ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी मसौली क्षेत्र के बिंदौरा नहर पुल पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के 45 हजार रुपये, मोबाइल, एक कार, बाइक व तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
एसपी अब्दुल हमीद ने बताया कि रामनगर थाने के गनेशपुर निवासी मनोज सोनी से 23 फरवरी को 60 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए व्यापारी के कार चालक नईम निवासी गनेशपुर, अरूण वर्मा निवासी सोवई बड़नपुर, मून अहमद व इरशाद दोनों निवासी गनेशपुर को गिरफ्तार किया है। जबकि वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी कुक्कन उर्फ प्रदीप मिश्रा निवासी सोवई बड़नपुर भाग निकला है। एसपी ने बताया कि व्यापारी के वाहन चालक नईम ने ही लूट की साजिश रची थी।
बाराबंकी मसौली क्षेत्र के बिंदौरा नहर पुल पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के 45 हजार रुपये, मोबाइल, एक कार, बाइक व तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
एसपी अब्दुल हमीद ने बताया कि रामनगर थाने के गनेशपुर निवासी मनोज सोनी से 23 फरवरी को 60 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए व्यापारी के कार चालक नईम निवासी गनेशपुर, अरूण वर्मा निवासी सोवई बड़नपुर, मून अहमद व इरशाद दोनों निवासी गनेशपुर को गिरफ्तार किया है। जबकि वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी कुक्कन उर्फ प्रदीप मिश्रा निवासी सोवई बड़नपुर भाग निकला है। एसपी ने बताया कि व्यापारी के वाहन चालक नईम ने ही लूट की साजिश रची थी।
No comments:
Post a Comment