ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी। प्रेमी ने प्रेमिका से प्यार भरी बातें करते-करते उसके ही दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांध दिए और जब उसकी प्रेमिका ने हाथ-पैर बांधने की वजह पूछी तो उसने प्यार से जबाब दिया कि ”मैंने आज एक फिल्म देखी है उस फिल्म में हाथ-पैर बाँध कर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मोहब्बत की थी, उसी तरह आज मैं भी तुमसे प्यार करूंगा। उसने वैसा ही किया भी लेकिन सेक्स करने के बाद उसने चाकू से प्रेमिका की गर्दन रेत डाली और भाग निकला।
मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है। प्रेमी का नाम ताहिर है और प्रेमिका का नाम राजकुमारी (काल्पनिक नाम)। पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। ताहिर ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया है कि उसे पैसे की जरूरत थी और उसकी प्रेमिका राजकुमारी के पास काफी पैसे व गहने थे। वह राजकुमारी को मार कर उसके पैसे व गहने लेकर भागना चाहता था। इसलिए उसने उसकी हत्या की थी।
बाराबंकी जिले के थाना कोठी अंतर्गत गांव असौरी में हुई इस वारदात से सब हैरत में हैं। 1 मार्च की रात राजकुमारी की बड़ी ही बेरहमी से उसके ही प्रेमी ताहिर ने उसके ही घर में हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोठी पुलिस फ़ोर्स और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल से कुछ दूर पर ही एक मोबाइल फोन व यूपी 32 -डीएल 7073 बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पड़ी मिली थी। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया। जिले के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया।
थाना सतरिख अंतर्गत क़स्बा सतरिख निवासी आरोपी ताहिर ने जुर्म कबूल कर बताया है कि राजकुमारी से उसका शादी के 5 वर्ष पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 वर्षों तक दोनों के बीच अफेयर रहा, लेकिन दोनों की अलग-अलग शादी हो जाने के कारण बाद में दूरियां बन गई।
प्रेमिका की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार आरोपी ताहिर ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत थी जिसके चलते उसने उसकी हत्या की खौफनाक साजिश रच दी। पैसों की खातिर ही उसने फिर प्रेमिका के साथ नजदीकियां बढ़ाई और मोबाइल पर बातचीत कर दोबारा उसके करीब आ गया। एक मार्च की रात वह उसके ससुराल जा पहुंचा और घटना को अंजाम दे डाला।
हत्या के दौरान मृतका की तीन छोटी बच्चियों ने यह सब होते हुए देखा था। बच्चियों ने उसे पकड़ने की भी कोशिश की थी पर वह भाग निकला। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है
No comments:
Post a Comment