Sunday, February 28, 2016

वाराणसी : एमएलसी का बाहुबल देख बेदम हुई खाकी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वाराणसी. एमएलसी चुनाव के जंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सत्ता पक्ष से लेकर सभी राजनीतिक दल साम-दाम-दंड-भेद की राजनीति में जुटे हैं। बीडीसी पति के अपहरण के मामले में बाहुबली एमएलसी विनीत सिंह और उनके भाई त्रिभुवन नारायण सिंह समेत अन्य के खिलाफ शनिवार को अपहरण, हरिजन एक्ट समेत कई धाराओं में मीरजापुर पुलिस ने मुकदमा कायम किया है। बसपा के टिकट पर एमएलसी का चुनाव लड़ रहे त्रिभुवन के पक्ष में प्रचार को निकले एमएलसी विनीत को लालगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने थाने को घेर लिया। इस दौरान पुलिस से समर्थकों की झड़प भी हुई। पुलिस पर सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। मामला बढ़ते देख मीरजापुर पुलिस बैकफुट पर आ गई। बाहुबली एमएलसी विनीत सिंह के दम के आगे बेदम हुई मीरजापुर पुलिस टापती रह गई और विनीत समर्थकों के साथ थाने से निकल गया।
छह दिन पहले हुआ था अपहरण
जानकारी के अनुसार मीरजापुर से विधान परिषद सदस्य के लिए विनीत सिंह के भाई त्रिभुवन इस बार बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। बड़े भाई को अपनी कुर्सी देने के लिए विनीत जुटा है। इस बीच छह दिन पूर्व मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र की बीडीसी दुलरजिया देवी के पति राजेंद्र कोल का असलहे के दम पर उसके घर से अपहरण कर लिया गया था। दुलरजिया देवी का आरोप है कि एमएलसी विनीत और उनके भाई त्रिभुवन अपने समर्थकों के साथ घर पर आए थे और तीन मार्च को होने वाले मतदान में अपने पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाया और फिर पति को बंदूक की नोंक पर उठा ले गए। धमकी दी कि पक्ष में वोट नहीं दिया तो पति की लाश मिलेगी। भयभीत दुलराजी देवी की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। थाने की पुलिस का हाल देख बीडीसी दुलरजिया शनिवार को एसपी के दफ्तर पहुंचीं और हकीकत बताई। एसपी के आदेश पर सक्रिय हुई पुलिस ने थाने में एमएलसी विनीत सिंह, त्रिभुवन समेत अन्य के खिलाफ अपहरण, दलित उत्पीडऩ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया। इस बीच सूचना मिली की एमएलसी लालगंज इलाके में मौजूद हैं। फोर्स पहुंची और विनीत को लेकर थाने आई। एमएलसी को गिरफ्तार करने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते थाना परिसर से लेकर बाहर तक समर्थकों से पट गया। समर्थकों के तेवर देख पुलिस को एमएलसी को छोडऩा पड़ा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...