Monday, November 21, 2016

यूपी : विधानसभा चुनाव का नया समीकरण तैयार

UP Assembly elections
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
विवेक सिन्हा लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को आरएलडी और जेडीयू ने नया समीकरण तैयार किया. आज लखनऊ स्थित आरएलडी मुख्यालय पर यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अहम प्रेस कांफ्रेस हुई. अजित सिंह, शरद यादव और केसी त्यागी ने संयुक्त प्रेस वार्त्ता करके बताया कि भाजपा को हराने के लिए यूपी के चुनाव में आरएलडी और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
इस मौके पर अजित सिंह ने सपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि मुलायम लोहिया और चौ.चरण सिंह के बताए रास्ते से भटके गए है. शरद यादव ने कहा कि हम विलय को तैयार लेकिन अब इसका समय नहीं बचा है.
इस गठबंधन पर सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि 2017 में भी सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी,अखिलेश यादव सपा का चेहरा हैं. इस गठबंधन से सपा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा,नेताजी के पीछे हटने का आरोप बेबुनियाद.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...