ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान स्टिंग ऑपरेशन के मामले में निजी चैनल के पत्रकार आज नहीं पेश होंगे। हाजिरी माफी के लिए चैनल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा, जिसके बाद सदन ने चैनल के लोगों को 4 मार्च को 12.30 बजे तलब किया है। वहीं, बीजेपी ने इसका विरोध किया और सदन में हंगामा किया। साथ ही बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी भी की।
बता दें कि 2013 के मुजफफरनगर दंगे को लेकर कैबिनेट मंत्री आजम खान का एक स्टिंग जारी किया गया था। इसमें दिखाया गया कि आजम खान ने मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ के आरोपी पर कड़ी कार्यवाही न करने के पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए, जिसके चलते दंगा भड़का। इसके बाद 26 फरवरी को सदन में चैनल की मैनेजिंग एडिटर सुप्रिया प्रसाद, आउटपुट हेड मनीष कुमार, एसआईटी हेड दीपक शर्मा, इसी ग्रुप के इंग्लिश चैनल के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवर, एडिटर और एंकर पुण्य प्रसून बाजपेई, रिपोर्टर हरीश शर्मा, एंकर गौरव सावंत और पदम्बा जोशी को बुलाया गया है।
बता दें कि पत्रकारों के खिलाफ विधानमंडल की सेवेन मेंबर कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सबमिट की है, जिसमें इन पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे हैं। सीएम ने भी इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए मीडिया हाउस को बिजनेस हब तक कह डाला और कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हैं। विधानमंडल की सेवन मेंबर कमेटी ने इन सबके ऊपर एडिटर सहित कई लोगों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की सिफारिश की गई है
No comments:
Post a Comment