Saturday, February 27, 2016

दरिंदगी.... हाथ पैर बांधे फिर रात भर करते रहे गैंगरेप

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी हो या बिहार महिलाओं के प्रति दरिंदगी दोनो ही राज्यों मे रिकार्ड तोड़े हुए हैं। अब महिलाएं सिर्फ सड़क पर ही नहीं बल्कि घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। यह घटना लालू-नितीश के सुराज की है जो कि अपराध और अपराधियों का स्वर्ग बन गया है। गांव की है। पहले से घर को तड़े हुए अपराधी रात के अंधेरे में घर की चहारदीवारी फांद कर अंदर घुस आए।
अपराधियों को पहले से मुखबिरी थी कि युवती घर में अकेली है। इस लिए घर में घुसकर अकेली युवती के हाथ-पांव बांध कर काबू कर लिया तथा रात भर सभी ने दरिंदगी की। युवती चिल्ला न सके इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। सुबह होने के पहले अपराधी आराम से चले गए।
दरिंदगी

दरिंदगी अपने गांव की युवती को ही बनाया शिकार

घटना मुंगेर के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के हेरू दियारा की है। सशस्त्र बदमाशों ने अपने गांव की ही युवती के साथ ये दरिंदगी की। इस बाबत पीडि़ता ने महिला ने थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई है। युवती के अनुसार, देर रात जब वह घर में सो रही थी, तभी गांव के ही संजय यादव, श्यामदेव यादव, कामदेव यादव व शेरा यादव चहारदीवारी फांद कर घर में घुस आए। जब नींद टूटी तो देखा कि चारों उसके बिस्तर के पास हथियार लिए खड़े थे।
अपराधियों ने पहले उसके पति के बारे में पूछा। यह जानने के बाद कि पति रिश्तेदार के घर गए हैं, चारों ने घर में रखी साड़ी से उसके हाथ-पैर बांध दिए। फिर बारी-बारी से रातभर रेप किया। युवती के अनुसार उसने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर बांध दिया। वारदात के बाद सुबह होने के पहले वे सभी आराम से चलते बने।
परिजनों और पति के  घर लौटने पर युवती ने घटना की जानकारी दी तो सभी आक्रोशित हो गये व आरोपियों को पकड़ने उनके घर गये। इस पर आरोपित गोलियां चलाने लगे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। एसपी आशीष भारती के अनुसार पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...