Saturday, June 3, 2017

साक्षी महाराज का बेतुका बयान, बोले-रेप और नाजायज औलादों के लिए Valentine's Day जिम्मेदार



ब्रेक  न्यूज़ ब्यूरो 
उन्नाव. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को एक और बेतुका बयान दिया. अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले इन सांसद साक्षी महाराज ने वेस्टर्न कल्चर पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हो रहे अपराधों के लिए पश्चिमी सभ्यता जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि बलात्कार और नाजायज औलादों के लिए वैलेंटाइन डे जिम्मेदार है. इसके आलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपराधों में बढ़ोत्तरी के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि ये सपा और बसपा की साजिश है. बता दें कि साक्षी महाराज को अभी हाल में ही उप्र के उन्नाव बीजेपी जिलाध्यक्ष ने नोटिस जारी कर पार्टी निर्देशों का उल्लंघन करने और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया था. जिसके बाद साक्षी महाराज ने ऐसी किसी नोटिस के मिलने से इन्कार करने के साथ ही कहा कि नोटिस क्यों देते हैं. यदि हिम्मत है तो पार्टी से निकाल दें.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...