Saturday, March 5, 2016

चंदौली : 20 किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान बीस किलो अफीम के साथ ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों रुपये बताई जा रही है। जीआरपी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ तस्करी कर बिहार से नई दिल्ली ले जाया जा रहा था।
जीआरपी के मुताबिक, दोनों बदमाश ट्रेनों में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने इनके पास से अफीम के साथ-साथ चोरी के गहने और नकदी भी बरामद की है। ये पटना से नई दिल्ली और गया से नई दिल्ली के बीच ट्रेनों में चोरी किया करते थे। बीच-बीच में ड्रग्स की तस्करी भी किया करते थे।जीआरपी ने इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इनके सरगना की तलाश में जुट गई है। जीआरपी ने बताया कि पकड़ी गई खेप नई दिल्ली में किसी राजकुमार नामक व्यक्ति को पहुंचानी थी।cah

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...