Saturday, February 11, 2017

दिल्ली पुलिस ने बरामद किए दो करोड़ के ड्रग्स, 3 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नाजीरिया के 28 वर्षीय उचेन्ने और दिल्ली के रहने वाले 33 वर्षीय अजय और 39 वर्षीय नरेश कुमार शामिल हैं।
1483590952

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी  170 ग्राम कोकीन और 590 ग्राम हेरोइन

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से 170 ग्राम कोकीन और 590 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाला हेरोइन बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये के करीब है।संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने बताया, “पुलिस के दो अलग-अलग दलों द्वारका चौराहे और विकास नगर से कोकीन और अन्य मादक पदार्थ अपने ग्राहकों को पहुंचाने जा रहे तस्करों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया।”

अखिलेश यादव का 'काम' नहीं, 'कारनामा' बोलता है : मोदी


PM मोदी ने कहा- अखिलेश यादव का  ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो

बदायूं. यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नेताओं ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को पीएम मोदी ने बदायूं में जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने अखिलेश यादव चुनावी नारे 'काम बोलता है' पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश यादव का काम नहीं कारनामा बोलता है। यूपी में हत्‍याएं, गैंगरेप और लूट जैसी वारदातें अखिलेश यादव के काम की बखूबी तारीफ करती हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि बदायूं वीआईपी जिलों में आता है। इसके बावजूद यहां के लोग कच्‍ची सड़कों पर चलने को मजबूर हैं। पीने का पानी नहीं मिलता है। बदायूं में बिजली के किल्‍लत की चर्चा दिल्‍ली तक होती है। पीएम मोदी ने बदायूं की जनता से पूछा कि क्‍या यही अखिलेश यादव का विकास कार्य है। युवा गांव छोड़कर शहर जा रहे हैं। पीएम मोदी ने बताया कि अखिलेश यादव ने विकास कार्य तो किया है, लेकिन सिर्फ सैफई में। विकास कार्य किया है तो सिर्फ एक घराने का और एक ही कुनबे का।

अच्‍छे दिन न आने के लिए अखिलेश जिम्‍मेदार
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में अच्‍छे दिन नहीं आए तो इसके लिए सीएम अखिलेश यादव जिम्‍मेदार हैं। केंद्र की कई योजनाओं को अखिलेश यादव ने यूपी में लागू नहीं किया या फिर देर से लागू किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अखिलेश ने सिर्फ 14 फीसदी किसानों का ही बीमा किया। ये बेहद शर्म की बात है।

मुलायम पर कसा तंज
पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी गलत काम करो, वो यही कहते हैं बच्‍चे गलती कर देते हैं। ऐसे नेता कौन सा विकास करेंगे और युवाओं के लिए क्या करेंगे, आप खुद ही सोच लीजिए। पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए और सीएम अखिलेश रोजगार भत्‍ता बांट रहे हैं।

यूपी चुनाव: पहले चरण का मतदान संपन्न, 64 फीसदी से ज्यादा वोटिंग


यूपी चुनाव: पहले चरण का मतदान संपन्न, 64 फीसदी से ज्यादा वोटिंगब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो चूका है. पहले चरण में वेस्ट यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों की 73 सीटों पर 63 से 64 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा एटा में 72.85 प्रतिशत मतदान हुआ.

चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक मतदान के लिए मतदान केन्द्र में पहुंचने की समय सीमा खत्म होने तक औसतन 63 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ चुके थे, जबकि कतार में खड़े लोगों को वोट डालना बाकी था, लिहाजा मतदान प्रतिशत में थोड़ी बढ़ने की सम्भावना है. 

बता दें कि, मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं. पहले चरण में मतदाताओं ने काफी जोश-ओ-खरोश से मतदान किया है. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.04 प्रतिशत मतदान हुआ था.

शाम पांच बजे तक तक मतदान का प्रतिशत
हाथरस- 66.00 फीसदी
सादाबाद- 66.70 फीसदी
सिकंदराराऊ- 60.30 फीसदी
फिरोजाबाद-62.25 फीसदी
शिकोहाबाद-62.50 फीसदी
जसराना-64.40 फीसदी
टूंडला-सिरसागंज-64.80 फीसदी

Friday, February 10, 2017

महराजगंज:कोठीभार के मुंडेरा में वर्चस्व की जंग चली लाठी और कुदाल


महराजगंज:कोठीभार के मुंडेरा खुर्द में बर्चश्व को लेकर चला लाठी और कुदाल,कई घायल
   टीम ब्रेक न्यूज़ 
  महराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम मुण्डेरा खुर्द में बर्चश्व को लेकर जम कर हुई मारपीट में महिला सहित आधे दर्जन को चोट लगी है। 
      बताया जाता है की इस ग्राम सभा में अनुसूचित जाती की कुशमावती देवी ग्राम प्रधान है लेकिन पूरी प्रधानी गांव का ही एक दबंग वीरेंद्र पटेल चलता है। गांव में होने वाले सभी कार्य वीरेंद्र पटेल के द्वारा ही करवाया जाता है। पिछले की दिनों से नाली निर्माण को लेकर गांव के BDC गुट द्वारा तनाव चल रहा था लेकिन आज शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे यह विवाद इतना बढ़ गया की दोनों गुटो में बर्चश्व को लेकर लाठियो के साथ कुदाल से भी मार होने लगी। इस मार पीट में BDC के पति रामसूरत व भाई सुग्रीव के हाथो में कुदाल से लग जाने से पंजे लहूलुहान हो गए तो वीरेंद्र पटेल के सर पर चोट लगने से लहूलुहान हो गए। इस के अलावा महिलाओ सहित कई अन्य को भी लाठियो से चोटे आयी है।
     घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चिऊटहाँ पुलिस पहुची और दोनों पक्षो को पहले चौकी लेकर आयी फिर थाने भेज दिया।

14 साल बाद कोई प्रधानमंत्री बिजनौर में करेगा रैली, जानिए क्‍या है खास

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार को थम गया। वहीं, इसके बाद सभी पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में लग गई हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी बिजनौर में रैली करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी नाराज जाटों को खुश करने के लिए कोई बड़ा सदेंश दे सकते हैं। बता दें कि 14 साल बाद कोई प्रधानमंत्री बिजनौर में रैली करने आ रहा है। 

गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी के जाटों की नाराजगी को बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। इसलिए पीएम की ओर से जाट वोटों के लिए कई अहम मुद्दों को भी हवा दी जा सकती है। पश्चिमी यूपी का चुनाव भाजपा के लिए काफी अहम है। पार्टी हर कीमत पर इसे जीतना चाहती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दो दिन पहले जाट नेताओं की बैठक बुलाकर इनकी नाराजगी दूर करने का फार्मूल भी खोज निकाला है। पार्टी के जाट नेताओं को जाट समाज की नाराजगी दूर करने का जिम्मा भी दे दिया गया है। 

बता दें कि यूपी विधानसभा के पहले चरण में वेस्ट यूपी के शामली, मेरठ, हापुड़, मथुरा, बुलंदशहर, बागपत, नोएडा जिलों में 11 फरवरी को मतदान होने जा रहे हैं। वहीं दूसरे चरण में बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल में 15 फरवरी को चुनाव होगा। 

इसके अलावा सीएम अखिलेश यादव आज 5 जनसभाएं करेंगे। सीएम पीलीभीत के अमरिया जीआईसी मैदान में 11 बजे रैली करेंगे। इसके बाद 12 बजे पीलीभीत के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में रैली करेंगे। वहीं 1 बजे सीएम शाहजहांपुर के कटरा जीआईसी मैदान में 2 बजे रैली करेंगे। इसके बाद मुख्‍यमंत्री निगोही के नखासा बाजार में रैली करेंगे।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती की आज 2 जनसभाएं हैं। मुरादाबाद के मझोला मे 12 बजे मायावती की जनसभा होगी, इसके बाद लखीमपुर के GIC मैदान में जनसभा करेंगी। तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इटावा में रैली करेंगे। भाजपा का फायर ब्रांड नेता उमा भारती पीलीभीत, सीतापुर के महोली और लखऩऊ में मड़ियांव के पास रैली करेंगी।

इसके अलावा हरदोई में डिम्पल यादव और जया बच्चन आज 3 जनसभाएं करेंगी। ये सभाएं हकासिमपुर में 11 बजे, शाहाबाद में 2 बजे, पिहानी में 3 बजे होंगी।

अखिलेश बोले, पत्थर वाली पार्टी ने बीजेपी के साथ कई बार रक्षाबंधन मनाया

ब्रेक  न्यूज़ ब्‍यूरो
पीलीभीत: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पीलीभीत में सदर विधानसभा 127 में कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज़ अहमद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।  इस दौरान सीएम अखिलेश ने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी करके जनता को लाइन में खड़ा कर दिया। नोटबंदी के कारण कई लोंगो की जान गई। अखिलेश ने कहा कि पैसा काला सफ़ेद नही होता हमारा और आपका लेन देन काला सफ़ेद होता है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बीजेपी लोग मन की बात करते हैं समाजवादी लोग काम की बात करते हैं। पीएम ने देश को उलझा कर रख दिया और कोई काम नही किया। इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पत्थर वाली पार्टी ने बीजेपी के साथ कई बार रक्षाबंधन मनाया है। ये जो पत्थर वाली पार्टी है इसने सारा पैसा पत्‍थरों के पार्क बनाने में लगा दिया। लेकिन अब पत्थर वाली सरकार की भाषा ही बदल गई, अब कहती हैं कि हम भी विकास करेंगे। यूपी की जनता को पत्थर वाली सरकार पर भरोसा नही है अगर दोबारा इनकी सरकार बनी तो फिर से पत्थर लगवा देंगी। पत्थर वाली पार्टी ने बीजेपी के साथ कई बार रक्षाबंधन भी मनाया है। बीजेपी के साथ कई बार समझौता किया है। 

यूपी चुनाव CO ने Whatsapp ग्रुप में भेजा मैसेज, 'मम्‍मी को बोल दो...अखिलेश यादव को वोट दो'


सीओ ने Whatsapp ग्रुप में भेजा मैसेज,  ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो

औरेया. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त है, लेकिन इतनी सख्ती के बावजूद भी आयोग को कई गंभीर शिकायतें मिल रही हैं। यूपी के औरेया जिले में एक सीओ ने तो हद ही पार कर दी। सीओ अजीतमल ने एक व्‍हाट्सग्रुप में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को वोट देने की अपील लोगों से की। इस मामले की शिकायत बीजेपी संगठन ने चुनाव आयोग से की है। 

सीओ ने इस मैसेज को किया वायरल
सीओ अजीतमल ने व्‍हाट्सग्रुप में जिस मैसेज को वायरल किया है, उसके कुछ अंश हम आपको बताने जा रहे हैं। वायरल मैसेज है...मम्‍मी को बोल दो अखिलेश यादव को वोट दो। पापा को बोल दो अखिलेश यादव को वोट दो। सारे रिश्तेदारों को बोल दो अखिलेश यादव को वोट दो। 

सोशल मीडिया को लेकर चुनाव आयोग के नियम
चुनाव संबंधी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी के प्रभारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रविंद्र कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधान सभा चुनाव सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने से पहले प्रिण्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार के समान ही सोशल मीडिया में भी करने के लिए फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप के माध्यम से मजमून का अनुमोदन कराना जरूरी है। उन्होंने बताया 'किसी प्रत्याशी की ओर से मैसेज भेजने से पहले भी उसका अनुमोदन एमसीएमसी से कराना आवश्यक है और प्रत्याशी को यह भी बताना होगा कि कितने मैसेज भेजे गए इसकी जांच का उसने कौन सा तरीका निकाला है। अन्यथा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।'

सपा के घोषणा पत्र को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका


बड़ी खबर: सपा के घोषणा पत्र को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो

इलाहाबाद. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी (सपा) के घोषणा पत्र को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को सपा के घोषणा पत्र के दावों की हकीकत परखने का आदेश दिया है। 

प्रभूकांत नाम के एक वकील ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि सपा का घोषणा पत्र मतदाताओं को गुमराह करने वाला है। याचिका में यह भी कहा गया कि सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि लखनऊ मेट्रो, यमुना एक्‍सप्रेसवे और ताज एक्‍सप्रेसवे अभी तक पूरा बनकर तैयार नहीं हुआ है। इसके बावजूद घोषणा पत्र में इन कामों को पूरा बता दिया गया है। इससे मतदाता गुमराह हो सकते हैं। 

बता दें, प्रभूकांत की याचिका पर चीफ जस्टिस डीबी भोंसले व जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की। हालांकि हाईकोर्ट ने घोषणा पत्र के दावों पर सीधे तौर पर कोई दखल देने से मना कर दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि निर्वाचन आयोग को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (2) के तहत समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का परीक्षण करना चाहिए और शिकायतकर्ता के आरोपों पर नियमों के मुताबिक उचित फैसला ले।

Thursday, February 9, 2017

यूपी : चुनाव आखिर मैदान में आमने सामने आ गई एक राजा की दोनों रानियाँ

 ब्रेक
न्यूज ब्यूरो 

अमेठी. जैसी की उम्मीद थी अमेठी राजघराने की दोनों रानियाँ आखिरकार चुनावी मैदान में आमने सामने आ ही गई. अमेठी राजघराने के राजा संजय सिंह की दोनों रानियाँ गरिमा सिंह और अमिता सिंह अब चुनावी मैदान में आमने सामने हैं. 

भाजपा के उम्मीदवार के रूप में गरिमा सिंह पहले ही मैदान में थी और गुरवार को दूसरी रानी अमिता सिंह ने भी कांग्रेस के सिम्बल पर अपना पर्चा दाखिला कर ही दिया. अमिता सिंह के साथ राजकुमारी आकांक्षा सिंह और डा. संजय सिंह मौजूद रहे. डा. संजय सिंह की पहली रानी गरिमा सिंह के अभियान की कमान राजकुमार अनंत विक्रम सिंह के हाँथ में है.     

खास बात यह है कि यहां दोनों ही उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे में पति का नाम  संजय सिंह ही लिखा है.  संजय सिंह कहते हैं - 'मेरी सिर्फ एक ही रानी है और वह हैं अमिता सिंह.'

यूपी में विधानसभा चुनावों के लिए सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन समझौते में अमेठी की सीट को ले कर पेंच फंसा हुआ है. राहुल गाँधी के संसदीय क्षेत्र की इस विधान सभा सीट पर कांग्रेस अपना हक नहीं छोड़ना चाहती तो वहीं सपा विधायक और अखिलेश सरकार मंत्री गायत्री प्रजापति पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे.

संजय सिंह ने कहा, 'अमेठी और रायबरेली की सीट पर शुरू से हमारी दावेदारी थी. हम यहां एक भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.' 

संजय सिंह के इस बयांन के राजनितिक मतलब भी निकले जा रहे हैं. गायत्री प्रजापति अवैध खनन के मामले में बदनाम रहे और इस विवाद के छींटे अखिलेश यादव तक भी डालने की कोशिश हुयी . भाजपा भी गायत्री के बहाने अखिलेश यादव पर हमलावर हुई है. हालाकि अखिलेश भी गायत्री को नापसंद करते हैं और अपने मंत्रिमंडल से एक बार उन्हें बर्खास्त भी किया था, मगर मुलायम सिंह यादव के दबाव में गायत्री प्रजापति अभयदान पा गए और साथ में उम्मीदवारी भी. लेकिन अब इस बात की पूरी संभावना है कि एक ही झटके में गायत्री को अखिलेश किनारे लगा सकते हैं.  

यूपी के कुल 403 विधानसभा सीटों पर कुल सात चरणों में चुनाव होने हैं, जिसका पहला चरण शनिवार 11 फरवरी को शुरू होगा, जबकि अमेठी में पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है.

Wednesday, February 8, 2017

रिएलिटी शो से टीवी में वापसी करेंगी, ये HOT एक्ट्रेस

रिएलिटी शो से टीवी में वापसी करेंगी, ये HOT एक्ट्रेस
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु शादी के बाद फाइनली ब्रेक खत्म करके काम पर वापसी करने वाली हैं. बिपाशा अब छोटे पर्दे पर आने की योजना बना रही हैं. उनका कहना है कि वह किसी काल्पनिक कहानी पर काम करने के बजाय रिएलिटी टीवी शो में आना पसंद करेंगी.
बिपाशा से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वो किसी फिक्शन कहानी पर काम करने की बजाय किसी रिएलिटी शो में आना पसंद करेंगी. लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप वॉक करने वाली बिपाशा ने कहा, 'फिक्शन में सुधार आ रहा है लेकिन धीरे-धीरे.
उन्होंने यह भी कहा कि, हां, मैं टीवी करने के लिए तैयार हूं लेकिन इस समय मैं रिएलिटी टीवी करना चाहूंगी. इस समय मैं काल्पनिक कहानियों पर काम नहीं करना चाहती. अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्मों में वापसी की भी योजना बना रही हैं और वह कॉमेडी फिल्में करना चाहेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं जल्दी ही बडे पर्दे पर वापसी करुंगी. शादी हो गई है, हनीमून भी हो गया है. अब मैं कॉमेडी फिल्म करना चाहूंगी. बिपाशा ने रैंप वॉक के दौरान चमकदार सिल्वर गाउन पहना था. उन्होंने कहा कि उनके पति करण ने उनके लिए यह परिधान चुना है.

पति-पिता का सपना पूरा करने के लिए, पैदल घूम मांग रही है वोट

हमीरपुर. इस महिला के उम्र महज 35 साल है. क्वालिफिकेशन एमफिल और सपना था प्रोफेसर बनने का, लेकिन समय ऐसा पलटा कि पति और पिता का सपना पूरा करने के लिए चुनाव मैदान में उतरना पड़ा. सहज तरीके से पति-पिता का सपना पूरा करने के लिए चुनाव क्षेत्र में घर-घर के चक्कर लगा रही है.
जालौन की रहने वाली मनीषा हमीरपुर के राठ असेंबली सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपने पति का सपना पूरा करने के लिए एमफिल की पढाई के बाद पीएचडी की पढाई छोड़ दी और साथ ही अपना प्रोफेसर बनने का सपना भी तोड़ दिया. मनीषा के पति ललितपुर जिले में फारेस्ट रेंजर के पद पर तैनात हैं जबकि पिता पुलिस विभाग के रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं.



मनीषा ने 2008 में ग्रेजुएशन किया और इसके बाद झांसी यूनिवर्सिटी से 2010 में एमएससी बाटनी से किया और इसके बाद फैजाबाद से पीएचडी की पढ़ाई शुरू की थी.  मनीषा ने बचपन से ही प्रोफेसर बनने का सपना देखा था. मनीषा के पिता भी मनीषा के इस सपने को पूरा करने में सहयोग कर रहे थे. इसी बीच मनीषा की शादी का बात चल पड़ी. 


साल 2010 में 25 जुलाई को मनीषा की शादी लेखराम अनुरागी से हुई. लेखराम ने मनीषा को पॉलिटिक्स में जाने की सलाह दी और कहा की यह उनका सपना है. इसके बाद मनीषा ने साल 2012 में नगर पालिका राठ के चेयरमैन के लिए परचा भरा लेकिन वे 300 वोटों से चुनाव हार गईं थी



अब मनीषा एमएलए का चुनाव लड़ रही हैं. मनीषा ने नामांकन भरते समय जो अपनी प्रॉपर्टी का डिटेल दिया उसके मुताबिक़ उनके पास एक भी चौपहिया वाहन नहीं है. कैश के नाम पर उनके पास महज 30,000 रुपये है तो पति लेखराम के पास महज 40,000 रुपये कैश हैं . मनीषा के पास तीन बैंक अकाउंट हैं, जिनमे 1.05 लाख रुपये तो पति के अकाउंट में महज 4000 रुपये जमा है. मनीषा के पास एक साढ़े 4 लाख रूपये का लाइफ इंश्योरेंस पालिसी है जो पति लेखराम के नाम है. 



मनीषा के पास कोई व्हीकल न होने के चलते वे पैदल घर-घर जाती हैं और लोगों से उन्हें जिताने की अपील करती हैं. उन्होंने जनता से वादा किया है कि अगर चुनाव जीतकर वे एमएलए बनती हैं तो राठ में रेलवे की सुविधा उपलब्ध करवाएंगी और साथ राठ के स्वामी ब्रम्हानंद डिग्री कालेज को यूनिवर्सिटी में अपग्रेड करवाएंगी.

मनीषा कहती हैं कि 'मैं सुबह तैयार होने के बाद सबसे पहले पूजा करती हूं." किसी गांव में कैंपेनिंग के दौरान भी वे सबसे पहले वहां के मंदिर में माथा टेकती हैं. मनीषा का यही धार्मिक स्वभाव स्थानीय लोगों को प्रभावित कर जाता है, वह जिस भी गांव में जाती हैं, वहां के स्थानीय मंदिर में जरूर जाती हैं.


नोटबंदी से सैकड़ों लोग मर गए, लेकिन PM मोदी का दिल नहीं पसीजा : अखिलेश

CM अखिलेश ने कहा- नोटबंदी से सैकड़ों लोग मर गए, लेकिन PM मोदी का दिल नहीं पसीजा
ब्रेक  न्‍यूज ब्‍यूरो
बिजनौर. सीएम अखिलेश ने बुधवार को बिजनौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग समाजवादी हैं। हम समाजवादी आंधियों में भी साइकिल चलाना जानते हैं। सीएम अखिलेश ने कहा कि अब साइकिल को हाथ का साथ मिल गया है। ये साइकिल अब और तेज चलेगी और एक नया इतिहास बनाएगी।

सीएम अखिलेश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी ने सिर्फ जनता को परेशान करने का काम किया है। सैकड़ों लोगों की जान चली गई, लेकिन पीएम मोदी का दिल नहीं पसीजा। इसे ही तानाशाही कहते हैं। अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता बीजेपी वालों को वोट के माध्यम से सबक सिखाएगी। 

समाजवादियों ने मदद की
सीएम अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों ने नोटबंदी से परेशान लोगों की मदद की। आने वाले समय में गरीब महिलाओं को पेंशन भी देंगे। बड़े पैमाने पर हमने भर्तियां की हैं।

इतिहास बनाएंगे समाजवादी 
अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत काम किया है। देखना को चूक न रह जाए। इस बार इतिहास बनाने का मौका है। यूपी में कभी भी दूसरी बार सरकार नहीं बनी है। अबकी बार दूसरी बार समाजवादियों की सरकार बनेगी। इस बार तो स्मार्ट फोन भी दे रहे हैं, जिससे सीधे सरकार से जुड़ जाएंगे आप। इसके अलावा महिलाओं का अच्छी क्वालिटी का प्रेशर कूकर देंगे।

नोटबंदी सेमहिलाओं की परेशानी बढ़ गई है 'घरेलु हिंसा मायावती



लखनऊ. बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राज्यों की कीर्तिमान को भी अपनी उपलब्धि बताकर सस्ती वाहवाही लूटने का प्रयास करने की प्रवृत्ति की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि ऐसा करके वे देश की ज्वलन्त समस्याओं जैसे जानलेवा महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, अशिक्षा के साथ-साथ चुनावी वादाख़िलाफ़ी की अपनी सरकार की कमियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बाँटने की कोशिश कर रही है।
 
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के सम्बंध में धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मायावती ने कहा कि 'राजधर्म' की घोर अवहेलना करते रहने वाले व्यक्ति से धर्म व अधर्म का उपदेश शोभा नहीं देता है।
साथ ही, भ्रष्टाचार-विरोधी संस्था 'लोकपाल' का अब तक भी गठन नहीं करने तथा विजय माल्या व ललित मोदी जैसे बड़े आर्थिक अपराधी व भगोड़े व्यक्तियों को अब तक भी देश के कानून के कठघरे में खड़ा नहीं कर पाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल लोगों को गुमराह करने के लिये ही भ्रष्टाचार व कालेधन की बात करते रहते हंै और इसी की आड़ में ही 'नोटबन्दी' का अत्यन्त ही जनपीड़ादायी साबित होने वाला फैसला भी काफी अपरिपक्व तरीके से बिना पूरी तैयारी के ही ले लिया, परन्तु नोटबन्दी के फैसले के पहले अपनी पार्टी की लाखो करोडों़ रूपये का बन्दोबस्त कर लिया, जिसके बारे में कोई भी हिसाब-किताब देश की जनता को देने से बीजेपी व मोदी सरकार हमेशा कतराती रहती है।

इतना ही नहीं बल्कि मोदी सरकार द्वारा 500 व 1,000 रूपये की नोटबन्दी के फैसले जहाँ देश की 90 प्रतिशत ग़रीब, मज़दूर, छोटे व्यापारी व अन्य ईमानदार मेहनतकश आमजनता के लिये दुःखदायी फैसला साबित हुआ है, वहीं यह खासकर महिला-विरोधी भी रहा है। 

ताज़ा अध्ययन के आँकड़े बताते हैं कि नोटबन्दी के दुष्प्रभाव के कारण देशभर में 'घरेलू हिंसा' काफी बढ़ी है। इस प्रकार घर की मेहनतकश महिलाओं पर इस नोटबन्दी के कारण जुल्म-ज्यादती व हिंया की वारदातें काफी बढ़ी है, परन्तु मोदी सरकार इन सभी चिन्ताओं से मुक्त होकर केवल अपना ही राग अलापने में लगी रहती है, जबकि इस नोटबन्दी ने सैकड़ों निर्दोष लोगों की जाने लीं व देश की अर्थव्यवस्था को बूरी तरह से प्रभावित करने के साथ-साथ बेरोजगारी तथा मजबूरी के पलायन को बढ़ाया है। 

इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी मोदी सरकार देश की जनता को इस नोटबन्दी के फैसले के बारे में कुछ भी ठोस व विश्वसनीय बात नहीं बता पा रही है, जिससे भी यह साबित होता है कि ''नोटबन्दी'' का उत्पीड़नदायी फैसला केवल अपरिपक्व ही नहीं बल्कि राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ में लिया गया।
संसद के भीतर भी देश के प्रधानमंत्री की तरह नहीं बल्कि चुनावी जनसभाओं की तरह ही पूर्ण रूप से राजनीतिक व आरोप-प्रत्यारोप वाला ही भाषण देने की प्रवृत्ति की आलोचना करते हुये मायावती ने कहा कि यही कारण है कि पीएम नरेन्द्र मोदी को आज सदन में कहना पड़ा कि 'सदन में मैं ज़िम्मेदारी से बोलता हूँ'। तो क्या इसका मतलब यह है कि चुनावी रैलियों व जनसभाओं में वे गै़र-जिम्मेदारी से बोलते रहते हैं?
मायावती ने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गलत नीतियों व गलत कार्यकलापों से ऐसा साफ लगता है कि यह सरकार पिछले लगभग तीन वर्षों के दौरान देश की सबसे बड़ी समस्या अर्थात जबर्दस्त महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी व अशिक्षा आदि से लड़ने के बजाय विरोधी पार्टियों व लोकतांत्रिक संस्थाओं एवं परम्पराओं से ही लड़ते रहने को प्राथमिकता देती है जबकि देश की जनता ने तो ख़ासकर कांग्रेस पार्टी को उसके किये की कड़ी सजा देकर केन्द्र व ज्यादातर राज्यों की सत्ता से बाहर कर रखा है।
परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के बारे में अब तक का अनुभव तो यही बताता है कि बीजेपी का अपना चाल, चरित्र व चेहरा भी कांग्रेस पार्टी के जैसा ही दाग व धब्बे वाला बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे भी बीजेपी का ग़रीब, मज़दूर व किसान-विरोधी एवं बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों का अंध-समर्थक होने के साथ-साथ दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की विरोधी होने का चाल, चरित्र व चेहरा पहले से ही जग-ज़ाहिर है।

कैशलेस कर बेसलेस हो गई भाजपा : अखिलेश दास

देश को कैशलेस कर बेसलेस हो गई भाजपा : अखिलेश दास
लखनऊ. पूर्व केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ने आज आगरा में पत्रकारों से कहा कि देश को कैशलेस कर भाजपा पूरी तरह से बेसलेस हो गई है. अखिलेश दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का स्वाभाविक राजनीतिक मिलन हुआ है. यह मिलन यूपी में बहुमत की सरकार बनाएगा. और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने व्यापारियों से अच्छे दिनों का वादा कर अपनी सरकार तो बना ली लेकिन सरकार बनाने के बाद नोटबंदी कर व्यापारियों को कैशलेस और डिज़िटल ट्रांजेक्शन के जो ज़ख्म दिये हैं. उससे कारोबार पूरी तरह से बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर साल एक करोड़ लोगों को रोज़गार देने का वादा किया था और हद तो यह है कि व्यापारियों का व्यापार तक छीन लिया. व्यापारियों को भी बेरोजगार बना दिया.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से तमाम लोगों की शादियाँ टूट गईं. इलाज न मिलने से मरीजों ने दम तोड़ दिया. तमाम लोगों की बैंकों की लाइन में ही जान चली गई. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसान, व्यापारी और गरीब सब परेशान हुए. नोटबंदी के ज़रिये सरकार ने देश में आर्थिक इमरजेंसी लागू की है. सरकार ने व्यापार को बंद करा दिया और व्यापारियों को चोर साबित कर दिया.

डॉ. अखिलेश दास ने कहा कि जनता भाजपा को अपने वोट से माकूल जवाब देगी. उन्होंने कहा कि राहुल-अखिलेश का काबिल नेतृत्व उत्तर प्रदेश और देश को आर्थिक तरक्की के शिखर पर ले जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आज़ादी दिलाई. देश में समतामूलक विकास किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन 2017 में अखिलेश को मुख्यमंत्री और 2019 में राहुल को प्रधानमंत्री बनाएगा.

उभोने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 31 दिसम्बर तक नोटबंदी के बाद की सारी समस्या हल न हो गई तो जिस चौराहे पर चाहे सजा देना लेकिन हम गांधीवादी लोग हैं हम पोलिंग बूथ के ज़रिये नोटबंदी का जवाब देंगे. उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की सरकार बनवाएं.

कांग्रेस का घोषणा पत्र: युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों का कर्ज माफ का वादा

कांग्रेस का घोषणा पत्र: युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों का कर्ज माफ करने का वादा

ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपी चुनाव प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने घोषणा पत्र के मुख्य बिंदुओं को बताते हुए कहा कि अगर सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकासर यूपी में आती है तो किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जैसे अशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद निर्मल खत्री और प्रमोद तिवारी मौके पर मौजूद रहे। 

घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु...

हर जिले में महिला थाने का गठन करेंगे 

लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करेंगे

महिला सशक्तिकरण पर फोकस

हर वर्ग को मिलेगा बराबरी का हक

किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा

जेलों में सुधार किया जाएगा 

रोजगार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधीन एक अलग प्रकोष्ठ बनाया जाएगा

बिजली दर को सस्‍ता करने का काम किया जाएगा

अल्‍पसंख्यकों के कल्‍याण पर फोकस किया जाएगा

बसपा को बॉलीवुड का समर्थन मथुरा में दो दिग्‍गज एक्‍ट्रेस करेंगी रोड शो


बसपा को समर्थन दे रहा बॉलीवुड, मथुरा में दो दिग्‍गज एक्‍ट्रेस करेंगी रोड शो
ब्रेक न्‍यूज ब्यूरो
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को यूपी के कई जिलों में पार्टियों की जनसभाएं हैं। पीएम नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस उपाधृयक्ष राहुल गांधी भी पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे। मथुरा में भी बसपा की रैली है। इस रैली में बसपा के कैंडिडेट मनोज पाठक के समर्थन में बॉलीवुड एक्‍टर नाना पाटेकर और अनिल कपूर भी प्रचार करते हुए नजर आएंगे। इनके साथ बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जीनत अमान भी बसपा कैंडिडेट के समर्थन में प्रचार करेंगी। 

मथुरा से बसपा के कैंडिडेट मनोज पाठक के समर्थन में बरसाना इलाके में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल और नेहा धूपिया रोड शो करेंगी और बसपा को वोट देने की अपील करेंगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बसपा के समर्थन में बॉलीवुड एक्‍टर और एक्‍ट्रेस चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

बता दें, उन्‍नाव से सांसद और सीएम अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव और जया बच्चन आगरा के बाह विधानसभा में सपा कैंडिडेट अंशू रानी निषाद, एत्मादपुर विधानसभा से कैंडिडेट राजाबेटी देवी और आगरा छावनी की कैंडिडेट ममता टपलू के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।

मुजफ्फरनगर में योगी आदित्‍यनाथ की जनसभा
बीजेपी सांसद और फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा क्षेत्र के टाउनहाल मैदान में भी रैली करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह की पुत्रवधु चारु चौधरी भी मुजफ्फरनगर में जनसभा करेंगी।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...