Sunday, January 6, 2019

आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गोंडा : मौसम के अचानक बदले मिजाज के दौरान रविवार दोपहर बाद तेज बारिश के संग बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। बारिश होने के बाद सर्द हवाओं से जिले में ठंड बढ़ गई है। बारिश के दौरान कहीं हल्की ओलावृष्टि के बाद सर्द हवाओं के चलते सड़कों व बाजार में भीड़ काफी कम दिखी। रविवार होने के साथ सर्द हवाओं के चलने से लोग घरों में ही दुबके रहे। रविवार को बारिश के दौरान आसमान पर तेज बिजली चमकने के साथ कुछ देर बादल गरजते रहे। तेज बारिश होने के दौरान सदर तहसील के नकहा गांव में बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से बानधुनैहिया निवासी राधे मौर्या(45) की मौत हो गई। वहीं नकहा का रहने वाला अजय कुमार मिश्र(25) गंभीररूप से झुलस गया। अजय की गंभीर हालत में जिला अस्ताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिस समय बिजली गिरी उस समय दोनों गेंहू की बोवाई के लिए खेत तैयार कर रहे थे।मौहारी गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रभान तिवारी ने बताया कि अजय व राधे गेंहू की बोवाई के लिए क्यारी बना रहे थे। रविवार को भी सुबह धूप बादलों व कुहासों के बीच धुंधली रही। दोपहर के बाद पश्चिम की दिशा में आसमान से उठे काले बादल की चादर से आसमान ढंक गया। इसके बाद चमकते कड़कते बादलों की आवाजाही के बीच बारिश शुरू हो गई। एक घण्टे हुई हल्की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। बारिश के दौरान कहीं कहीं पर हुई हल्की ओलावृष्टि के बाद सर्द हवाओं के चलते पारा लुढ़ुक कर नीचे आ गया।
दिन का तापमान 24 से 16 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं इस बारे में एसडीएम सदर एसएन त्रिपाठी ने बताया कि आपदा से जो भी शासन की ओर से अनुमन्य अहेतुक राशि है मृतक आश्रितों को मुहैया कराया जाएगा। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...