Wednesday, February 24, 2016

CM की एम्बुलेंस सेवा 108 जरूरतमंदों के किसी काम की नहीं


गाजियाबाद। जल्द से जल्द मरीज को ईलाज मुहैया करवाने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शुरू की गई एम्बुलेंस सेवा 108 का जरूरतमंदों के किसी काम की नहीं है। गाजियाबाद में एक बीमार मजदूर ईलाज के लिए तड़पता रहा, लेकिन कई बार फोन के बाद भी एम्बुलेंस 108 अगले दिन तक नहीं पहुंची और इसी बीच मजदूर ने दम तोड़ दिया। इससे लोगों में खासा रोष है।
घटना गाजियाबाद कोतवाली घंटाघर सब्जी मंडी के पास लेबर चौक की है। जहां एक मजदूर बीमारी की हालत में तड़प रहा था। लोगों ने उसे तड़पते हुए देखा तो मानवीयता के नाते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाई गई एम्बुलेंस सेवा 108 पर कॉल की। जहां से एम्बुलेंस के ड्राइवर का मोबाइल नंबर 8795842004 दिया गया। इस नंबर पर कॉल की गई तो ड्राइवर ने कहा कि वह अभी मेरठ में है, और एक से डेढ़ घंटे में एम्बुलेंस लेकर मरीज के पास पहुंच जाएगा।
इधर बेसुध मजदूर के लिए लोग एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई। इसी बीच मजदूर ने भी ईलाज के अभाव में तड़पते हुए दम तोड़ दिया। जब इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जांच की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...