Wednesday, February 24, 2016

विधानसभा के बाहर मां ने छह बच्चों के साथ की आत्मदाह की कोशिश

 यूपी विधानसभा में जिस वक्त सदन की कार्यवाही चल रही थी, उसी वक्त विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश की गई। इंसाफ के लिए एक मां अपने छह बच्चों के साथ आत्मदाह करने वाली थी। अपने छह बच्चों और खुद पर उसने मिट़टी का तेल उड़ेल लिया। आग लगाने जा रही थी कि तभी पुलिसवालों ने उसे पकड़ लिया। विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश वाली इस घटना से हड़कम्प मच गया।

विधानसभा के बाहर आत्मदाह

विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश, नहीं मिला न्याय तो उठाया कदम

छह बच्चों सहित सरोज शर्मा नामक की यह महिला बस्तीसे लखनऊ आई और इंसाफ नहीं मिलने की दुहाई देते हुए उसने विधानसभा के बाहर खुद और अपने बच्चों के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह महिला और उसके बच्चों को तो जरुर बचा लिया, लेकिन विधानसभा के बाहर आत्मदाह की खबर ने पुलिस और प्रसासन में हड़कंप मचा दिया। महिला का कहना है कि दबंगों ने उसके घर और जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसका न्याय उसे नहीं मिल रहा है। जिले के अफसरों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसके बाद पीड़ित महिला ने विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस महिला और बच्चों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगा रही है महिला की जमीन पर दबंगों ने कैसे कब्जा किया। इस मामले में बस्ती के एसपी को भी संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस अफसरों ने महिला को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...