Saturday, June 3, 2017

साक्षी महाराज का बेतुका बयान, बोले-रेप और नाजायज औलादों के लिए Valentine's Day जिम्मेदार



ब्रेक  न्यूज़ ब्यूरो 
उन्नाव. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को एक और बेतुका बयान दिया. अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले इन सांसद साक्षी महाराज ने वेस्टर्न कल्चर पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हो रहे अपराधों के लिए पश्चिमी सभ्यता जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि बलात्कार और नाजायज औलादों के लिए वैलेंटाइन डे जिम्मेदार है. इसके आलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपराधों में बढ़ोत्तरी के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि ये सपा और बसपा की साजिश है. बता दें कि साक्षी महाराज को अभी हाल में ही उप्र के उन्नाव बीजेपी जिलाध्यक्ष ने नोटिस जारी कर पार्टी निर्देशों का उल्लंघन करने और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया था. जिसके बाद साक्षी महाराज ने ऐसी किसी नोटिस के मिलने से इन्कार करने के साथ ही कहा कि नोटिस क्यों देते हैं. यदि हिम्मत है तो पार्टी से निकाल दें.

मैनपुरी में पकड़ा गया अंजली का हत्यारा



ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. इसी 31 मई को नोएडा के सेक्टर 62 स्थित शताब्दी विहार इलाके में एक अपार्टमेंट में रहने वाली 25 वर्षीय युवती अंजली राठौर की गोली मारकर हत्या करने वाले अश्वनी यादव को पुलिस ने आज मैनपुरी के अंधियारी गाँव से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्टल भी बरामद कर लिया है. अंजली राठौर बीटेक करने के बाद एक मोबाइल कम्पनी में काम करती थी. 31 मई को हरियाणा के तेजपाल की पुत्री अंजली को शताब्दी बिहार अपार्टमेंट में लिफ्ट से निकलते ही अश्वनी यादव ने सर में गोली मारकर हत्या कर दी. यह हत्या हालांकि सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन उसमें हत्यारा स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की पड़ताल की तो पता चला कि हत्या करने वाला जसवंत नगर इटावा निवासी शैलेश यादव का पुत्र अश्वनी यादव है. अंजली राठौर के पिता तेजपाल सिंह की तहरीर पर थाना सेक्टर-58 में मुकदमा संख्या 365/17 धारा 302 बनाम अश्वनी यादव पंजीकृत कर गिरफ्तारी की कोशिशें शुरू की गईं. 2 और 3 जून की रात को थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अभियुक्त अश्वनी यादव को जनपद मैनपुरी के ग्राम अंधियारी से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल 7.65 बोर व दो कारतूस सेक्टर 62 स्थित बी ब्लाक पार्क के पीछे झाड़ियों बरामद हुआ. अश्वनी यादव की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपये का पुरस्कार दिया है.

कलियुगी बाप ने एक बोतल के लिए कर दिया अपनी ही बेटी का सौदा

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
लखनऊ। यूपी के हमीरपुर से एक पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के पिता ने ही शराब के लिए अपनी बेटी का सौदा कर डाला। लेकिन समय रहते ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को बचा लिया और आरोपी पिता के खिलाफ दर्ज कर ली। आरोपी पिता फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
हमीरपुर

हमीरपुर में नाबालिग लड़की का सौदा, आरोपी फरार

जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय लड़की ने बताया कि उसके पिता ने पवई इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ उसे बेचने का सौदा किया। लड़की ने बताया कि उसके पिता कोई काम नहीं करते और उन्हें शराब पीने की भी आदत है।
ऐसे में शराब के पैसे जुटाने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। लड़की के मुताबिक, पैसों की लालच में आरोपी ने उसे ही बेचने की कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस से यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से कई लोग जबरदस्ती घर में घुस आते और उसके साथ बदसलूकी करते थे। लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिता की तलाश जारी।

यूपी : 12 PPS अफसरों के तबादले निरस्‍त, दो का कार्यक्षेत्र बदला




टीम  ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
लखनऊ : राज्‍य सरकार ने शनिवार को अपने पूर्व के फैसले को पलटते हुए 12 पीपीएस अफसरों के तबादले निरस्‍त कर दिए। जारी सूची में शामिल कुल 14 पीपीएस अधिकारियों में से महज दो को ही नई तैनाती मिली है। सूची के मुताबिक पीएसी के 35वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक मोहन चंद्र पांडेय अपने पद पर बने रहेंगे। पूर्व में उनका स्‍थानांतरण मेरठ हुआ था। सतर्कता अधिष्‍ठान में तैनात वीरेंद्र कुमार भी पद पर बनें रहेंगे। पूर्व में उनका स्‍थानांतरण गाजियाबाद हुआ था। पीएसपी 10वीं वाहिनी बाराबंकी के सहायक सेना नायक नरेंद्र कुमार मिश्र का तबादला बलिया हुआ था। इसे निरस्‍त करते हुए पद पर बने रहने का आदेश सरकार ने दिया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एलआईयू मुरादाबाद व कुशीनगर में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात कमश: सुनीता दहिया व जनार्दन तिवारी का पूर्व में हुआ स्‍थानांतरण निरस्‍त कर दिया गया है। नए आदेश के तहत दोनों अधिकारी पूर्व के पद पर बने रहेंगे। श्रावस्‍ती में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात नवल किशोर सिंह, संभल में तैनात अफसर अब्‍बास जैदी, तकनीकी सेवाएं लखनऊ में तैनात सुशील कुमार गंगा प्रसाद, अभिसूचना इकाई लखनफ में तैनात सत्‍य नरायण सिंह व विद़या विनोद पाठक के अलावा गोरखपुर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक त्रिलोकी नाथ पांडेय व पावर कार्पोरेशन लिमिटेड लखनऊ में तैनात अरुण कुमार सिंह का तबादला शासन ने निरस्‍त कर दिया है। उधर बरेली में तैनात स्‍नेह लता के पूर्व के तबादले में परिवर्तन करते हुए उन्‍हें गौतमबुद्ध नगर पीएसी की 49वीं का सहायक सेनानायक बनाया गया है। जबकि ईओडब्‍लू वाराणसी में तैनात राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव के तबादले में भी संशोधन करते हुए उन्‍हें 36वीं वाहिनी पीएसपी की बनारस यूनिट का सहायक सेनानायक बनाया गया है।

Sunday, May 28, 2017

बहराइच: जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां, 12 लोग घायल



ब्रेक  न्यूज़ ब्यूरो 
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर जमकर गोलियां बरसाई गईं. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चार लोगों की हालत गंभीर है. जिन महिलाओं को गोली के छर्रे लगे हैं उनमें कुसमा देवी पत्नी रामफल, संगीता देवी पत्नी कैलाश और जनकदुलारी पत्नी मोतीलाल शामिल हैं. इसके आलावा मिहिपूर्वा के गांव मंद्राहा निवासी बिर्जा पुत्र पांचू, विनोद पुत्र सियाराम, मुनेश्वर पुत्र सुक्खा सपटू पुत्र चन्द्रभाल भी घायल हुए हैं. ये मामला थाना मोतीपुर क्षेत्र का है.

Modi की राह पर Yogi, ऐसे जीतेंगे जनता का दिल

Modi की राह पर Yogi, ऐसे जीतेंगे जनता का दिल

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के अन्य राज्यों के सीएम से सोशल मीडिया के मामले में काफी आगे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के फेसबुक पेज और ट्वीटर पर सबसे अधिक फॉलोवर्स हैं. वहीँ अब सीएम योगी और यूपी सरकार की छवि को सुधारने और जनता के साथ सम्वाद स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है. इस काम की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी को दी गई है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार के सभी विभागों को हम लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाने जा रहे हैं. हर विभाग का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट होगा. जिसके जरिए सरकार के कार्यों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाया जाएगा और जनता के सुझाव और शिकायतों पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा. इस काम के लिए मुख्यमंत्री के कार्यालय लोकभावन में सोशल मीडिया का ऑफिस बनाया जाएगा. यहाँ पर सरकार के कामों के प्रचार प्रसार के लिए एक बड़ी टीम मौजूद रहेगी. ये सभी लोग सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रीय रहेंगे और सरकार की छवि बनाने में हेल्प करेंगे. इस टीम के लोगों को ट्वीटर और फेसबुक के एक्सपर्ट के द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी. साथ ही संबंधित कानून आईटी एक्ट के विषय में भी बताया जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी और उनके मंत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं और प्रधानमन्त्री सोशल मीडिया को काफी महत्व भी देते हैं. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उन्हीं के नक्सेकदम पर चलकर जनता के बीच अपनी पहुँच बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद लोगों ने सवाल खड़े किए हैं और सरकार की छवि ख़राब हुई है. जिसको देखते हुए सरकार ने जनता के दिल में राज बनाने के लिए ये फैसला लिया है.


All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...