Saturday, March 5, 2016

कन्हैया की जीभ काटने पर 5 लाख, गोली मारने पर 11 इनाम

जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी के आरोप में जमानत पर बाहर आए जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सिर पर एक संगठन से 11 लाख रुपये का इनाम रखा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बदायूं में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप वाष्र्णेय ने एलान किया है कि जो शख्स कन्हैया कुमार की जुबान काटकर लाएगा उसे पांच लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस बीच कुलदीप वाष्र्णेय के इस बयान पर काफी विवाद खड़ा हो गया है। कई नेेताओं ने कुलदीप के बयान की कड़ी आलोचना की है। इसके बाद कुलदीप को पार्टी से निकाल दिया गया है।
img_20160305_103544_145715839962_650x425_030516114434
दरअसल कुलदीप कन्हैया कुमार की तरफ से भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी से नाराज है। ‘कुलदीप ने कहा कन्हैया ने हमारे प्रधानमंत्री, पार्टी के खिलाफ अपशब्द कहे हैं। उसने बाकी लोगों को नारे लगाने के लिए उकसाया है इसलिए मैं कन्हैया की जीब काटकर लाने वाले शख्स को पांच लाख रुपए का इनाम दूंगा।’
दिल्ली में पूर्वांचल सेना नाम के संगठन की ओर से लगाए गए पोस्टर में कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया है। हालांकि, प्रेस क्लब के नजदीक लगाए गए गए पोस्टर की सूचना पाकर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और सारे पोस्टर फाड़ दिए। इन फटे हुए पोस्टर के साथ पुलिस अधिकारी पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष का पता लगा रही है। पुलिस एसीपी ने सेना अध्यक्ष को पूछताछ के लिए संसद मार्ग थाना बुलाया है।img_20160305_103544_145715839962_650x425_030516114434

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...