पर जो चोट लगी थी, वह अमन ने पहुंचाई थी.
शादी के दो महीने बाद ही जिन्दगी हो गई थी नरक से बदतर
सारा की मां सीमा सिंह का दावा है कि अमनमणि से शादी के बाद ही सारा को मालूम पड़ गया था उसकी जिन्दगी में और भी लडकियाँ थीं. इसके चलते शादी के दो महीने बाद ही उसके जिंदगी में तनाव घर करने लगा था. सारा ने अमनमणि को शादी के दो महीने बाद ही 25-26 अगस्त 2013 की रात 1 बजकर 24 मिनट पर मेसेज भेजा था, “इतने डोमिनेटिंग हो तुम कि तुमसे कभी कभी आँख उठाके बात करने में डर लगता है. ” इस पर अमन ने बाद में कॉल करने का मेसेज भेजा था. बाढ़ घंटे बाद तक जवाब न मिलने पर सारा ने मेसेज कर पूछा, “व्हाट हैपेंड, प्लीज टेल . ” कोई जवाब न पाकर सारा ने मेसेज किया, “किसी और से बात कर रहे हो… आ गया क्या किसी लड़की का फोन…आल द बेस्ट. ”
फोटो जारी कर दिया था मारपीट का सबूत
सारा के बहन नीति मिश्रा ने सारा की कुछ फोटो जारी करते हुए बताया था कि अमन आए दिन सारा के साथ मारपीट किया करता था. यह फोटो उन्हें सारा के पुराने मोबाइल में में मिला है. इस फोटो में सारा की दायीं आँख पर सूजन दिखाई दे रही है जो अमन के मारने पीटने के चलते आई थी. सारा की माँ सीमा सिंह ने के अनुसार अमनमणि त्रिपाठी के साथ बेटी सारा की शादी जुलाई 2013 को अलीगंज के आर्यसमाज मंदिर में हुई थी. शादी के चार-पांच महीने के बाद सारा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. काफी पूछने पर सारा ने कहा था कि अमनमणि उससे मारपीट कर प्रताड़ित करता है और उसके मां-बाप उससे छुटकारा पाना चाहता है. तब सारा को समझाया गया कि वह अमनमणि को प्यार से समझाए, लेकिन इसके बाद भी अमनमणि का व्यवहार नहीं बदला.
सारा के भाई सिद्धार्थ ने बताया कि सारा ने अपनी एक दोस्त को फेसबुक मेसेंजर के जरिए मैसेज करके बताया था कि अमनमणि ने उसकी जिंदगी नरक बना रखी है, वह उसे धमकाता है और मारपीट करता है. उसने अपनी दोस्त से कहा था कि वह मेरी लाइफ से खेल रहा है. घरवालों का कहना है कि अमन जब भी घर पर सारा से मिलने आता था तो सारा के कमरे में घुसते ही गालीगलौज करता था. उसके वहां रुकने के दौरान अक्सर कमरे से गालीगलौज की आवाज आती थीं.
सारा ने 1090 पर भी की थी शिकायत
सारा ने 20 जून 2014 को 1090 पर काल कर अमन के दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत भी की थी. उसकी इस शिकायत का बाकायदा उसे एकनॉलेजमेंट भी एसएमएस के जरिए मिला था. इस कॉल का रेफेरेंस नंबर था 227710. यही नहीं 1090 से उसे वापास कॉल कर मामले की जानकारी भी ली गई थी. यह सब तथ्य सारा के पुराने मोबाइल के कॉल लॉग और मेसेज बॉक्स खंगालने पर सामने आए हैं. ऐसे में अब यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि यूपी के सीएम की इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और नारी सुरक्षा को बढ़ावा देने वाली वीमेन पॉवरलाइन ने समय रहते कोई कदम क्यों नहीं उठाया जिससे सारा की जान बचाई जा सकती
सारा के गायब हुए दो मोबाइल छिपे हैं कई राज
सारा के भाई हर्ष का दावा है कि सारा के पुराने मोबाइल में इतने राज छिपे हैं तो नए मोबाइल में जरूर में वे सबूत भी होंगे जो सारा की हत्या का राज खोल सकते हैं. सारा की मां सीमा सिंह ने बताया कि सारा की मौत वाले दिन अमनमणि उसी के मोबाइल से बात कर रहा था. रात में अमन को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद से सारा के दोनों मोबाइल गायब हैं. सारा के भाई सिद्धार्थ ने आरोप लगाया है कि साजिशन मोबाइल गायब कराए गए हैं ताकि सबूत मिटाए जा सकें. अगर ये दोनों मोबाइल मिल जाएँ तो सारा की मौत की साजिश का पर्दाफ़ाश हो जाएगा. माँ सीमा सिंह ने जेल में अमनमणि से मुलाक़ात के दौरान जब उससे मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया था.






ब्रेक न्यूज डेस्क
ब्रेक न्यूज ब्यूरो