Tuesday, February 23, 2016

मेरठ : दारोगा की टांग तोड़ने वाला सपा नेता का बेटा भेजा गया जेल

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मेरठ। शहर के टीपी नगर थाने के दारोगा पर हमला बोलने व उनकी जमकर पिटाई करने वाले सपा नेता संगीता राहुल के पुत्र नितिन राहुल को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाने के दारोगा सर्वेश यादव की टांग तोड़ने के आरोपी सपा नेता के पुत्र नितिन राहुल और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया। नितिन पर धारा 307 के तहत कार्रवाई की गई है।
इस मामले में थाने में पुलिस को थप्पड़ जडने वाली सपा नेता संगीता राहुल को थाने से ही जमानत दे दी गई। पुलिस का तर्क है कि उस पर संगीन धारा नहीं बनती। सूत्रों की मानें तो मामले में सपा नेताओं ने पुलिस पर काफी दबाव बनाने का प्रयास किया तथा सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह व पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी इसरार सैफी एसएसपी से मिलने के लिये पुलिस आफिस भी पहुंचे किंतु एसएसपी द्वारा उन्हे दो टूक कहा कि गया की थाने में दरोगा को पीटने वालों को बख्शा नही जायेगा।
बता दें की सोमवार रात टीपी नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नवीन मंडी समिति के पास चौकी इंचार्ज सर्वेश यादव की सपा नेत्री संगीता राहुल के पुत्र नितिन राहुल व उसके साथी से कहा सुनी हो गई थी। जिस पर दारोगा सर्वेश यादव दोनों को लेकर थाने पहुंचे। सूचना पर सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष व पार्षद संगीता राहुल भी समर्थकों के साथ थाने पहुंचीं और पुलिस को हड़काने लगीं। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने एक पुलिसकर्मी को तमाचा जड़ दिया। अपने पक्ष में जुटे लोगों को देख नीतिन और उसके दोस्त ने सर्वेश पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान दारोगा सर्वेश की टांग टूट गई। उधर सपाइयों को हमलावर होता देख आला अफसर और आसपास के थाने से भी फोर्स पहुंच गई और लाठी भांजकर सपाइयों को थाने से खदेड़ा गया।
एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे व एसपी सिटी ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। जिनके निर्देश पर नितिन और उसके दोस्त विकास पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हंगामा कर रहीं संगीता को रात में हिरासत में ले लिया गया था किंतु उन्हे छोड दिया गया

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...