Saturday, February 27, 2016

बाराबंकी : चार लाख की शराब बरामद, 6 दबोचे

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी हैदरगढ़ पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई के तहत हरियाणा की 66 पेटी शराब बरामद करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बरामद शराब की कीमत चार लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए आरोपियोें ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह यहां पर ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेेचने का कारोबार कर रहे थे।

एसपी अब्दुल हमीद ने शनिवार को पुलिस लाइन मेें बताया कि हैदरगढ़ पुलिस व आबकारी टीम ने दो कार में लदी 66 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने 14 बोरों में भरी अंग्रेजी शराब की 14 सौ बोतलें भी बरामद की हैं। बरामद शराब करीब चार लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में रामकुमार जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, मोहम्मद हफीज तीनों निवासी कस्बा हैदरगढ़, राघचेंद्र निवासी ग्राम बड़ावा कोतवाली हैदरगढ़, संजय वर्मा निवासी गुलालपुर व सोनू उर्फ रवि निवासी बड़ावा पकड़े गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई में इंम्पीरियल ब्लू, बैगपाइपर, सरब्रांड, मैकडावल ब्रांड की हरियाणा की शराब बरामद की गई है। साथ ही एक बोरी यूरिया, दो पिपिया आदि बरामद हुआ है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह हैदरगढ़ कस्बा निवासी नवीन जायसवाल के घर पर नकली शराब बनाने का काम करते थे। नवीन की पत्नी के नाम यहां पर एक मॉडल शाप का ठेका भी है। मिलावटी शराब नवीन की सरकारी मॉडल शॉप व त्रिवेदीगंज की दो अन्य शराब की दुकानों पर सप्लाई की जाती है। हालांकि पुलिस ने अब मॉडल शाप समेत तीनों शराब की दुकानों को सीज कर दिया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...