Saturday, January 5, 2019

लापरवाही पड़ी भारी दो कानूनगो निलंबित, ईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
महराजगंज : जिले में थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को लोगों की शिकायतों की सुनवाई की गई और मौके पर ही उसके समाधान की कोशिश हुई । अधिकारियों ने समस्याएं सुनने के बाद  आवश्यकता पड़ने पर जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा। जिले के विभिन्न थानों पर आयोजित समाधान दिवस पर कुल 88 शिकायतें आईं। जिनमें से मौके पर 16 शिकायतों का निस्तारण किया जा सका।थाना समाधान दिवस पर डीएम अमरनाथ उपाध्याय तथा एसपी रोहित सिंह सजवान नौतनवां थाने में लोगों की शिकायतों की सुनवाई की। यहां अधिकारियों ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की जानकारी ली। इस दौरान दायित्व के लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी ने कानूनगो को निलंबित किए जाने तथा डूडा के अवर अभियंता को सूचना के बाद भी मौके पर न पहुंचने पर कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए।  इसके अलावा अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश भी दिए। डीएम ने सबसे पहले नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव को कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिया। भूमि विवाद की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर कानूनगो अनारुल्लाह एवं कृष्ण गोपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए। वहीं डूडा के अवर अभियंता धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी को सूचना के बाद भी शिकायत के निस्तारण के लिए मौके पर न पहुंचने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अवर अभियंता के कार्यकाल में हुए सभी कार्यों की विशेष टीम द्वारा जांच कराने के निर्देश भी दिए। डीएम ने मातहतों को लेखपालों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने की हिदायत भी दी। एसपी ने थाने के अपराध,, लाइसेंस व पुलिस द्वारा 107, 116 में पाबंद किए लोगों से संबंधित रजिस्टरों के अलावा अन्य अभिलेखों की जांच की। उन्होंने जिला बदर के आरोपियों के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर उप जिलाधिकारी नौतनवां मदन कुमार, सीओ डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव, तहसीलदार नरेश चंद्र, प्रभारी निरीक्षक बिहागड़ सिंह यादव, एसआई नीरज राय, हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय आदि मौजूद रहे। फरेंदा थाना में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम आरबी सिंह व सीओ अशोक कुमार मिश्र ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। श्यामदेउरवां एवं पनियरा में एएसपी आशुतोष शुक्ल ने समस्याओं को समाधान का प्रयास किया। बृजमनगंज, निचलौल, घुघली, चौक, कोतवाली सदर  समेत अन्य थानों में भी लोगों की शिकायतों की सुनवाई हुई। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...