Friday, February 26, 2016

यूपी : राजनीति में धमाल मचाने को तैयार हैं ये पावर फुल महिलाये

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो यूपी में विधानसभा 2017 तैयारियां को देखते हुए सभी पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। इस बार के चुनावों से पहले जिस तरह के समीकरण बनते दिख रहे हैं, टक्कर तीन प्रभावशाली महिलाओं के बीच ही मानी जा रही है। मायावती बसपा की सर्वेसर्वा और पार्टी से एकमात्र सीएम चेहरा हैं। वहीं, सियासी गलियारों में चर्चा है कि यूपी में बीजेपी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रमोट कर सकती है। खबरों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी भी इस बार प्रियंका गांधी वॉड्रा को चुनावी समर में उतारने का मूड बना चुकी है।मायावती जहां बसपा से निर्विरोध सीएम कैंडिडेट हैं, वहीं बीजेपी कार्यकर्ता स्मृति के हाथों में यूपी की बागड़ोर थमाने को तैयार दिख रहे हैं। तभी तो जब लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय यूपी दौरे आए, वर्कर्स की जुबान पर स्मृति में स्मृति जुबिन ईरानी ही थीं। लोकसभा में विपक्ष का जवाब देते हुए जिस तरह से स्मृति ईरानी ने आक्रामक रुख अपनाया, कार्यकर्ता अब स्मृति में भविष्य का अक्स देखने लगे हैं। खबरों के मुताबिक, स्मृति 2017 के विधानसभा चुनाव में तिलोई से भाजपा की एमएलए प्रत्याशी हो सकती हैं।
बात करें प्रियंका गांधी की तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच उनकी खासी डिमांड है। कार्यकर्ताओं को उनमें इंदिरा गांधी का अक्स दिखता है। अरसे से ही कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस की बागडोर थामें। 2017 में कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए प्रियंका गांधी सक्रिय रूप चुनावी समर में उतर सकती हैं। इसके लिए प्रियंका कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग कर रही हैं और मिशन 2017 फतह करने के लिए राहुल के साथ बैठकर रणनीति बना रही हैं।
बीजेपी, कांग्रेस और बसपा तीनों ही पार्टियों की चुनावी बागडोर स्मृति, प्रियंका और मायावती के हाथ में होना लगभग तय है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव इन तीन प्रभावशाली महिलाओं के खिलाफ अपनी पुत्रवधू सांसद डिंपल यादव को चुनावी समर में उतारेंगे? हालांकि, डिंपल यादव भी समाजवादी सरकार में सक्रिय भूमिका में हैं।
तो आइए जानते हैं इन चारों महिलाओं के बारे में सबकुछ
Mayawati
मायावती प्रभुदास
जन्म स्थान- गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश
शिक्षा- बीए, एलएलबी, बीएड
जन्म- 15 जनवरी 1956
पार्टी- बहुजन समाज पार्टी
चार बार यूपी की सीएम बनीं (1995, 1997, 2002-2003, 2007-2012)
देश की पहली दलित महिला सीएम बनने का गौरव
प्रदेश की पहली सबसे युवा सीएम बनीं थीं मायावती
1984 पहली बार सांसद बनीं
1993 में मुलायम संग गठबंधन
1995 में मुलायम से समर्थन वापस लिया
3 जून 1995 को भाजपा के सहयोग से पहली बार यूपी की मुख्यमंत्री बनीं
1997 और 2002 में बीजेपी के समर्थन से सीएम बनीं
2007 में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई
यहां पढ़िए- जानिए, सांसद से सीएम तक मायावती का राजनीतिक सफर
Smriti Irani
स्मृति जुबिन ईरानी
जन्म- 23 मार्च 1975
टीवी एक्ट्रेसेस के तौर पर फेमस
शिक्षा- 12वीं पास
जन्मस्थान- दिल्ली
बचपन में आरएसएस से जुड़ीं
1998 में मिस इंडिया कॉम्पटीशन में फाइनलिस्ट रहीं
क्योंकि सास कभी बहू थी सीरियल से खासा चर्चित रहीं
2003 में बीजेपी ज्वॉइन की
2004 में महाराष्ट्र विंग की वाइस प्रेसीडेंट चुनी गईं
2004 के लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ीं। कपिल सिब्बल से हार का सामना करना पड़ा।
2004 में बीजेपी की कोर कमेटी की सदस्य बनीं
2010 में बीजेपी की नेशनल सेक्रेटरी चुनी गईं
2011 में ऑल इंडिया महिला मोर्चा की की अध्यक्ष चुनी गईं
2011 में गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली
2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में चुनाव लड़ा और चुनाव हार गईं
2014 में पीएम मोदी ने उन्हें एचआरडी मंत्रालय सौंपा। स्मृति बीजेपी कैबिनेट की सबसे कम उम्र की महिला सदस्य बनीं
यहां पढ़िए- यूपी में स्मृति इरानी होंगी भाजपा की सीएम कैंडिडेट!
Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी
जन्म- 12 January 1972
जन्मस्थान- नई दिल्ली
शिक्षा- ग्रेजुएट
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की पुत्री हैं प्रियंका
18 फरवरी 1997 को दिल्ली के बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा संग विवाह किया
1999 में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने कहा था,“मैं हजार बार कह चुकी हूं कि मुझे राजनीति में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है.”
2004 के लोकसभा चुनाव में सोनिया की कैंपेन मैनेजर थीं प्रियंका
2014 के लोकसभा चुनाव में सोनिया और राहुल का चुनावी कैंपेन संभाला
पीएम के 56 इंच वाले बयान पर जमकर साधा निशाना
यहां जानिए- प्रियंका के बारे में कुछ खास
Dimple Yadav
डिंपल यादव
जन्म- 15 जनवरी 1978
जन्मस्थान- अल्मोड़ा, उत्तराखंड
पति- अखिलेश यादव (यूपी के मुख्यमंत्री)
शिक्षा- ग्रेजुएशन
राजनीति
2009 के लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद से चुनाव लड़ीं, कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर से हार का सामना करना पड़ा
2012 में कन्नौज से निर्विरोध सांसद चुनी गईं
निर्विरोध सांसद चुनी जाने वाली यूपी की पहली महिला सांसद हैं 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...