टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी :सतरिख बेटी के प्रेमी को फोन कर घर बुलवाकर परिवारजनो ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने किशोरी, उसकी मां और दो बहनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।
सतरिख कस्बा के मुहल्ला गढ़ी निवासी मैकूलाल के पुत्र रामधन प्रजापति का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका लड़की पक्ष विरोध करता था। दोनों में बढ़ती नजदीकी के चलते मंगलवार रात लड़की से उसके परिवारजन ने जबरन फोन कराकर रामधन को अपने घर बुलवा लिया। रात करीब डेढ़ बजे जब रामधन लड़की के घर पहुंचा तो विपक्षियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। इसमें युवक की प्रेमिका ने भी सहयोग किया। पुलिस ने रामधन को सीएचसी ले गए, जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में करीब सवा तीन बजे रामधन की उपचार के दौरान मौत हो गई। वारदात के बाद से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।
एसपी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में हत्या की वारदात हुई है। पुलिस ने लड़की, उसकी मां व दो भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


No comments:
Post a Comment