ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बरेली आ रहे हैं। बरेली के रबड़ फैक्ट्री मैदान फतेहगंज पश्चिमी में वह स्वाभिमान रैली में किसानों से मन की बात करेंगे। बीजेपी देशभर में किसान रैली ऑर्गनाइज कर रही है। रैली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे। बीजेपी के यूपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और यूपी इंचार्ज ओम माथुर भी पहुंच रहे हैं।
सिक्युरिटी एजेंसी और पुलिस ने शुक्रवार को रैली स्थल का निरीक्षण कर पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मोदी के आने के मद्देनजर 28 फरवरी को सुबह से बरेली-दिल्ली नेशनल हाइवे पर भारी और बड़ी गाड़ियों पर बैन रहेगा। रामपुर-शाहाबाद और आंवला होते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया है
No comments:
Post a Comment