Friday, January 11, 2019

कई विद्द्यालयों का औचक निरीक्षण कइयों पर गिर सकती है गाज-गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गोंडा : शिक्षा की गुणवत्ता की पड़ताल कराने के लिए शुक्रवार को इटियाथोक व मुजेहना ब्लॉकों में संचालित 250 परिषदीय विद्द्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया। शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति से लेकर एमडीएम, स्वेटर, ड्रेस वितरण आदि की जांच की हुई। 50 शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है, जो स्कूल से अनुपस्थित मिले। फिलहाल, जिला समन्वयकों व अन्य जांच अधिकारियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी की रिपोर्ट मिलने पर एक साथ कार्रवाई की जाएगी।
जिला समन्वयक विनोद जायसवाल ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कर्मडीहकला का औचक निरीक्षण किया। यहां नामांकन 70 छात्रों का है, उपस्थिति 40 की दिखाई गई। मौके पर 24 छात्र ही मौजूद मिले। एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राइमरी रमवापुर, विशुनपुर व कर्मडीह प्रथम का निरीक्षण किया। यहां शिक्षक मौजूद थे। छात्र संख्या थोड़ी कम थी। जिला समन्वयक राजेश सिंह ने बताया कि दस स्कूलों का निरीक्षण किया। छह स्कूलों में छात्रों की शैक्षिक स्थिति ठीक मिली जबकि चार में कुछ खामियां थीं। प्राइमरी ईश्वरनंद कुट्टी में शिक्षिका निरुपमा पांडेय व निहारिका अनुपस्थित मिलीं। रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित कर रहे हैं। इसी तरह जिला समन्वयक एमडीएम गणेश कुमार गुप्त ने बताया कि प्राइमरी उज्जैनीकला, पूरे बोझी, शिव दिनखरिया का निरीक्षण किया गया। प्राइमरी पूरे बोझी में छात्र संख्या कम मिली। यहां 122 नामांकन है, जिसके सापेक्ष 35 छात्र ही उपस्थित मिले। छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। एमडीएम बनता पाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि दोनों ब्लॉकों में औचक निरीक्षण कराया गया। सभी ने रिपोर्ट नहीं दी है। 50 स्कूलों में खामी मिलने की सूचना मिल रही है। हालांकि, अभी स्थिति साफ नहीं है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...