Sunday, December 30, 2018

युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा-लाठीचार्ज


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो   
लखनऊ राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र में रविवार को जमकर ईंट-पत्थर चले। प्रदर्शनकारियों ने युवक का शव लेकर थाने का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने मामले को हाथ से निकलता देख लाठीचार्ज कर प्रर्दशनकारियों को खदेड़ा। इस दौरान जमकर लाठियां भांजी गई। दरअसल, शनिवार को एक 35 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी। मृतक के परिवारीजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया है। उधर, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्डम के लिए भेजा गया है। मामले में छानबीन कर कार्रवाई की जा रहा है।मामला मड़ियांव थाने का है। यहां के निवासी मनीष (35) की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पत्नी प्रेमा और ससुरालीजनों पर मनीष को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मनीष का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। उधर, मड़ियांव इंस्पेक्टर का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्डम के लिए भेजा गया है। मामले में छानबीन कर कार्रवाई की जा रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...