ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु शादी के बाद फाइनली ब्रेक खत्म करके काम पर वापसी करने वाली हैं. बिपाशा अब छोटे पर्दे पर आने की योजना बना रही हैं. उनका कहना है कि वह किसी काल्पनिक कहानी पर काम करने के बजाय रिएलिटी टीवी शो में आना पसंद करेंगी.
बिपाशा से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वो किसी फिक्शन कहानी पर काम करने की बजाय किसी रिएलिटी शो में आना पसंद करेंगी. लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप वॉक करने वाली बिपाशा ने कहा, 'फिक्शन में सुधार आ रहा है लेकिन धीरे-धीरे.
उन्होंने यह भी कहा कि, हां, मैं टीवी करने के लिए तैयार हूं लेकिन इस समय मैं रिएलिटी टीवी करना चाहूंगी. इस समय मैं काल्पनिक कहानियों पर काम नहीं करना चाहती. अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्मों में वापसी की भी योजना बना रही हैं और वह कॉमेडी फिल्में करना चाहेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं जल्दी ही बडे पर्दे पर वापसी करुंगी. शादी हो गई है, हनीमून भी हो गया है. अब मैं कॉमेडी फिल्म करना चाहूंगी. बिपाशा ने रैंप वॉक के दौरान चमकदार सिल्वर गाउन पहना था. उन्होंने कहा कि उनके पति करण ने उनके लिए यह परिधान चुना है.
No comments:
Post a Comment