ब्रेक न्यूज डेस्कनई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अहम फैसला लेते हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद कर दिया। देश के तमाम लोगों ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया। वहीं, कुछ लोगों ने नोटबंदी का जमकर विरोध किया। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नोटबंदी से परेशान आम जनता बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडों से पीट रही है। ये वीडियो असम का है।
मामला असम का है। जहां लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव हो रहे थे। ऐसे में चुनाव में वोट मांगने के लिए जब बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता आम जनता के बीच पहुंचे तो नोटबंदी से नाराज लोगों ने हमला कर दिया। किसी तरीके से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भागकर अपनी जान बचाई। मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment