Monday, June 5, 2017

बरेली : बर्निंग बस में जिंदा जले 22 यात्री, 17 जख्मी




टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

लखनऊ : बरेली में रविवार देर रात दो वाहनों में टक्कर के बाद एक बस धू धू कर जलने लगी. तब बर्निंग बस में 40 से भी अधिक यात्री सवार थे. गंभीर रूप से झुलसने के कारण 22 यात्रियों की जहाँ मौत हो गई , वहीं 17 बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे के बाद से ही ट्रक ड्राइवर फरार है. बड़ा बाईपास पर लखनऊ की ओर से ट्रक आ रहा था. जबकि सामने से यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस आ रही थी. देर रात करीब 1 बजे इंवर्टिस यूनिवर्सिटी के मोड़ पर दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और बस के साथ ही ट्रक में भी आग लग गई. फिर तो बस में चीख पुकार मच गई. आग इतनी खतरनाक थी कि यात्री बस से बाहर निकल ही नहीं पाए. दर्दनाक घटना से दहले आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. तेल टैंक फटने से भयावह हुआ हादसा  दर्दनाक हादसे की शिकार बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी. यूपी रोडवेज की UP43 T-5978 बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. आग लगने के बाद यात्री बस में ही फंस गए और आग की चपेट में आ गए. यात्रियों ने बस का गेट खोलने की भी कोशिश की लेकिन वो खुद को नहीं बचा पाए. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण तेल टैंक फटना है. फिलहाल, इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना जताई है. साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख , गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार और सामान्य रूप से घायलों को 25 हज़ार का मुआवजा देने का फैसला किया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...