महाबलियों का मुकाबला शुरु होने में महज कुछ घंटे बाकी रह गए हैं और लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि द ग्रेट खली रिटर्न्स रेसलिंग शो में दो पहलवानों का जीवन दांव पर लग चुका है। खली को कनाडा के ब्रोडी स्टील ने ओपन चैलेंज दिया था, जवाब में खली ने भी उसे भारत आकर लड़ने का चैलेंज दिया। दोनों महाबलियों का मुकाबला किसके नाम रहेगा ये तो वक्त तय करेगा लेकिन दोनों ही महाबलियों ने फाइट से पहले ही डेथ कांट्रेक्ट पर साइन जरूर कर दिया है।

महाबलियों का मुकाबला होगा गौलापार स्टेडियम में
महाबलियों के मुकाबले के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में अखाड़ा सज गया है। इसमें अलग-अलग देशों से नौ पुरुष और चार महिला लड़ाके हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि फाइट और खेल प्रेमी सभी रेसलर्स को देखने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन हर कोई खली और ब्रोडी स्टील की फाइट देखना चाहता है। स्टील ने अपना डेथ वारंट और चुनौती अपने देश के रेसलर क्रिमसन के हाथों भेजा है। अपने मैसेज में स्टील ने खली का गेम ओवर करने की धमकी दी है। जिसके जवाब में महाबली खली ने भी डेथ कांट्रेक्ट पर साइन करते हुए कहा कि बातों में कुछ नहीं रखा है। दम है तो स्टील सामने आए। रिंग में ऐसा चित करुंगा की कभी उठने लायक भी नहीं रहेगा। पूरी दुनिया जानेगी किसमें कितनी पावर है।

शो में सीएम रावत समेत कई मंत्री होंगे शामिल
शो में सीएम समेत कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री और अधिकांश विधायक भी मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्षअजय भट्ट को भी आयोजन में खासतौर पर बुलाया गया है। गौलापार स्टेडियम में शाम साढ़े चार बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। इसके बाद छह बजे सीएम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शाम साढ़े छह बजे से रेसलिंग शुरू हो जाएगी। इस शो में खली समेत कुल 30 भारतीय और 13 विदेशी पहलवान जिनमें 9 पुरुष और 4 महिला पहलवान भी भाग लेंगे। इस शो में 15 से 20 हजार दर्शकों के साथ ही 5 हजार स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे।
पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
शो के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के फुलप्रूफ इंतजाम किए हैं। गौला पुल से ही पुलिस ने बैरियर बना दिए हैं। दर्शकों को चार जगह से सुरक्षा जांच के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। पहले बेरिकेडिंग में एल्कोहाल की जांच की जाएगी। पुलिस ने सात सीओ, 75 एसएसआई, 550 कांस्टेबल, 6 कंपनी पीएसी समेत भारी फोर्स को तैनात किया है। स्टेडियम में 15 गुना एलईडी लाइटें लगाई गई हैं ताकि जनरल सीट पर बैठने वाले दर्शक भी रेसलिंग का पूरा मजा ले सकें।
No comments:
Post a Comment