Saturday, February 27, 2016

फ़ैजाबाद : पेंशन दिलाने का झांसा दे कराया बैनामा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फ़ैजाबाद अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ा केशवपुर गांव निवासी विधवा रमपता पत्नी स्व. लल्लन ने बताया कि गांव के ही जगन्नाथ ने उसे पेंशन दिलाने का झांसा देकर अन्य लोगों की मदद से सादे स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवा लिया था।

वह पेंशन मिलने का इंतजार करती रही। इसी बीच जानकारी मिली कि उसकी पैतृक जमीन का बैनामा हो गया है। रमपता पूछताछ करने जगन्नाथ के घर गई तो उसने साथियों की मदद से उसे पीटा और धमकाकर भगा दिया।

शनिवार को अयोध्या कोतवाल आरएस कमल ने बताया कि रमपता की शिकायत पर गांव निवासी जगन्नाथ समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना कराई जा रही है।

बाराबंकी : व्यापारी के ड्राइवर ने रची लूट की साजिश,4 बंदी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी मसौली क्षेत्र के बिंदौरा नहर पुल पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के 45 हजार रुपये, मोबाइल, एक कार, बाइक व तमंचा और कारतूस बरामद किया है। 

एसपी अब्दुल हमीद ने बताया कि रामनगर थाने के गनेशपुर निवासी मनोज सोनी से 23 फरवरी को 60 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए व्यापारी के कार चालक नईम निवासी गनेशपुर, अरूण वर्मा निवासी सोवई बड़नपुर, मून अहमद व इरशाद दोनों निवासी गनेशपुर को गिरफ्तार किया है। जबकि वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी कुक्कन उर्फ प्रदीप मिश्रा निवासी सोवई बड़नपुर भाग निकला है। एसपी ने बताया कि व्यापारी के वाहन चालक नईम ने ही लूट की साजिश रची थी।

मऊ : कार टकराकर भागे सपा नेता

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मऊ क्षेत्र के उदूरा चट्टी के पास गुरुवार की रात सपा नेता राजेंद्र मिश्र की कार और सामने से आ रही जाइलो की टक्कर हो गई। सपा नेता की गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद उसके सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया और टायर फट गया। टक्कर के बाद दूसरी कार गड्ढे में जा गिरी और उसका टायर भी तेज आवाज के साथ फट गया।


धमाका सुनकर नेता और गनर मारे भय के खेत में भाग गए। पलटी हुई कार का चालक किसी तरह बाहर निकला और फोन कर बारात मंे आए साथियों को बुलाया, जिन्होंने सपा नेता के कारबाइन का कारतूस व अटैची ले कर चले गए। बाद में पुलिस ने दबिश देकर कारतूस और अटैची को बरामद कर लिया। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।


मर्यादपुर निवासी सपा नेता राजेंद्र मिश्र मधुबन की तरफ से साढ़े आठ बजे दरगाह की तरफ एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे। अचानक तबियत खराब होने के कारण वे बीच रास्ते से ही गांव लौटने लगे। उनके वाहन की रफ्तार बेहद तेज थी।


उंदूरा चट्टी के पास ही मधुबन की तरफ से जा रही एक जाइलो कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मधुबन की ओर से आ रही जाइलो कार गड्ढे में पलट गई। उसकी एक साइड क्षतितिग्रस्त हो गई है। सपा नेता की कार आगे से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई और अचानक ब्रेक मारने के कारण टायर घिसट कर फट गया।


�उधर, धक्के से पलटी दूसरी कार का भी टायर तेज आवाज के साथ फट गया। इससे आसपास दहशत और अफरातफरी मच गई। सपा नेता का गनर उनको लेकर खेत की ओर भागा। वहीं से उन्होंने पुलिस को फोन किया।


उधर, जाइलो चालक भी पलटी हुई कार से किसी तरह बाहर निकला और उसने साथियों को फोन पर घटना की जानकारी दी। जाइलो मझवारा क्षेत्र से कटघरा महलु में बारात लेकर आई थी। बारातियों को छोड़कर मधुबन गई थी और वापस बारात में लौट रही थी।


ड्राइवर की सूचना पर बाराती दूसरी गाड़ी से वहां पहुंचे। तब तक सपा नेता और उनके गनर खेत में ही छुपे थे। आगबबूला बारातियों ने हो हल्ला मचाया लेकिन कोई नहीं आता तो सपा नेता की कार से बैग और कारबाइन का कारतूस लेकर चले गए।


थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस को पता चला कि कारतूस गायब हो गए हैं तो गनर के होश उड़ गए। गनर का कारतूस गायब होने की बात पर पुलिस बेचैन हो गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने बारात में आए दो युवकों को हिरासत में लिया। उनकी सूचना के बाद और उनसे मिली सूचना के आधार पर रात में ही मझवारा के पास उनके घर दबिश दी।

बाराबंकी : चार लाख की शराब बरामद, 6 दबोचे

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी हैदरगढ़ पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई के तहत हरियाणा की 66 पेटी शराब बरामद करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बरामद शराब की कीमत चार लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए आरोपियोें ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह यहां पर ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेेचने का कारोबार कर रहे थे।

एसपी अब्दुल हमीद ने शनिवार को पुलिस लाइन मेें बताया कि हैदरगढ़ पुलिस व आबकारी टीम ने दो कार में लदी 66 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने 14 बोरों में भरी अंग्रेजी शराब की 14 सौ बोतलें भी बरामद की हैं। बरामद शराब करीब चार लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में रामकुमार जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, मोहम्मद हफीज तीनों निवासी कस्बा हैदरगढ़, राघचेंद्र निवासी ग्राम बड़ावा कोतवाली हैदरगढ़, संजय वर्मा निवासी गुलालपुर व सोनू उर्फ रवि निवासी बड़ावा पकड़े गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई में इंम्पीरियल ब्लू, बैगपाइपर, सरब्रांड, मैकडावल ब्रांड की हरियाणा की शराब बरामद की गई है। साथ ही एक बोरी यूरिया, दो पिपिया आदि बरामद हुआ है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह हैदरगढ़ कस्बा निवासी नवीन जायसवाल के घर पर नकली शराब बनाने का काम करते थे। नवीन की पत्नी के नाम यहां पर एक मॉडल शाप का ठेका भी है। मिलावटी शराब नवीन की सरकारी मॉडल शॉप व त्रिवेदीगंज की दो अन्य शराब की दुकानों पर सप्लाई की जाती है। हालांकि पुलिस ने अब मॉडल शाप समेत तीनों शराब की दुकानों को सीज कर दिया है।

मऊ : रीता बहुगुणा जोशी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मऊ जिले में भारतीय जनता पार्टी देश के विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचार धारा थोपने पर आमादा है। वर्तमान सरकार देशभक्त और देशद्रोही की परिभाषा अपने तरीके से कर रही है। आरएसएस अथवा भाजपा का समर्थन नहीं करने वालों के देशद्रोही करार दिया जा रहा है।


यह बातें कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा रीता बहुुगुणा जोशी ने कहीं। शनिवार को मधुबन में राजीव गांधी विधि कालेज का उद्घाटन करने आईं कांग्रेस नेता ने मीडिया से� कहा कि आजादी के समय महज 40 विश्वविद्यालय थे। आज उनकी संख्या साढ़े छह सौ हो गई है। यह कांग्रेस की देन है। विश्वविद्यालयों की यह संख्या बहुत कम है। उनकी संख्या 10 हजार होनी चाहिए।


रोहित वेमूला और जेएनयू प्रकरण पर कहा कि कांग्रेस राष्ट्रद्रोहियों की समर्थक कभी नहीं रही लेकिन राष्ट्रभक्ति जो परिभाषा भाजपा तय करना चाहती है हम उसके समर्थक नहीं हो सकते हैं। राष्ट्रद्रोह के बहाने� जेएनयू जैसे विश्वविद्यालय के अस्तित्व को समाप्त करने की साजिश को सफल नहीं होने दिया जा सकता है।


फासीवादी शक्तियां कांग्रेेस को बदनाम कर रही हैं। राहुल गांधी जेएनयू में किसी का समर्थन और विरोध करने नहीं बल्कि शिक्षक संघ के आमंत्रण पर गए थे। गांधी परिवार को देशभक्ति का प्रमाण फिलहाल भाजपा अथवा आरएसएस से नहीं चाहिए।


�उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के झूठे वादों की पोल खुलने लगी है। चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विदेशी बैंकों में जमा सत्तर लाख करोड़ रुपये लाएंगे लेकिन काशी मशक्कत के बाद अब तक महज दो हजार करोड़ रुपये ही सरकार चिह्नित कर पाई है।


महंगाई कम होना तो दूर तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग आज भी अच्छे दिन के इंतजार में हैं जबकि यूपीए सरकार के दौरान तेल की कीमत158 डालर प्रति बैरल थी और हमने 70 रुपये लीटर तेल जनता को उपलब्ध कराया। आज 25 डालर प्रति बैरल मिलने वाला तेल भी इसी भाव से बिक रहा है क्योंकि सरकार ने 20 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर इसका लाभ जनता तक नहीं पहुंचने दिया।

डॉन को जिताने के लिए भाजपा कांग्रेस ने मिलाया हाथ : अतहर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वाराणसी. विधान परिषद चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश सिंह को चुनाव जिताने के लिए कांग्रेस-भाजपा ने हाथ मिला लिया है। यह आरोप कौमी एकता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतहर जमाल लारी ने लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह धनबल का उपयोग किया जा रहा है, उससे चुनाव के निष्पक्ष होने पर संदेह है।
कौमी एकता दल के लारी का आरोप है कि पहले सपा भी इस साजिश में शामिल थी, लेकिन बाद में उसने टिकट बदल दिया। भाजपा के राष्ट्रीय नेता और एक बड़े केंद्रीय मंत्रीय चाहते हैं कि बृजेश चुनाव जीते। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होने नहीं दी। कांग्रेस के एक स्थानीय नेता चुनाव में पैसे बांट रहे हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से कोई मैदान में नहीं है। भाजपा और कांग्रेस अपने फायदे के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में लॉबिंग कर रहे हैं। लारी ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। निष्पक्ष चुनाव होने की उम्मीद कम ही है।विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे ताकत
लारी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में हम अपनी ताकत दिखाएंगे। पूर्वांचल में हमारा अच्छा जनाधार है। किसी से समझौता सिर्फ सिद्धांतों के आधार पर होगा।
मुख्तार के बाहर आने का इंतजार
लारी का कहना है कि हम मुख्तार अंसारी के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। उनके आते ही यूपी चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी जाएगी। साथ ही संगठन का भी तेजी से विस्तार किया जाएगा।

मऊ :मऊ: सपा के युवा नेता की हत्या से सनसनी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुवा गांव में शनिवार तड़के सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के तेज-तर्रार युवा नेता रामकुंवर की हत्या कर दी गई. नेता का शव मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई.
मृतक सपा नेता भुसुवा गांव के ही रहने वाले थे. उनकी गिनती सपा के तेज-तर्रार नेताओं में होती थी. रामकुंवर को बदमाशों ने पोखरी के पास गोली मारी और फरार हो गये. नेता के शव के पास ही उनकी बाइक भी पड़ी हुई मिली. आज जब गांव के लोग सुबह खेतों की तरफ टहलने निकले तो नेता का शव देखकर लोगों के होश उड़ गये और इलाके में सनसनी फैल गई.घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी. इधर सूचना मिलने के बाद से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सपा नेता की हत्या की खबर जैसे ही स्थानीय सपा विधायक बैजनाथ पासवान को हुई, वे भी तत्काल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

स्मृति ईरानी, लॉबी में मांगी माफी, किया माफ : माया

लखनऊ. रोहित वेमुला मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बसपा सुप्रीमो मायावती बीच जुबानी जंग छिड़ गई। मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक, मायावती ने कहा कि स्मृति ने संसद की लॉबी में आकर अपने व्यवहार के लिए उनसे माफी मांगी। हमने तब उनको माफ भी कर दिया। क्योंकि मुझे लगा कि अभी वह परिपक्व नहीं हैं।
मायावती ने कहा कि जब संसद की लॉबी में केंद्रीय मंत्री ने उनसे माफी मांगी तो उन्होंने माफ तो कर दिया, पर हिदायद देते हुए कहा कि अपने व्यवहार में बदलाव लाओ, नहीं तो आप आगे नहीं बढ़ पाओगी।मायावती ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गा और महिषासुर के नाम पर केंद्र सरकार देश के दलितों और आदिवासियों को बदनाम कर रही है, जबकि सीता की रक्षा करने वाले दलित और आदिवासी के लोग थे। उन्होंने कहा कि महिषासुर मामला जानबूझकर उठाया गया, क्योंकि सरकार रोहित वेमुला का मामला दबाना चाहती है।
क्यों शुरू हुई जुबानी जंग
गुरुवार को राज्यसभा में रोहित वेमुला के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दमदार तरीके से सरकार का पक्ष रखा। डिबेट के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा था कि अगर मायावती उनके बयान से संतुष्ट नहीं हुईं तो वे अपना सिर काटकर उनके चरणों में रख देंगी। वहीं, अगले दिन ईरानी के जवाब से संतुष्ट न होने का दावा करते हुए मायावती ने ईरानी से अपना वादा (सिर काटकर चढ़ाने का) पूरा करने को कहा है। इस दौरान ईरानी भी शांत नहीं रहीं। उन्होंने कहा कि अगर मायावती में हिम्मत है तो मेरा सिर ले जा सकती हैं।

लड़कियां सप्‍लाई कर कैसे बनी करोड़ों की मालकिन सुलेखा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
राजद विधायक राजबल्लभ यादव को लड़की सप्‍लाई करने के मामले में भले ही पुलिस ने आरोपी सुलेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब भी इस सेक्‍स रैकेट पर से परदा उठना बाकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे कई सालों से सुलेखा देवी इस रैकेट में शामिल थी और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी? आखिर कौन है सुलेखा देवी? प्रशासन की नाक के नीचे कैसे वह इस हाईप्रोफाइल रैकेट को चला रही थी?
सुलेखा के बारे में कहा जाता है कि वह पिछले कई सालों से सफेदपोश लोगों के साथ रसूख वाले लोगों को लड़की सप्लाई करने का काम करते रही है. सुलेखा ने अपने इस काले धंधे के बल पर नवादा, नालंदा, बिहारशरीफ समेत अन्य जगहों पर करोड़ों की संपति अर्जित कर रखी है. अब पुलिस नवादा से राजद विधायक राजबल्‍लभ यादव के साथ-साथ सुलेखा की संपत्ति पता लगाने में जुटी है.
मोतीराम, जिसके घर से सुलेखा को उसकी टीम के साथ गिरफ्तार किया गया था. मोतीराम सुलेखा देवी का दूर का रिश्तेदार है. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि एक बार जो युवती सुलेखा की जाल में फंस जाती है, उसका उस फंदे से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. वह युवतियों के सेक्स वीडियो वायरल करने की धमकी दे उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है. अब पुलिस सुलेखा की चल-अचल संपत्ति पर से परदा उठाने में जुटी है

दरिंदगी.... हाथ पैर बांधे फिर रात भर करते रहे गैंगरेप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी हो या बिहार महिलाओं के प्रति दरिंदगी दोनो ही राज्यों मे रिकार्ड तोड़े हुए हैं। अब महिलाएं सिर्फ सड़क पर ही नहीं बल्कि घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। यह घटना लालू-नितीश के सुराज की है जो कि अपराध और अपराधियों का स्वर्ग बन गया है। गांव की है। पहले से घर को तड़े हुए अपराधी रात के अंधेरे में घर की चहारदीवारी फांद कर अंदर घुस आए।
अपराधियों को पहले से मुखबिरी थी कि युवती घर में अकेली है। इस लिए घर में घुसकर अकेली युवती के हाथ-पांव बांध कर काबू कर लिया तथा रात भर सभी ने दरिंदगी की। युवती चिल्ला न सके इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। सुबह होने के पहले अपराधी आराम से चले गए।
दरिंदगी

दरिंदगी अपने गांव की युवती को ही बनाया शिकार

घटना मुंगेर के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के हेरू दियारा की है। सशस्त्र बदमाशों ने अपने गांव की ही युवती के साथ ये दरिंदगी की। इस बाबत पीडि़ता ने महिला ने थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई है। युवती के अनुसार, देर रात जब वह घर में सो रही थी, तभी गांव के ही संजय यादव, श्यामदेव यादव, कामदेव यादव व शेरा यादव चहारदीवारी फांद कर घर में घुस आए। जब नींद टूटी तो देखा कि चारों उसके बिस्तर के पास हथियार लिए खड़े थे।
अपराधियों ने पहले उसके पति के बारे में पूछा। यह जानने के बाद कि पति रिश्तेदार के घर गए हैं, चारों ने घर में रखी साड़ी से उसके हाथ-पैर बांध दिए। फिर बारी-बारी से रातभर रेप किया। युवती के अनुसार उसने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर बांध दिया। वारदात के बाद सुबह होने के पहले वे सभी आराम से चलते बने।
परिजनों और पति के  घर लौटने पर युवती ने घटना की जानकारी दी तो सभी आक्रोशित हो गये व आरोपियों को पकड़ने उनके घर गये। इस पर आरोपित गोलियां चलाने लगे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। एसपी आशीष भारती के अनुसार पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी।

एशिया कप में भारत का धमाका, पाकिस्तान 83 रन पर ऑल आउट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
एशिया कप में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मैच शुरू होते ही यह फैसला सही साबित हुआ। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज चार रन पर आउट हो गए। वह अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा का शिकार बने। पाकिस्तान को दूसरा झटका 22 रन पर लगा। जसप्रीत बुमरा ने शरजील खान को 7 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। देखते ही देखते 17 ओवर और तीन गेंदों में पूरी पाकिस्तानी टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गई।
एशिया कप में भारत

एशिया कप में भारत चाहेगा हर हाल में जीत

एशिया कप में भारत ने सात ओवर में पांच विकेट झटक लिए। तीसरा विकेट खुर्रम मंजूर का गिरा। 10 रन पर खुर्रम को विराट कोहली ने रन आउट कर दिया। इसके बाद शोएब मलिक चार रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया। अभी पाकिस्तान 35 रन तक ही पहुंचा था कि पांचवा विेकेट भी गिर गया। उमर अकमल को तीन रन पर युवराज सिंह ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
आठवें ओवर में भारत ने पाकिस्तान का छठा बल्लेबाज भी आउट कर दिया। कप्तान शाहिद आफरीदी रन आउट हो गए। दो रन पर वह शानदार फील्डर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। फिलहाल सरफराज अहमद 8 और वहब रियाज एक रन बनाकर खेल रहे हैं। 11 ओवर पूरे होने पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 52 रन बना लिए थे।
इस बीच 12वां ओवर एक बार फिर पाकिस्तान के लिए घातक साबित हुआ। जडेजा की एक गेंद को वहब रियाज समझ नहीं पाए और पगबधा हो गए। उन्होंने चार रन बनाए थे। ओवर पूरा होने पर पाकिस्तान महज 56 रन बना सका था। सात विकेट खो चुकी पाकिस्तान टीम अगले दो ओवरों में 11 रन बनाए। 15 अोवर में पाकिस्तान ने सात विकेट खोकर 70 रन बनाए। लेकिन अगले ही ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने तेजी से खेल रहे सरफराज को 25 रन पर आउट कर दिया।
16 ओवर पूरे होने पर पाकिस्तान के आठ विकेट पर 80 रन थे। 17वां ओवर पाकिस्तान के लिए आखिरी साबित हुआ। हार्दिक पांड्या ने माेहम्मद सामी को आठ और मोहम्मद आमिर को महज एक रन पर आउट कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान महज 83 रन पर ऑल आउट हो गईइससे पहले एशिया कप में भारत के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने की चुनौती दी। हालांकि एशिया कप में भारत को झटका भी लगा। चोट की वजह से शिखर धवन यह मैच नहीं खेल सकेंगे। शिखर की जगह आजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया है। भारत इस मुकाबले को जीतकर 2014 के एशिया कप का बदला लेना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप में भारत पर जीत हासिल करने का ख्वाब पाले हुए है। मैच का क्रेज इस कदर है कि ट्विटर पर #IndvsPak टॉप ट्रेंड में चल रहा है।
पाकिस्तानी टीम चार गेंदबाजों के साथ खेल रही है। भारत ने अपने पहले मैच में बुधवार को बांग्लादेश को हराया था। भारत ने मेजबान टीम को 45 रनों से हराकर बेहतरीन आगाज किया था। इसमें रोहित शर्मा ने 83 रनों की उम्दा पारी खेली थी। इसके बाद दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ-साथ सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी।
पाकिस्तानी टीम पहली बार टी-20 फारमेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेट में अपना पहला मैच खेल रही है। इससे पहले यह एकदिवसीय फारमेंट में खेला जाता रहा है। टी-20 फारमेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल छह मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पांच में भारत ने बाजी मारी है। इनमें से एक जीत जोहांसबर्ग में भी भारत को मिली थी, जब 2007 के टी-20 विश्व कप फाइनल में उसने पाकिस्तान को अंतिम ओवर में पांच रनों से हराया था। नेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले इसी टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भिड़ी थीं, जहां भारत को सात विकेट से जीत मिली थी।

विजय माल्या की असली जगह ‘जेल’ : वरुण गाँधी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वरुण गांधी अशोका इंस्टीट्यूट के कन्वोकेशन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत लोगों के पास भारत का 61 प्रतिशत पैसा है। विजय माल्या अश्लील फोटो और अय्याशी में दिखता है। वह बैंक का डिफाल्टर है। उसने तीन हजार लोगों को तनख्वाह नहीं दिया। आखिर वह जेल के बाहर कैसे घूम रहा है। इनकी असली जगह जेल में होनी चाहिए।
यूथ बन रहे नक्सली-आतंकवादी
बीजेपी सांसद ने कहा, ‘भूख यूथ को नक्सली और आतंकवादी बना रहा है। उनकी सोच आतंकी की नहीं है, लेकिन उनका दिमाग भूख की वजह से खराब हो रहा है। मैं बोलूंगा तो लगेगा कि वामपंथी और दक्षिणपंथी विचारों पर बोल रहा हूं। यह देश की स्थिति है। देश में बड़े-बड़े स्कैम करने वाले कुछ दिन जेल में रहकर राजा की तरह जीवन जी रहे हैं। टूजी और कोल स्कैम में फंसे लोग आज बहार आजाद घूम रहे हैं, उनकी असली जगह जेल में है।’
सरकार को तय करनी चाहिए आर्थिक आजादी
वरुण गांधी ने कहा कि भारत के दो बिजनेसमैन के पास 500-500 हजार करोड़ रुपए हैं। भारत में 46 लोगों के पास सबसे अधिक संपत्ति है। इन लोगों ने देश का विकास कभी नहीं सोचा। सरकार को इनकी आर्थिक जबाबदेही तय करनी चाहिए। भूखे 88 देशों के इंडेक्स में भारत 78वें नंबर पर है। डीआईपीपी में यूपी का निवेश मात्र 0.2 पर्सेंट है। यह सोचने वाली बात है। 97 प्रतिशत लोग मजदूरी, इंडिपेंडेंट और किसान भीग मांग रहा है।
इन्हें मिला मेडल
दीक्षांत समारोह में चांसलर ने 52 रिसर्च स्कॉलर को पीएचडी की उपाधि और एक को डी-लिट की उपाधि दी। इसके अलावा एक चांसलर गोल्ड मेडल, 14 चांसलर रजत पदक, 19 चांसलर कांस्य पदक और 40 विन्यास पदक भी मेधावियों को दिए गए। इनमें एक गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर मेडल, 13 कांस्य पदक और 28 विन्यास पदक छात्राओं को दिए गए

यूपी: भाजपा अध्यक्ष को कासगंज सीमा पर रोका गया

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के उपाध्यक्ष अरुण माहौर की हत्या के बाद उनके घर संवेदना व्यक्त करने आगरा जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को प्रशासन ने शनिवार को कासगंज बॉर्डर पर रोक दिया और लगभग 4 घंटे तक निरुद्ध रखा।
डॉ. बाजपेयी ने कहा, “हत्या, दुष्कर्म, लूट व अन्य अपराधों पर नियंत्रण पाने में अक्षम प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए मुझे आगरा जाने से रोका है।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश की संवेदनहीन सपा सरकार तथा अक्षम प्रशासन जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। यही कारण है कि शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जाने पर भी रोक लगाई जा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2017 में उप्र की जनता सपा सरकार की जबाबदेही तय करेगी

कानपुर : सुब्रमण्यम स्वामी की गाड़ी पर फेंके गए अंडे व टमाटर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कानपुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की कार पर कानपुर में आज टमाटर तथा अंडे फेंके गये। स्वामी आज कानपुर के एक कालेज में आतंकवाद के खिलाफ एक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पधारे हैं।
कानपुर में आज सर्किट हाउस से वीएसएसडी कालेज जाते समय कंपनी बाग चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी को काफी विरोध झेलना पड़ा। कंपनी बाग चौराहा पर लोगों ने उनको काले झंडे दिखाने के साथ ही टमाटर तथा अंडे भी फेंके गये। इसी दौरन कुछ लोगों ने सुब्रमण्यम स्वामी की गाड़ी पर काली स्याही भी फेंकी

बरेली आएंगे पीएम मोदी, स्वाभिमान रैली में किसानों से करेंगे मन की बात

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बरेली आ रहे हैं। बरेली के रबड़ फैक्ट्री मैदान फतेहगंज पश्चिमी में वह स्वाभिमान रैली में किसानों से मन की बात करेंगे। बीजेपी देशभर में किसान रैली ऑर्गनाइज कर रही है। रैली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे। बीजेपी के यूपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और यूपी इंचार्ज ओम माथुर भी पहुंच रहे हैं।
सिक्युरिटी एजेंसी और पुलिस ने शुक्रवार को रैली स्थल का निरीक्षण कर पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मोदी के आने के मद्देनजर 28 फरवरी को सुबह से बरेली-दिल्ली नेशनल हाइवे पर भारी और बड़ी गाड़ियों पर बैन रहेगा। रामपुर-शाहाबाद और आंवला होते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया है

गाजियाबाद : अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने पर तनाव


amब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गाजियाबाद, 27 फरवरी. भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों के मसीहा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से यहां तनाव पैदा हो गया है और भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली की नवयुग मार्केट के अंबेडकर पार्क में स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस सूचना के बाद अंबेडकर पार्क के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई। यह पार्क दलित बस्ती के बीच है। तनाव उस समय बढ़ गया, जब दलित समुदाय के कुछ लोगों ने एक जुलूस निकाला और धरने पर बैठ गए। नागरिक प्रशासन को स्थिति के बारे में जानकारी दी गई और साहिबाबाद से अंबेडकर की नई प्रतिमा मंगाई गई।
प्रतिमा स्थापित करने के लिए मंच का निर्माण प्रगति पर है और नई प्रतिमा रविवार तक स्थापित हो जाने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटील ने कहा कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता प्यारे लाल जाटव ने कहा, “दो वर्षो में इसी प्रतिमा को तोड़े जाने की यह दूसरी घटना है। इसी जिलाधिकारी ने उस समय हमें आश्वस्त किया था कि प्रतिमा को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।”जाटव ने कहा, “हम जिला प्रशासन को चेतावनी देते हैं

लखनऊ : रविवार को बंद रहेंगी दवा की दुकानें

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ में रविवार को दवा की दुकानें बंद रहेंगी। ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुरेश गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। यह घोषणा एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दवा दुकानदारों और फार्मासिस्टों के हक को नरजअंदाज कर रही है।
एसोसिएशन की मांग है कि प्रदेश सरकार फार्मासिस्ट एवं ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण की समस्या का निदान करे।
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित मनमानी फीस वृद्घि केमिस्ट एसोसिएशन को स्वीकार नहीं है। इसके अलावा अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर केंद्र व राज्य सरकार फौरी कार्रवाई करे।”
गिरिराज ने कहा कि शहर में कुल करीब 4,400 दवा की दुकानें हैं, जो बंद रहेंगी। शहर के कुछ चुनिंदा अस्पतालों के भीतर खुली दवा दुकानों पर बंदी का असर नहीं रहेगा।
मरीज अस्पतालों के भीतर बनी दवा की दुकानों से दवा ले सकते हैं।
केमिस्ट एंड ड्रग फेडरेशन के महासचिव ने कहा कि उच्च न्यायालय लखनऊ में दाखिल पीआईएल में संगठन न्यायालय को आश्वासन दिया है कि प्रदेश में दवा दुकानों पर बंदी रहने से मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
इस दौरान मरीजों की सुविधा के लिए शहर के चुनिंदा 17 अस्पतालों के भीतर संचालित दवा की दुकानें चलती रहेंगी। उन्होंने कहा, “28 फरवरी रविवार सुबह 10 बजे लखनऊ नगरपालिका से मुख्य डॉकघर तक केमिस्ट मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे 

बाराबंकी : दुष्कर्म कर बनाई वीडियो क्लिप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के एक एमकॉम की छात्रा ने एक युवक पर दो साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता का कहना है कि वह एक कोचिंग सेंटर में एम कॉम की कोचिंग कर रही थी जहां पर कोचिंग में आने वाले वहीं के निवासी नितेश कुमार से उसका संबंध हो गया। दो साल से युवक पीड़िता के साथ शादी करने की बात कहकर उससे दुराचार करता रहा।

इस दौरान युवक ने दुराचार की वीडियो क्लिप बना ली। आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। तंग आकर पीड़िता ने शुक्रवार को मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला आरक्षी के साथ जिला महिला अस्पताल भेजा है। शहर कोतवाल रवींद्र ने बताया कि पीड़िता ने मामले की शिकायत की है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

महाराजगंज :बैंकों में नहीं हुआ काम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज जिले में शुक्रवार को पूरे दिन नगर के कई बैंकों का सर्वर डाउन होने से काम काज ठप रहा। साइबर कैफे का भी काम प्रभावित रहा। व्यापारियों, उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी।नगर के मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक में उपभोक्ता सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बैठे रहे। नेटवर्क नहीं आने पर लोग जाने लगे।

स्टेट बैंक के कर्मचारी उपभोक्ताओं को समझाते रहे। केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक� सहित तमाम बैंकों का भी यही हाल रहा। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक ने बताया की बीएसएनएल का नेटवर्क फेल होने से काम काज ठप रहा। एक करोड़ का लेन देन प्रभावित रहा। उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए एक अन्य नेटवर्क का टावर लगवा गया है। जल्द ही वह भी नेटवर्क काम करना शुरू कर देगा।

पीएनबी के मैनेजर एचके सिंह ने बताया कि पूरे दिन नेटवर्क फेल होने के कारण काम नहीं हो सका। शाम को नेटवर्क आने के बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा काम निपटाया जा रहा है। बीएसएनएल एसडीओ एचपी अग्रहरि ने बताया की महराजगंज से शिकारपुर के बीच में ओएफसी केबल कट जाने से पूरे दिन नेटवर्क फेल रहा। देर शाम विभाग के कर्मचारियों द्वारा सही करा दिया गया है।

Friday, February 26, 2016

पार्टनर ने ठेकेदार को घर से बुलाया, पार्क में ले गया और गोलियां दाग दी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ। घर से बुलाकर ठेकेदार की हत्या कर दी गई। ठेकेदार की हत्या के लिए पार्टनर ने ही भाड़े से शूटर बुलाए थे। घटना में वह खुद भी शामिल था और उसी ने ठेकेदार को घर से बुलाया था। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि देहरादून में किसी ठेके को लेकर विवाद  था। उसी विवाद में ठेकेदार की हत्या कर दी गई।
ठेकेदार की हत्या

ठेकेदार की हत्या कर पार्टनर भाग निकला शूटरों के साथ

ठेकेदार की हत्या से राजाजीपुरम कालोनी में हड़कम्प मच गया। यूपीआरएनएन के ठेकेदार अनुज की उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचने मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका। मिली जानकारी के मुताबिक़ ठेकेदार अनुज शुक्रवार सुबह किसी काम से लखनऊके राजाजीपुरम स्थित अपने आवास से बाहर निकले ही थे कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। आनफानन में अनुज को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि पैसे के लेनदेन में उनके पार्टनर ने भाड़े के हत्यारों से वारदात को अंजाम दिया है।

यूपी : राजनीति में धमाल मचाने को तैयार हैं ये पावर फुल महिलाये

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो यूपी में विधानसभा 2017 तैयारियां को देखते हुए सभी पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। इस बार के चुनावों से पहले जिस तरह के समीकरण बनते दिख रहे हैं, टक्कर तीन प्रभावशाली महिलाओं के बीच ही मानी जा रही है। मायावती बसपा की सर्वेसर्वा और पार्टी से एकमात्र सीएम चेहरा हैं। वहीं, सियासी गलियारों में चर्चा है कि यूपी में बीजेपी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रमोट कर सकती है। खबरों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी भी इस बार प्रियंका गांधी वॉड्रा को चुनावी समर में उतारने का मूड बना चुकी है।मायावती जहां बसपा से निर्विरोध सीएम कैंडिडेट हैं, वहीं बीजेपी कार्यकर्ता स्मृति के हाथों में यूपी की बागड़ोर थमाने को तैयार दिख रहे हैं। तभी तो जब लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय यूपी दौरे आए, वर्कर्स की जुबान पर स्मृति में स्मृति जुबिन ईरानी ही थीं। लोकसभा में विपक्ष का जवाब देते हुए जिस तरह से स्मृति ईरानी ने आक्रामक रुख अपनाया, कार्यकर्ता अब स्मृति में भविष्य का अक्स देखने लगे हैं। खबरों के मुताबिक, स्मृति 2017 के विधानसभा चुनाव में तिलोई से भाजपा की एमएलए प्रत्याशी हो सकती हैं।
बात करें प्रियंका गांधी की तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच उनकी खासी डिमांड है। कार्यकर्ताओं को उनमें इंदिरा गांधी का अक्स दिखता है। अरसे से ही कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस की बागडोर थामें। 2017 में कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए प्रियंका गांधी सक्रिय रूप चुनावी समर में उतर सकती हैं। इसके लिए प्रियंका कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग कर रही हैं और मिशन 2017 फतह करने के लिए राहुल के साथ बैठकर रणनीति बना रही हैं।
बीजेपी, कांग्रेस और बसपा तीनों ही पार्टियों की चुनावी बागडोर स्मृति, प्रियंका और मायावती के हाथ में होना लगभग तय है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव इन तीन प्रभावशाली महिलाओं के खिलाफ अपनी पुत्रवधू सांसद डिंपल यादव को चुनावी समर में उतारेंगे? हालांकि, डिंपल यादव भी समाजवादी सरकार में सक्रिय भूमिका में हैं।
तो आइए जानते हैं इन चारों महिलाओं के बारे में सबकुछ
Mayawati
मायावती प्रभुदास
जन्म स्थान- गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश
शिक्षा- बीए, एलएलबी, बीएड
जन्म- 15 जनवरी 1956
पार्टी- बहुजन समाज पार्टी
चार बार यूपी की सीएम बनीं (1995, 1997, 2002-2003, 2007-2012)
देश की पहली दलित महिला सीएम बनने का गौरव
प्रदेश की पहली सबसे युवा सीएम बनीं थीं मायावती
1984 पहली बार सांसद बनीं
1993 में मुलायम संग गठबंधन
1995 में मुलायम से समर्थन वापस लिया
3 जून 1995 को भाजपा के सहयोग से पहली बार यूपी की मुख्यमंत्री बनीं
1997 और 2002 में बीजेपी के समर्थन से सीएम बनीं
2007 में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई
यहां पढ़िए- जानिए, सांसद से सीएम तक मायावती का राजनीतिक सफर
Smriti Irani
स्मृति जुबिन ईरानी
जन्म- 23 मार्च 1975
टीवी एक्ट्रेसेस के तौर पर फेमस
शिक्षा- 12वीं पास
जन्मस्थान- दिल्ली
बचपन में आरएसएस से जुड़ीं
1998 में मिस इंडिया कॉम्पटीशन में फाइनलिस्ट रहीं
क्योंकि सास कभी बहू थी सीरियल से खासा चर्चित रहीं
2003 में बीजेपी ज्वॉइन की
2004 में महाराष्ट्र विंग की वाइस प्रेसीडेंट चुनी गईं
2004 के लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ीं। कपिल सिब्बल से हार का सामना करना पड़ा।
2004 में बीजेपी की कोर कमेटी की सदस्य बनीं
2010 में बीजेपी की नेशनल सेक्रेटरी चुनी गईं
2011 में ऑल इंडिया महिला मोर्चा की की अध्यक्ष चुनी गईं
2011 में गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली
2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में चुनाव लड़ा और चुनाव हार गईं
2014 में पीएम मोदी ने उन्हें एचआरडी मंत्रालय सौंपा। स्मृति बीजेपी कैबिनेट की सबसे कम उम्र की महिला सदस्य बनीं
यहां पढ़िए- यूपी में स्मृति इरानी होंगी भाजपा की सीएम कैंडिडेट!
Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी
जन्म- 12 January 1972
जन्मस्थान- नई दिल्ली
शिक्षा- ग्रेजुएट
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की पुत्री हैं प्रियंका
18 फरवरी 1997 को दिल्ली के बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा संग विवाह किया
1999 में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने कहा था,“मैं हजार बार कह चुकी हूं कि मुझे राजनीति में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है.”
2004 के लोकसभा चुनाव में सोनिया की कैंपेन मैनेजर थीं प्रियंका
2014 के लोकसभा चुनाव में सोनिया और राहुल का चुनावी कैंपेन संभाला
पीएम के 56 इंच वाले बयान पर जमकर साधा निशाना
यहां जानिए- प्रियंका के बारे में कुछ खास
Dimple Yadav
डिंपल यादव
जन्म- 15 जनवरी 1978
जन्मस्थान- अल्मोड़ा, उत्तराखंड
पति- अखिलेश यादव (यूपी के मुख्यमंत्री)
शिक्षा- ग्रेजुएशन
राजनीति
2009 के लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद से चुनाव लड़ीं, कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर से हार का सामना करना पड़ा
2012 में कन्नौज से निर्विरोध सांसद चुनी गईं
निर्विरोध सांसद चुनी जाने वाली यूपी की पहली महिला सांसद हैं 

महाराजगंज : गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र में खुद से ही लड़ रही सपा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र में एमएलसी चुनाव समाजवादी पार्टीं खुद से ही लड़ रही है। शीर्षं नेतृत्व द्वारा कई बार प्रत्याशी बदलने और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद दो प्रत्याशियों के मैदान में आने से कार्यंकर्तां ही नहीं वोटर भी पशोपेश में हैं। अबतो लोग खुलकर यह भी कहने से कतरा रहे कि कौन असली प्रत्याशी है और कौन नहीं। हालांकि, गुरुवार को पार्टीं के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह गोप ने जय प्रकाश को असली प्रत्याशी बताते हुए उनके पक्ष में प्रचार करने केलिए पत्र जारी कर दिया है। समाजवादी पार्टीं ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करते हुए गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र से पूर्वं मंत्री जय प्रकाश यादव को कैैंडिडेट घोषित कर दिया था।  प़ूरे लाव-लश्कर के साथ जय प्रकाश यादव ने पर्चां भी दाखिल किया। प्रचार में लग गए। इसी बीच पर्चां दाखिला के अंतिम दिन सपा के सीपी चंद ने सिंबल के साथ पर्चां दाखिल कर दिया। पर्चां दाखिला के बाद दोनों प्रत्याशी मैदान में आ गए। दोनों खुद को असली बताने लगे। हर ओर असमंजस की स्थिति बन गई लेकिन सपा का प्रदेश या राष्ट्रीय नेतृत्व चुप रहा। नाम वापसी भी हो गया लेकिन सपा के शीर्षं नेता चुप्पी साधे रहे। पर्चां वापसी के दिन जब सारी प्रक्रिया खत्म हो गई। आयोग ने वैध प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए तक शीर्षं नेताओं की चुप्पी टूटी। अचानक से सीपी चंद का टिकट काटने का आदेश जारी करते हुए काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जय प्रकाश यादव को ही सपा प्रत्याशी बताते हुए पत्र जारी कर दिया। इस पत्र के बाद पूरे सपा में असमंजस की स्थिति आ गई। वजह यह कि निर्वांचन आयोग ने सपा प्रत्याशी सीपी चंद को मानते हुए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जबकि जय प्रकाश यादव निर्दंल प्रत्याशी हो चुके थे। उधर, सीपी चंद खुद को अधिकृत प्रत्याशी बताने के साथ प्रचार में भी लग गए। आए दिन प्रत्याशी बदलने के खेल से दोनों जिलों के पदाधिकारी तो परेशान हो ही गए साथ ही वोटर भी असमंजस में दिख रहा। वह समझ नहीं पा रहा कि आखिर किसका दावा सही है और किसका गलत। अपने प्रत्याशी होने का पत्र दोनों दिखा रहे। सपा के महासचिव एवं काबीना मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने एक पत्र जारी कर सबको यह बताया है कि जय प्रकाश यादव ही सपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने सीपी चंद को यह निर्देश दिया है कि वे जय प्रकाश यादव की मदद करें।
रिपोर्ट : रामबहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज

बहराइच : साइबर ठगों के राष्ट्रीय गैग का खुलासा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
साइबर माध्यमो से ठगी करने वालो के राष्ट्रीय गैग का खुलासा तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार भारी मात्रा मे इलेक्ट्रानिक उपकरण व दस्तावेज बरामद-
दिनाॅक 07.01.2016 को वादी श्री मो0 आरिफ अन्सारी पुत्र स्व0 हाजी मो0 नसीम निवासी मोहल्ला कानूनगोपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच, ने सूचना दिया कि उससे, उसके मोबाइल पर गुप्ता जी, शर्मा जी मेहता जी आदि नामो से कई लोगो ने फोन करके बताया गया कि हम लोग रिलायांन्स कम्पनी के हेड आॅफिस से बात कर रहे है आप कि पाॅलिसी को चुनिन्दा पाॅलिसी में से चुना गया है, और आप को 14,97,812 रूपया अगले 5 वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है उक्त ऋण के भुगतान के लिए विभिन्न औपचारिकताओ की पुर्ति हेतु विभिन्न बैंक खातो मे वादी से 7,24,000 रूपये जमा करा लिए और उसके बाद वादी को पैसा देने मे आनाकानी करने लगे कि वादी की उक्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 19/16 धारा 419, 420 भा0द0वि0 थाना को0 नगर मे पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त अभियोग को कारित करने वाले गैग का पता लगाने व खुलासा करने का निर्देश श्री सालिकराम वर्मा, पुलिस अधीक्षक बहराइच, ने उ0नि0 संजय कुमार दूबे, प्रभारी स्वाट बहराइच को दिया था। उक्त निर्देश के अनुक्रम में श्री देवेन्द्र नाथ दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में दि0-23.02.2016 को संजय कुमार दूबे प्रभारी स्वाट टीम मय हमराही टीम के पतारसी-सुरागरसी करते हुए सिटी क्लब हाॅलिडे, के नाम से चल रहे काॅल सेन्टर तिहाड गाॅव निकट सुभाष नगर थाना हरी नगर नई दिल्ली मे समय 07.40 बजे सायं छापा मार कर तीन अभियुक्तांे को गिरफतार कर भारी मात्रा मे इलेक्ट्रानिक उपकरण व दस्तावेज बरामद कर मामले का खुलासा किया गया।
गैग की कार्य पद्वतिः-
उपरोक्त गैग काॅल सेन्टर खोल कर बीमा कम्पनियो से गोपनीय डाटा प्राप्त कर व मोबाइल कम्पनियो से मोबाइल धारको का डाटा प्राप्त कर उनके पास ऋण मुक्त ब्याज देने का प्रलोभन देकर पुरे भारत मे लोगो को झाॅसा देकर फरहान सर, गुप्ता जी, मेहता जी, शर्मा जी, विशाल चैधरी, राजू मेहता, अभिषेक खण्डेलवाल, कुकरेजा जी, माथुर जी खुशी मिश्रा, दिपिका कुमारी आदि विभिन्न फर्जी नामो से कई लोगो की आवाज निकाल कर बात कर विभिन्न खातो मे पैसा जमा कराकर ठगी करते थे।
अभियुक्तगण को मु0अ0सं0 19/16 धारा 419,420,406,467,468,471 भा0द0वि0 व 66(डी) आई0टी0 एक्ट थाना को0नगर बहराइच मे जेल भेजा रहा है।
दौरान कार्यवाही काल सेन्टर मे लगे फोन को सुनने पर कुछ ही समय मे निम्नाकिंत लोगो ने जानकारी दिया कि उनके साथ भी उपरोक्त तरीके से ठगी की गयी है।
1. श्री विजय चैधरी पुत्र हरीश चन्द्र चैधरी नि0 406-10बी स्कीम गोपालपुरा बाईपास रोड जयपुर राजस्थान मो0 9460553535 (12000 रूपये)
2. श्री मदन मेहतो पुत्र राज कुमार मेहतो नि0 79 जयमंगल पार्क मनीनगर ईस्ट अहमदाबाद गुजरात मो0 09099518400 (100000 रूपये)
3. श्री अशोक राय निवासी दिल्ली मो0 09311342265 (11,000 रूपये)
4. श्री गोविन्द खरे निवासी नागपुर मो0 09822566610 (97,5000 रूपये)
5. श्री रमेश नि0 अमरोहा उ0प्र0 मो0 9410281001 (5500 रूपये)
6. श्री जुम्मन लाल नि0 भरतपुर मो0 09828636533 (12,65,000 रूपये)
7. श्री दीपक नरूला नि0 फरीदाबाद मो0 09871506262 (10,000 रूपये)
8. श्री दीपक नि0 हरियाणा मो0 09821318162 (10000 रूपये)
9. श्रीमती गायत्री नि0 मुम्बई मो0 08975168734
10. श्रीमती समीम फातिमा पत्नी अब्दुल खलिद नि0 म0न0 401 खैर नगर बाजार थाना देहली गेट मेरठ मो0 08439011816, 09897001816 (7,34,000 रूपये)
11.श्री सक्सेना पुत्र सुरेश चन्द्र सक्सेना नि0 शहजहाॅपुर उ0प्र0 मो0 09455759990 (1,77,000 रूपये)
नाम-पता अभियुक्तगणः-
1. सतीश झिम्मर पुत्र इन्द्रपाल झिम्मर नि0 बाये थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा।
2. मो0 नईम पुत्र मो0 शमीम नि0 म0नं0 01 के-1 गली नं0 18 मुन्ना चैक संगम बिहार थाना बत्त्रा नई दिल्ली।
3. दिवांशु पुष्करना पुत्र अश्वनी पुष्करना नि0 डी-15 (संजय इक्लेव) उत्तम नगर थाना उत्तम नगर दिल्ली।
नाम पता वाॅछित अभियुक्तः-
1. मो0 आमिर हुसैन पुत्र कमर हुसैन नि0 म0नं0 27/369 त्रिलोकपुरी चिल्ला ईस्ट दिल्ली।
2. सोनिया गुप्ता पुत्री के0सी0 गुप्ता नि0 डी-76 डी ब्लाक डाबरी इक्स्टंेशन साउथ वेस्ट दिल्ली।
बरामदगी:-
1. अभियुक्तगणो द्वारा अपराध को कारित करने मे प्रयोग की जा रही 68 सिम कार्ड,
2. तीन अदद मोबाइल
3. दो अदद लैपटाप
4. 26 अदद कार्डलेस फोन
5. विभिन्न मोबाइल धारको के नाम व पते का डाटा, रजिस्टर व कागजात
अभियुक्तगणो द्वारा अपराध को कारित करने मे प्रयोग किये जा रहे सिम कार्ड मे से बरामद सिम कार्ड का मोबाइल नंम्बरः-
7827002795,8447852851,70657287
36,7503765761,9910989172,91661
48906,8459916344,9136080593,
8459432597,8459258724,84593973
87,9136991860,9136430406,91366
93141,8459078081,9136626422,
9136693187,9136697767,91368021
22,8459342825,8459135417,91364
63717,8459454865,8459815030,
9136965788,8459226295,9136689603
9136579166,9136691850,84593695
42,9136689548,9136692566,84591
78590,9136544674,9136434227,84
59369503,9136412314,9136429237
,8459127091,8459482033,
9136698854,9136692393,91366922
30,8459369206,9136695383,91366
91965,8459369537,8459440278,91
36698142
गिरफ्तारी टीम-
1. निरीक्षक मेवालाल सुमन क्राइम ब्रान्च बहराइच
2. उ0नि0 संजय कुमार दुबे, प्रभारी स्वाट टीम, बहराइच
3. का0 चन्द्रशेखर यादव, स्वाट टीम
4. का0 मन्जीत सिंह, स्वाट टीम
5. का0 अवनीश विक्रम सिंह, स्वाट टीम
6. का0 अखिलेश राय, स्वाट टीम
7. का0 सर्वेश यादव क्राइम ब्रान्च
8. का0 अरूणेश यादव, संर्विलान्स सेल
उक्त सराहानीय कार्य करने पर गिरफ्तारी टीम के उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के द्वारा रू-5000/- नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...