Saturday, February 27, 2016

फ़ैजाबाद : पेंशन दिलाने का झांसा दे कराया बैनामा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फ़ैजाबाद अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ा केशवपुर गांव निवासी विधवा रमपता पत्नी स्व. लल्लन ने बताया कि गांव के ही जगन्नाथ ने उसे पेंशन दिलाने का झांसा देकर अन्य लोगों की मदद से सादे स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवा लिया था।

वह पेंशन मिलने का इंतजार करती रही। इसी बीच जानकारी मिली कि उसकी पैतृक जमीन का बैनामा हो गया है। रमपता पूछताछ करने जगन्नाथ के घर गई तो उसने साथियों की मदद से उसे पीटा और धमकाकर भगा दिया।

शनिवार को अयोध्या कोतवाल आरएस कमल ने बताया कि रमपता की शिकायत पर गांव निवासी जगन्नाथ समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना कराई जा रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...