Tuesday, June 6, 2017

एमपी में किसान आंदोलन के दौरान फायरिंग,4 की मौत, 5 घायल


View image on Twitter
टीम ब्रेक न्यूज़  ब्‍यूरो 
दिल्‍ली: मध्यप्रदेश के मंदसौर में चल रहे किसानों के प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद धरने पर बैठे किसानों पर CRPF ने फायरिंग की। फायरिंग में 5 किसानो की मौत हो गई। जबकि 5 किसानो के जख्मी होने की खबर है । वहीं, गृहमंत्री ने कहा है कि पुलिस द्वारा कोई फायरिंग नहीं हुई है। फायरिंग के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार द्वारा न इंटरनेट बंद किया गया है और न ही कर्फ्यू लगाया गया है। इसके पहले 2 किसानो के मरने की खबर आई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई है . वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। कई इलाकों में किसान आंदोलन के कारण चीजों की कीमतें आसमान छू रही है खबर है कि मंदसौर में किसानों पर पुलिस की फायरिंग के बीच प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी बैन लगा दिया है। मंदसौर, रतलाम और उज्जैन में इंटरनेट सेवा पूरी तरीके से बंद कर दी गई है. साथ ही बल्क मैसेज करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने आंदोलन को और बड़ा रूप देने की चेतावनी दी है। किसान मजदूर संघ ने बुधवार को प्रदेश व्यापी बंद का ऐलान किया है।
किसान नेता डा. सुनीलम ने कहा कि मंदसौर में पुलिस की गोली से दो किसान शहीद हुए हैं। किसान संघर्ष समिति इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करती है। दोषियों पर हत्या के मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्‍होंने कहा कि किसान संघर्ष समिति शहीद परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी और 25 लाख का मुआबजा देने की मांग करती है। हमारी मांग है कि सरकार किसानों का कर्ज़ा माफ करे। समर्थन मूल्य पर सभी कृषक उत्पादों की खरीद की जाए। किसान संघर्ष समिति की सभी सगठनों और पार्टियों से अपील करती है कि कल प्रदेश में हर ज़िले में विरोध प्रदर्शन किया जाए और उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपे


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...